breaking-news:-रेल-मंत्री-अश्विनी-वैष्णव-ने-बीकानेर-पुणे-एक्सप्रेस-ट्रेन-को-दिखाई-हरी-झंडी
मुख्य बातें बृजमोहन सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने मंगलवार को हरिद्धार में पहुंचकर किसान नेता नरेश टिकैत को मेडल सौंप दिया है. इन पहलवानों ने अपने-अपने मेडल को गंगा में बहाने का ऐलान किया था. हालांकि, इन पहलवानों ने किसान नेता के द्वारा समझाने के बाद मेडलों को गंगा में बहाया नहीं, लेकिन सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के इंफाल में मुख्यमंत्री आवास पर सर्वदलीय बैठक की. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभातखबर डॉट कॉम के साथ. लाइव अपडेट Tue, May 30, 2023, 10: 15 PM IST रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीकानेर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा, जिस तेजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नई पटरियां बिछाने का काम कर रहे हैं मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि आने वाले महीनों में रेलवे के क्षेत्र में बहुत सारी नई क्षमताएं पैदा होंगी. आज से 10 साल पहले एक दिन में नई पटरियां मात्र 4 किमी तक लगती थी और आज एक दिन में 14 किमी तक लगती है. Tue, May 30, 2023, 9: 41 PM IST अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंच गये हैं. वह अमेरिका के 10 दिन के दौरे पर हैं. Tue, May 30, 2023, 7: 47 PM IST पहलवानों ने नरेश टिकैत को सौंपे मेडल, सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम बृजमोहन सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने मंगलवार को हरिद्धार में पहुंचकर किसान नेता नरेश टिकैत को मेडल सौंप दिया है. इन पहलवानों ने अपने-अपने मेडल को गंगा में बहाने का ऐलान किया था. हालांकि, इन पहलवानों ने किसान नेता के द्वारा समझाने के बाद मेडलों को गंगा में बहाया नहीं, लेकिन सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है. Tue, May 30, 2023, 5: 36 PM IST अमित शाह ने इंफाल में सीएम हाउस पर सर्वदलीय बैठक की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के इंफाल में मुख्यमंत्री आवास पर सर्वदलीय बैठक की. Tue, May 30, 2023, 4: 06 PM IST सचिन तेंदुलकर को स्वच्छ मुख अभियान के लिए स्माइल एंबेसडर किया गया नियुक्त दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को स्वच्छ मुख अभियान के लिए महाराष्ट्र का स्माइल एंबेसडर नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की. Tue, May 30, 2023, 4: 05 PM IST कनार्टक के अतिरिक्त महानिदेशक बी दयानंद बेंगलुरु के नए पुलिस आयुक्त बने कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सी एच प्रताप रेड्डी का तबादला कर दिया और उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) बी दयानंद को नियुक्त किया. रेड्डी को आंतरिक सुरक्षा प्रभाग के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, सरकार ने अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के यातायात विशेष आयुक्त डॉ एम ए सलीम को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया. सीआईडी ​​का नेतृत्व करने वाले एडीजीपी के वी शरत चंद्र को एडीजीपी (इंटेलिजेंस) नियुक्त किया गया है. Tue, May 30, 2023, 2: 56 PM IST संजय राउत ने कहा, देवेंद्र फडणवीस ने हवलदार को सिपाही और हवलदार को कमिश्नर बना दिया शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि देवेंद्र फडणवीस कितने संतुष्ट हैं] ये वो बताएंगे. एक हवलदार को सिपाही बना दिया और एक कमीश्नर को हवलदार बना दिया. जो आदमी खुद असंतुष्ट है, वो दूसरे के संतुष्टि के बारे में क्या बोल सकता है. उनके चेहरे पर जो दिखता है, वो उनके मन में नहीं है, वो दुखी हैं. Tue, May 30, 2023, 1: 25 PM IST शाहबाद हत्याकांड, साक्षी के परिजनों को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख का मुआवजा और कानूनी मदद  शाहबाद हत्याकांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. आरोपी(साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे. #WATCH ये बहà¥à¤¤ दरà¥à¤¦à¤¨à¤¾à¤• हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाठवो कम है। आरोपी(साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिठदिलà¥à¤²à¥€ सरकार कोरà¥à¤Ÿ में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। मृतका के परिजनों को 10 लाख रà¥à¤ªà¤ का मà¥à¤†à¤µà¤œà¤¾ देंगे: शाहबाद हतà¥à¤¯à¤¾à¤•ांड पर दिलà¥à¤²à¥€ के मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/68Hxu57Asj — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023 Tue, May 30, 2023, 1: 04 PM IST मणिपुर में अमित शाह ने हम मिलकर ‘राज्य में शांति और खुशहाली’ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं मणिपुर में अमित शाह ने हम मिलकर ‘राज्य में शांति और खुशहाली’ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. Tue, May 30, 2023, 12: 19 PM IST कर्नाटक  बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे के पास प्रशिक्षण विमान की आपात लैंडिंग  कर्नाटक: कथित तौर पर रेडबर्ड एविएशन से संबंधित एक 2 सीटों वाले प्रशिक्षण विमान ने बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे के पास आपातकालीन लैंडिंग की. उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते लैंडिंग कराई गई. दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए वायु सेना के अस्पताल ले जाया गया है. Tue, May 30, 2023, 12: 06 PM IST मुद्रास्फीति का दबाव कम होने के बीच 2023-24 में भारत की वृद्धि गति बनी रहने की संभावना: आरबीआई रिपोर्ट मुद्रास्फीति का दबाव कम होने के बीच 2023-24 में भारत की वृद्धि गति बनी रहने की संभावना: आरबीआई रिपोर्ट Tue, May 30, 2023, 11: 53 AM IST साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा Tue, May 30, 2023, 11: 06 AM IST दिल्ली हाई कोर्ट ने  मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की शराब घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दायर केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है. Tue, May 30, 2023, 8: 04 AM IST महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र सांसद सुरेश उर्फ ​​बालू धानोरकर का दिल्ली के मेदांता में निधन  महाराष्ट्र से एकमात्र कांग्रेसी सांसद सुरेश उर्फ ​​बालू धानोरकर का आज इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 48 साल के थे. उनका पिछले तीन दिनों से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. इससे पहले किडनी की बीमारी के लिए उनका नागपुर में इलाज चल रहा था. लेकिन दो दिन पहले उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर कर दिया गया. वह पिछले दो दिनों से वेंटीलेटर पर थे. Tue, May 30, 2023, 7: 37 AM IST अमृतसर से कटरा जा रही एक बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत  अमृतसर से कटरा जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई. जम्मू डीसी के अनुसार, हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां हैं. एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शवों को भी अस्पताल ले जाया गया है. यहां यह देखने के लिए क्रेन लाई जा रही है कि कहीं कोई बस के नीचे तो नहीं फंसा है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस अमृतसर से आ रही थी और उसमें बिहार के लोग सवार थे. वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहाँ पहुँच गए Tue, May 30, 2023, 7: 02 AM IST मणिपुर हिंसा पर खड़गे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा कांग्रेस, महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा के 25 दिन बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बहुप्रतीक्षित इंफाल यात्रा की पूर्व संध्या पर चीज़ें बद से बदतर हो गई हैं nationalbreakingManipur violencePublished Date Tue, May 30, 2023, 10: 42 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

बृजमोहन सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने मंगलवार को हरिद्धार में पहुंचकर किसान नेता नरेश टिकैत को मेडल सौंप दिया है. इन पहलवानों ने अपने-अपने मेडल को गंगा में बहाने का ऐलान किया था. हालांकि, इन पहलवानों ने किसान नेता के द्वारा समझाने के बाद मेडलों को गंगा में बहाया नहीं, लेकिन सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के इंफाल में मुख्यमंत्री आवास पर सर्वदलीय बैठक की. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभातखबर डॉट कॉम के साथ.

लाइव अपडेट

Tue, May 30, 2023, 10: 15 PM IST

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीकानेर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा, जिस तेजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नई पटरियां बिछाने का काम कर रहे हैं मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि आने वाले महीनों में रेलवे के क्षेत्र में बहुत सारी नई क्षमताएं पैदा होंगी. आज से 10 साल पहले एक दिन में नई पटरियां मात्र 4 किमी तक लगती थी और आज एक दिन में 14 किमी तक लगती है.

Tue, May 30, 2023, 9: 41 PM IST

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंच गये हैं. वह अमेरिका के 10 दिन के दौरे पर हैं.

Tue, May 30, 2023, 7: 47 PM IST

पहलवानों ने नरेश टिकैत को सौंपे मेडल, सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम

बृजमोहन सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने मंगलवार को हरिद्धार में पहुंचकर किसान नेता नरेश टिकैत को मेडल सौंप दिया है. इन पहलवानों ने अपने-अपने मेडल को गंगा में बहाने का ऐलान किया था. हालांकि, इन पहलवानों ने किसान नेता के द्वारा समझाने के बाद मेडलों को गंगा में बहाया नहीं, लेकिन सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है.

Tue, May 30, 2023, 5: 36 PM IST

अमित शाह ने इंफाल में सीएम हाउस पर सर्वदलीय बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के इंफाल में मुख्यमंत्री आवास पर सर्वदलीय बैठक की.

Tue, May 30, 2023, 4: 06 PM IST

सचिन तेंदुलकर को स्वच्छ मुख अभियान के लिए स्माइल एंबेसडर किया गया नियुक्त

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को स्वच्छ मुख अभियान के लिए महाराष्ट्र का स्माइल एंबेसडर नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की.

Tue, May 30, 2023, 4: 05 PM IST

कनार्टक के अतिरिक्त महानिदेशक बी दयानंद बेंगलुरु के नए पुलिस आयुक्त बने

कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सी एच प्रताप रेड्डी का तबादला कर दिया और उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) बी दयानंद को नियुक्त किया. रेड्डी को आंतरिक सुरक्षा प्रभाग के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, सरकार ने अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के यातायात विशेष आयुक्त डॉ एम ए सलीम को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया. सीआईडी ​​का नेतृत्व करने वाले एडीजीपी के वी शरत चंद्र को एडीजीपी (इंटेलिजेंस) नियुक्त किया गया है.

Tue, May 30, 2023, 2: 56 PM IST

संजय राउत ने कहा, देवेंद्र फडणवीस ने हवलदार को सिपाही और हवलदार को कमिश्नर बना दिया

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि देवेंद्र फडणवीस कितने संतुष्ट हैं] ये वो बताएंगे. एक हवलदार को सिपाही बना दिया और एक कमीश्नर को हवलदार बना दिया. जो आदमी खुद असंतुष्ट है, वो दूसरे के संतुष्टि के बारे में क्या बोल सकता है. उनके चेहरे पर जो दिखता है, वो उनके मन में नहीं है, वो दुखी हैं.

Tue, May 30, 2023, 1: 25 PM IST

शाहबाद हत्याकांड, साक्षी के परिजनों को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख का मुआवजा और कानूनी मदद 

शाहबाद हत्याकांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. आरोपी(साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे.

#WATCH ये बहà¥à¤¤ दरà¥à¤¦à¤¨à¤¾à¤• हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाठवो कम है। आरोपी(साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिठदिलà¥à¤²à¥€ सरकार कोरà¥à¤Ÿ में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। मृतका के परिजनों को 10 लाख रà¥à¤ªà¤ का मà¥à¤†à¤µà¤œà¤¾ देंगे: शाहबाद हतà¥à¤¯à¤¾à¤•ांड पर दिलà¥à¤²à¥€ के मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/68Hxu57Asj

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023

Tue, May 30, 2023, 1: 04 PM IST

मणिपुर में अमित शाह ने हम मिलकर ‘राज्य में शांति और खुशहाली’ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

मणिपुर में अमित शाह ने हम मिलकर ‘राज्य में शांति और खुशहाली’ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Tue, May 30, 2023, 12: 19 PM IST

कर्नाटक  बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे के पास प्रशिक्षण विमान की आपात लैंडिंग 

कर्नाटक: कथित तौर पर रेडबर्ड एविएशन से संबंधित एक 2 सीटों वाले प्रशिक्षण विमान ने बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे के पास आपातकालीन लैंडिंग की. उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते लैंडिंग कराई गई. दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए वायु सेना के अस्पताल ले जाया गया है.

Tue, May 30, 2023, 12: 06 PM IST

मुद्रास्फीति का दबाव कम होने के बीच 2023-24 में भारत की वृद्धि गति बनी रहने की संभावना: आरबीआई रिपोर्ट

मुद्रास्फीति का दबाव कम होने के बीच 2023-24 में भारत की वृद्धि गति बनी रहने की संभावना: आरबीआई रिपोर्ट

Tue, May 30, 2023, 11: 53 AM IST

साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Tue, May 30, 2023, 11: 06 AM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने  मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की

शराब घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दायर केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Tue, May 30, 2023, 8: 04 AM IST

महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र सांसद सुरेश उर्फ ​​बालू धानोरकर का दिल्ली के मेदांता में निधन 

महाराष्ट्र से एकमात्र कांग्रेसी सांसद सुरेश उर्फ ​​बालू धानोरकर का आज इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 48 साल के थे. उनका पिछले तीन दिनों से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. इससे पहले किडनी की बीमारी के लिए उनका नागपुर में इलाज चल रहा था. लेकिन दो दिन पहले उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर कर दिया गया. वह पिछले दो दिनों से वेंटीलेटर पर थे.

Tue, May 30, 2023, 7: 37 AM IST

अमृतसर से कटरा जा रही एक बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत 

अमृतसर से कटरा जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई. जम्मू डीसी के अनुसार, हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां हैं. एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शवों को भी अस्पताल ले जाया गया है. यहां यह देखने के लिए क्रेन लाई जा रही है कि कहीं कोई बस के नीचे तो नहीं फंसा है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस अमृतसर से आ रही थी और उसमें बिहार के लोग सवार थे. वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहाँ पहुँच गए

Tue, May 30, 2023, 7: 02 AM IST

मणिपुर हिंसा पर खड़गे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा

कांग्रेस, महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा के 25 दिन बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बहुप्रतीक्षित इंफाल यात्रा की पूर्व संध्या पर चीज़ें बद से बदतर हो गई हैं

nationalbreakingManipur violencePublished Date

Tue, May 30, 2023, 10: 42 PM IST