मुख्य बातें
तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. यह जानकारी यूएसजीएस ने दी है. लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर, रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर ‘भारत रत्न लता जी को श्रद्धांजलि, मेरी आवाज ही पहचान है’ संदेश के साथ 6 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई. अदाणी ग्रुप्स-हिंडनबर्ग रिसर्च मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
लाइव अपडेट
Mon, Feb 6, 2023, 9: 46 PM IST
राजस्थान में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, प्रदर्शनकारियों ने चार वाहन फूंके
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक डंपर और कार की भिड़ंत में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद युवकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान पत्थराव किया और चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. भीलवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि बीती रात नाथूण गांव के पास एक डंपर और कार की भिड़ंत में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी और दो अन्य युवक घायल हो गये थे.
Rajasthan | Three youths have died due to a collision between a car and a truck on National Highway 148 passing through Bhilwara’s Jahajpur near Dhaud Nathun village. Two others were injured in the accident (05.02) pic.twitter.com/dmqFtgkSIu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 6, 2023
Mon, Feb 6, 2023, 9: 20 PM IST
डेल में जाएगी 6,650 लोगों की नौकरी, 5% वर्कफोर्स कटौती की तैयारी
रॉयटर्स के हवाले से खबर है, डेल टेक्नोलॉजीज इंक लगभग 6,650 नौकरियों या अपने वैश्विक कार्यबल के 5% की कटौती करेगा, क्योंकि यह पर्सनल कंप्यूटर बाजार में मंदी से जूझ रहा है.
Mon, Feb 6, 2023, 8: 04 PM IST
असम पुलिस ने अब तक बाल विवाह मामले में 2442 लोगों को किया गिरफ्तार
असम पुलिस ने अब तक राज्य भर में बाल विवाह के संबंध में 2,442 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4,036 मामले दर्ज किए हैं.
Mon, Feb 6, 2023, 7: 30 PM IST
त्रिपुरा में गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया
त्रिपुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और CM माणिक साहा ने अगरतला के बनमालीपुर में ‘आश्रम चौमुहानी’ से ‘चौमुहानी मोड’ तक रोड शो किया.
Mon, Feb 6, 2023, 5: 47 PM IST
पिछले एक साल में 63 यात्रियों को रखा गया नो फ्लाई लिस्ट में
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया, पिछले एक साल में 63 यात्रियों को नो फ्लाई लिस्ट में रखा गया है. अधिकांश यात्री या तो मास्क नहीं पहने हुए थे या चालक दल के सदस्यों के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे.
63 passengers have been placed on the “No Fly List” in the last one year. Majority of passengers were either not wearing mask or not cooperating with crew members: Ministry of Civil Aviation pic.twitter.com/DE2on7BLBw
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Mon, Feb 6, 2023, 5: 44 PM IST
अर्जेंटीना के YPF के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने पीएम मोदी को लियोनेल मेस्सी की जर्सी भेंट की
अर्जेंटीना के YPF के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लियोनेल मेस्सी की फुटबॉल जर्सी भेंट की.
Mon, Feb 6, 2023, 4: 44 PM IST
पीएम मोदी ने हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का किया उद्घाटन
कर्नाटक दौरे में पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया. जबकि तुमकुरु में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का अनावरण किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम बसवराज बोम्मई मौजूद रहे.
Mon, Feb 6, 2023, 4: 05 PM IST
तुर्की में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हुई
दक्षिणपूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में आज आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. जबकि सैंकड़ों की संख्या में लोग अभी भी फंसे हुए हैं.
Mon, Feb 6, 2023, 3: 54 PM IST
भारत के मोंटी देसाई बने नेपाल पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच
भारत के मोंटी देसाई को नेपाल की पुरुषों की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया. नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) की घोषणा की.
Mon, Feb 6, 2023, 3: 51 PM IST
अदाणी मामले को लेकर युथ कांग्रेस का जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन
भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने आज जंतर-मंतर पर अडानी के शेयरों के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया.
Mon, Feb 6, 2023, 3: 29 PM IST
कांग्रेस ने नागालैंड चुनाव को लेकर दो सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए इम्पुर (एसटी) और तेहोक (एसटी) विधानसभा क्षेत्रों से बेंदांगकोकबा और शबोह कोन्याक को उम्मीदवार बनाया.
Mon, Feb 6, 2023, 3: 27 PM IST
अदाणी मामले में राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- लाखो-करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ
अदाणी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा, केंद्र सरकार संसद में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होने देना चाहती है. उन्होंने कहा, अदाणी के पीछे कौन शक्ति काम कर रही है, देश की जनता को जानना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा, लाखो-कराड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है.
Mon, Feb 6, 2023, 2: 37 PM IST
लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित
अदाणी मामले पर सदन में चर्चा के लिए विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही आज पर नहीं चल सकी. सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Mon, Feb 6, 2023, 1: 22 PM IST
महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि आज ही सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी, जिससे “अदालती निगरानी में” महापौर पद के लिए चुनाव हो सके.
Mon, Feb 6, 2023, 12: 27 PM IST
इंडिया एनर्जी वीक-2023 भारत का बड़ा कार्यक्रम : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक-2023 भारत की जी20 की अध्यक्षता में पहला बड़ा कार्यक्रम है. भारत ऊर्जा बदलाव में दुनिया की सबसे मजबूत आवाजों में से एक है.
Mon, Feb 6, 2023, 11: 46 AM IST
अडाणी मामले पर कांग्रेस का देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन शुरू
अडाणी बनाम हिंदुस्बर्ग मामले को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध शुरू कर दिया है. उसने जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) या सर्वोच्च न्यायालय के नेतृत्व में मामले की जांच की मांग की है.
Mon, Feb 6, 2023, 11: 44 AM IST
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को अडाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा कराने और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करते हुए नारेबाजी की जिस वजह से सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब पांच मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई.
Mon, Feb 6, 2023, 11: 41 AM IST
एनएसयूआई का दिल्ली में प्रदर्शन
कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने दिल्ली में अडाणी मामले पर विरोध प्रदर्शन किया और जेपीसी जांच की मांग की.
Mon, Feb 6, 2023, 11: 37 AM IST
राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
अडाणी मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की जांच के लिए विपक्षी सांसदों की मांग के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Mon, Feb 6, 2023, 11: 05 AM IST
सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों को शपथ दिलाई
दिल्ली : मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई.
Mon, Feb 6, 2023, 11: 02 AM IST
अडाणी मामले की संसद में चर्चा नहीं कराना चाहती सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम अडाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराना चाहते हैं, लेकिन सरकार भी अडाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है. सरकार सब कुछ छिपाना चाहती है और अब उनका पर्दाफाश हो रहा है.
Mon, Feb 6, 2023, 11: 00 AM IST
अडाणी मामले पर सामने क्यों नहीं आ रहे पीएम मोदी : महुआ माजी
झामुमो सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि अडाणी मामले पर पीएम मोदी सामने क्यों नहीं आना चाहते और इसका सामना करना चाहते हैं? हर चीज का धीरे-धीरे निजीकरण किया जा रहा है, उन्हें ढाल बनाया जा रहा है. आप देख सकते हैं कि देश किस ओर जा रहा है. पूरा विपक्ष एकजुट है, हम विरोध कर रहे हैं. हमें जवाब चाहिए, अडाणी को क्यों ढाल दिया जा रहा है?
Mon, Feb 6, 2023, 10: 56 AM IST
अडाणी मामले पर पर्दा डालना चाह रही है सरकार : मनोज झा
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि लोग चिंतित हैं लेकिन सरकार अडानी मुद्दे पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. अडाणी दावा कर रहे हैं कि यह देश पर हमला है, लेकिन कैसे? हम इसकी जेपीसी जांच चाहते हैं.
Mon, Feb 6, 2023, 10: 38 AM IST
अडाणी मामले की जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच को लेकर कांग्रेस का संसद परिसर में प्रदर्शन
एलआईसी और एसबीआई द्वारा मूल्यांकन खोने वाली कंपनियों में वित्तीय धोखाधड़ी और निवेश पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस सदन के कारोबार को निलंबित करने के लिए नोटिस देती है. संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में अडानी समूह के मामले की जांच की मांग को लेकर विपक्षी सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.
Mon, Feb 6, 2023, 10: 18 AM IST
विपक्षी दलों ने फैसला किया, अडाणी घोटाले के अलावा कोई काम नहीं होगा – सूत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी दलों ने फैसला किया है कि वे संसद के दोनों सदनों में स्थगन प्रस्ताव मांगेंगे, अडाणी घोटाले के अलावा कोई काम नहीं होगा.
#UPDATE | Opposition parties have decided that they will ask for adjournment motion in both Houses of Parliament, no business other than Adani scam: Sources
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Mon, Feb 6, 2023, 9: 49 AM IST
TRS (BRS) के सांसद ने भी अदाणी ग्रुप्स-हिंडनबर्ग रिसर्च मामले पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया
टीआरएस (बीआरएस) के सांसद के केशव राव ने अदाणी ग्रुप्स-हिंडनबर्ग रिसर्च मामले पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.
TRS (BRS) MP K Keshava Rao gives suspension of Business Notice in Rajya Sabha under rule 267 to discuss Adani Groups-Hindenburg Research matter.
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Mon, Feb 6, 2023, 9: 48 AM IST
अदाणी ग्रुप्स मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
अदाणी ग्रुप्स-हिंडनबर्ग रिसर्च मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. वह इस मामले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की भी मांग करते हैं, साथ ही सदन से अनुरोध करते हैं कि पीएम को सार्वजनिक धन के वास्तविक नुकसान का खुलासा करने का निर्देश दिया जाए
Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion notice in LS, to discuss the Adani Groups-Hindenburg Research issue. He also demands constituting a Joint Parliamentary to investigate the matter, also requests the House to direct PM to disclose the actual loss of public money
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Mon, Feb 6, 2023, 9: 45 AM IST
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में व्यावसायिक नोटिस का निलंबन दिया
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत “एलआईसी, एसबीआई द्वारा निवेश में धोखाधड़ी के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए व्यावसायिक नोटिस का निलंबन दिया. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और वित्तीय संस्थान बाजार मूल्य खो रहे हैं, करोड़ों भारतीयों की मेहनत की बचत को खतरे में डाल रहे हैं.”
Congress MP Pramod Tiwari gives suspension of Business Notice in Rajya Sabha under rule 267, to discuss “the issue of frauds in investment by LIC, SBI. Public Sector Banks & ther Financial Institutions losing market value, endangering the hard-earned savings of crores of Indians”
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Mon, Feb 6, 2023, 9: 41 AM IST
चीन सीमा पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha, to discuss the border situation with China.
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Mon, Feb 6, 2023, 7: 24 AM IST
लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर बनाई मूर्ति
लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर, रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर ‘भारत रत्न लता जी को श्रद्धांजलि, मेरी आवाज ही पहचान है’ संदेश के साथ 6 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई.
On the occasion of the first death anniversary of Lata Mangeshkar, sand artist Sudarsan Pattnaik created a 6ft high sand sculpture with the message ‘Tribute to Bharat Ratna Lata Ji, Meri Awaaaz Hi Pehechan Hai’, at Puri beach in Odisha (05.02) pic.twitter.com/IeqtWTbvPh
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Mon, Feb 6, 2023, 7: 22 AM IST
तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया
सोमवार अहले सुबह तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. यह जानकारी यूएसजीएस ने दी है. वहीं, यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने कहा कि दक्षिणपूर्वी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. तुर्की के अधिकारियों ने अभी तक किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं दी है, लेकिन सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किए गए वीडियो क्षेत्र के कई शहरों में नष्ट इमारतों को दिखाते हैं.
An earthquake of magnitude 7.8 occurred 23 km East of Nurdagi, Turkey: USGS Earthquakes
— ANI (@ANI) February 6, 2023 Breaking Newsbig breakingPublished Date
Mon, Feb 6, 2023, 10: 35 PM IST
Comments