मुख्य बातें
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
Fri, Dec 1, 2023, 8: 45 PM IST
मिजोरम के नतीजे की बदली तारीख
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले थे, लेकिन अब 3 दिसंबर को चार राज्यों के ही नतीजे आएंगे. टीवी न्यूज आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिजोरम के नतीजे की तारीख बदल गई है. अब 4 दिसंबर को मिजोरम के वोटों की गिनती होगी.
Fri, Dec 1, 2023, 4: 17 PM IST
भारत में COP33 की मेजबानी करने का पीएम मोदी ने रखा प्रस्ताव
दुबई में COP28 उच्च-स्तरीय खंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2028 में भारत में COP33 की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है.
Fri, Dec 1, 2023, 1: 44 PM IST
दुबई में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी
दुबई में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पीएम मोदी पहुंच चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए पहुंचे वैश्विक नेताओं ने फैमली फोटो शूट करवाया.
Fri, Dec 1, 2023, 1: 39 PM IST
विधेयकों को मंजूरी को लेकर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
विधेयकों को मंजूरी को लेकर विवाद की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि को मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के साथ बैठक करने और गतिरोध दूर करने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा कि हम इस तथ्य से अवगत हैं कि हम उच्च संवैधानिक पदाधिकारियों से जुड़े मामले से निपट रहे हैं. राज्यपाल द्वारा एक बार लौटाए जाने के बाद विधानसभा द्वारा दोबारा पारित किए गए विधेयकों को राज्यपाल राष्ट्रपति के पास नहीं भेज सकते हैं. कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की पुनर्विचार संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तारीख तय की है और राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से गतिरोध सुलझाने के लिए मुलाकात करने को कहा है.
Fri, Dec 1, 2023, 12: 45 PM IST
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा
परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कोई डिवीजन (श्रेणी), डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) नहीं देगा.
Fri, Dec 1, 2023, 12: 33 PM IST
हमारे पोत लगातार हिंद प्रशांत में मौजूद हैं, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि पिछले एक साल में, हमारे जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों ने उच्च स्तर की अभियानगत गतिशीलता बनाए रखी है. हमारी इकाइयाँ हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा और इनके विस्तार के लिए पूरे हिंद महासागर क्षेत्र तथा उससे आगे मिशन पर तैनात हैं. नौसेना युद्ध के लिए हर समय तैयार, विश्वसनीय, एकजुट शक्ति और भविष्य सुरक्षित रखने वाला बल बनी हुई है. नौसेना की अभियानगत तैनाती संतोषजनक है क्योंकि हमारे पोत लगातार हिंद प्रशांत में मौजूद हैं.
Fri, Dec 1, 2023, 12: 31 PM IST
बेंगलुरु के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
बेंगलुरु के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस जांच करेगी और मैंने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया है. सुरक्षा उपाय किए गए हैं और माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है. मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है.
On several schools in Bengaluru received bomb threats, Karnataka CM Siddaramaiah says, ‘Police will investigate, and I have directed them to do so. Security measures have been taken, and parents need not panic. I have instructed the police to inspect the schools and enhance… https://t.co/uutlo3CVgs pic.twitter.com/ZA3hSbgBAS
— ANI (@ANI) December 1, 2023
Fri, Dec 1, 2023, 12: 31 PM IST
ओडिशा के घाटगांव के पास एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
ओडिशा के घाटगांव के पास एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं. आशीष ठाकरे (कलेक्टर, क्योंझर) ने बताया कि यह हादसा नेशनल हाईवे पर घटागांव के पास हुआ, जिसमें 8 लोगों की मृत्यु हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है.
Fri, Dec 1, 2023, 11: 18 AM IST
इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम समाप्त
इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम समाप्त हो गया तथा मध्यस्थता कर रहे देश कतर ने इसे बढ़ाए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी, जिसके बाद हमले फिर से शुरू होने की आशंका है.
Fri, Dec 1, 2023, 10: 24 AM IST
COP28 प्रभावी जलवायु कार्रवाई में नई गति लाने का काम करेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के अखबार अल-इत्तिहाद को एक इंटरव्यू दिया है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि भारत आशावादी है कि संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित COP28 प्रभावी जलवायु कार्रवाई में नई गति लाने का काम करेगा. भारत और संयुक्त अरब अमीरात हरित और समृद्ध को आकार देने में भागीदार हैं. हम जलवायु कार्रवाई पर प्रभावित वैश्विक चर्चा के लिए संयुक्त प्रयासों में अडिग हैं.
Prime Minister Narendra Modi, in an interview with UAE newspaper Al-Ittihad, says, “India is optimistic that the UAE-hosted COP28 will inject fresh momentum into effective climate action. India and the UAE stand as partners in shaping a greener and more prosperous future, and we… pic.twitter.com/PH1BLy7dPS
— ANI (@ANI) December 1, 2023
Fri, Dec 1, 2023, 9: 50 AM IST
तेलंगाना में 70.60 प्रतिशत मतदान
तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार को 70.60 प्रतिशत मतदान हुआ और इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. सभी 119 विधानसभा सीट पर कल सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ था, जो वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे समाप्त हो गया जबकि अन्य क्षेत्रों में यह प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त हुई.
Fri, Dec 1, 2023, 9: 22 AM IST
युद्धविराम के सातवें दिन इजराइल ने और फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास और इजराइल के बीच अस्थायी युद्धविराम समझौते के तहत गुरुवार को गाजा पट्टी में हमास की कैद से आठ इजराइली बंधकों को रिहा किया. इजराइली सेना ने बताया कि युद्धविराम समझौते के तहत शुक्रवार तड़के इजराइल ने 30 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया.
Fri, Dec 1, 2023, 9: 20 AM IST
जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जिले के अरिहाल इलाके में न्यू कॉलोनी में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान प्रारंभ किया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मारा गया आतंकवादी किस संगठन से जुड़ा था.
Fri, Dec 1, 2023, 9: 12 AM IST
आज से बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम
एक दिसंबर 2023 से और महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, हालांकि ये इजाफा 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में की गई है.
Fri, Dec 1, 2023, 7: 12 AM IST
केरल के पूर्व मंत्री पी सिराक जॉन का निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी सिराक जॉन का गुरुवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. जॉन राज्य की पांचवीं, छठी और सातवीं केरल विधानसभा के सदस्य रहे.
Fri, Dec 1, 2023, 7: 11 AM IST
चुनाव आयोग जब भी चाहे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को तैयार: एलजी सिन्हा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि निर्वाचन आयोग जब भी विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश देगा, उनका प्रशासन केंद्र शासित प्रदेश में इसे कराने के लिए तैयार है.
national newsBreaking NewsHindi NewsPublished Date
Fri, Dec 1, 2023, 8: 45 PM IST
Comments