breaking-news-:-महाराष्ट्र-में-अवैध-रूप-से-रह-रहे-13-बांग्लादेशी-नागरिक-गिरफ्तार
मुख्य बातें Breaking News: अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है, साथ ही नए सीईओ की ऐलान कर दिया गया है. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मतभेद के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज अहम बैठक होने वाली है. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ... लाइव अपडेट Fri, May 12, 2023, 8: 08 PM IST महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में पांच महिलाओं समेत 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. खंडेश्वर पुलिस थाने के प्रभारी ने कहा कि इन विदेशियों को मंगलवार रात न्यू पनवेल की खांडा कॉलोनी से हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक पिछले एक साल से बिना वीजा या पासपोर्ट के वहां रह रहे थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों पर बुधवार को विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. Fri, May 12, 2023, 6: 50 PM IST सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को यौन उत्पीड़न समितियों के गठन का निर्देश दिया सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध तरीके से पड़ताल करें कि सभी मंत्रालयों और विभागों में यौन उत्पीड़न समितियों का गठन किया गया है या नहीं. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि 2013 के यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम (पीओएसएच) को लागू करने में गंभीर खामियां हैं. न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि अनुचित तरीके से गठित यौन उत्पीड़न समिति कार्यस्थल पर जांच करने में एक बाधा होगी. Fri, May 12, 2023, 6: 16 PM IST डीजीसीए ने एयर इंडिया के पायलट का लाइसेंस किया निलंबित, कंपनी पर 30 लाख का जुर्माना डीजीसीए ने विमानन कंपनी एयर इंडिया की 27 फरवरी को दुबई-दिल्ली उड़ान के पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किया. डीजीसीए ने कहा कि एयर इंडिया के पायलटों ने कॉकपिट में अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया था. 27 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट एएल-915 (दिल्ली-दुबई) के के दौरान फ्लाइट के कमांडिंग पायलट ने यात्री के रूप में सफर कर रहे एयर इंडिया के कर्मचारी को क्रूज के दौरान कॉकपिट में प्रवेश की अनुमति दी, जो डीजीसीए का उल्लंघन था. सुरक्षा संवेदनशील मुद्दे का तुरंत और प्रभावी ढंग से समाधान नहीं करने के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. Fri, May 12, 2023, 5: 32 PM IST इस्लामाबाद HC ने इमरान खान को सुरक्षा मुहैया कराने का दिया आदेश इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पूरी सुरक्षा देने का आदेश दिया है. इसके साथ ही अदालत ने सुनवाई के लिए एक अलग से बेंच गठित की है. Fri, May 12, 2023, 5: 03 PM IST इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चल रही इमरान खान की सुनवाई टली इस्लामाबाद के हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर चार में इमरान खान की चल रही सुनवाई टल गई. उधर, पीटीआई ने अपने कार्यकर्ता से प्रदर्शन जारी रखने की अपील की है. Fri, May 12, 2023, 4: 05 PM IST पाकिस्तान की सरकार ने इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार से कैबिनेट ने देश में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की है. टीवी न्यूज के अनुसार, पीएम शहबाज शरीफ से कैबिनेट ने इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की है. शाम साढ़े चार बजे कैबिनेट की बैठक होगी. Fri, May 12, 2023, 3: 41 PM IST इस्लमाबाद HC से इमरान खान को 2 हफ्ते की बेल, दोबारा गिरफ्तारी के लिए पुलिस तैनात पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से दो सप्ताह के लिए जमानत दे दी गई है. हालांकि, भ्रष्टाचार के ही एक अन्य मामले में गिरफ्तार करने के लिए डीआईजी समेत पुलिस के जवान तैनात हैं. Fri, May 12, 2023, 3: 11 PM IST लाहौर पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद रवाना पंजाब सूबे में दर्ज कई मामलों के सिलसिले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पुलिस की एक टीम राजधानी इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गई है. अंग्रेजी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लाहौर पुलिस की टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक (अन्वेषण) कर रहे हैं. खबर के मुताबिक, इमरान खान के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच कर रही संयुक्त टीम ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष खान को गिरफ्तार करना चाहती है. Fri, May 12, 2023, 2: 18 PM IST  पीएम मोदी ने आवास योजना के 19 हजार लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी पीएम मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में आवास योजना के 19 हजार लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी, इस दौरान उन्होंने कहा- पीएम आवास योजना गरीबों के साथ ही महिला सशक्तिकरण को भी ताकत दे रही है. पिछले 9 सालों में करीब 4 करोड़ पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं, जिसमें से 70% घर महिला लाभार्थियों के नाम पर हैं. ये वह बहनें हैं जिनके नाम पर पहली बार कोई प्रॉपर्टी रजिस्टर हुई. पीà¤à¤® आवास योजना गरीबों के साथ ही महिला सशकà¥à¤¤à¤¿à¤•रण को भी ताकत दे रही है। पिछले 9 सालों में करीब 4 करोड़ पकà¥à¤•े घर गरीब परिवारों को मिल चà¥à¤•े हैं, जिसमें से 70% घर महिला लाभारà¥à¤¥à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ के नाम पर हैं। ये वह बहनें हैं जिनके नाम पर पहली बार कोई पà¥à¤°à¥‰à¤ªà¤°à¥à¤Ÿà¥€ रजिसà¥à¤Ÿà¤° हà¥à¤ˆ है: PM मोदी pic.twitter.com/iFnPwly7Pn — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023 Fri, May 12, 2023, 1: 44 PM IST इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान के समर्थकों का हंगामा, जज बेंच छोड़कर चले गए इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में जमकर हंगामा जिसके बाद जज बेंच छोड़कर चले गए और सुनवाई रुक गई. अब दोपहर 2.30 बजे दोबारा सुनवाई होगी. Fri, May 12, 2023, 1: 36 PM IST इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका के बीच फिर उग्र हुए इमरान समर्थक  इमरान खान की एक बार फिर से गिरफ्तारी हो सकती है, इस बीच इमरान समर्थक एक बार फिर उग्र हो गए हैं. इमरान समर्थकों ने पाक रेंजरों के साथ धक्का-मुक्की की Fri, May 12, 2023, 1: 26 PM IST पेशी के बाद इमरान खान की हो सकती है गिरफ्तारी, HC पहुंची पंजाब प्रांत की पुलिस  पाकिस्तान में 9 मई को हुए दंगे को लेकर एक बार फिर इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है. इस वक्त इमरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद हैं जहां उनकी जमात पर सुनवाई हो रही है. Fri, May 12, 2023, 1: 08 PM IST WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए SIT गठित भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित का गठन किया गया है ये जानकारी दिल्ली पुलिस ने विशेष अदालत को दी. Fri, May 12, 2023, 12: 29 PM IST कड़ी सुरक्षा के बीच पीटीआई प्रमुख इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे कड़ी सुरक्षा के बीच पीटीआई प्रमुख इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे, वह अल-कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत मांगने वाली इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष पेश होंगे. थोड़ी देर में जमानत पर होगी सुनवाई. Fri, May 12, 2023, 12: 08 PM IST गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में शामिल हुए  गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में शामिल हुए , पीएम मोदी ने कहा, गूगल से छात्रों को आंकड़ें मिल सकते हैं लेकिन निर्णय तो खुद ही लेना पड़ता है. एक गुरु ही छात्र को सीखा सकता है कि वे अपनी जानकारियों का सही उपयोग कैसे करें. तकनीक से जानकारी मिल सकती है लेकिन सही दृष्टिकोण शिक्षक ही दे सकता है. उन्होंने कहा, आज शिक्षकों के सामने संसाधनों की चुनौती दूर हो रही है लेकिन आज की पीढ़ी के छात्रों की जिज्ञासा शिक्षकों के लिए चुनौती बन गई है. ये छात्र आत्मविश्वास से भरे हैं, ये निडर हैं. उनकी जिज्ञासा शिक्षकों को चुनौती देती है. आज शिकà¥à¤·à¤•ों के सामने संसाधनों की चà¥à¤¨à¥Œà¤¤à¥€ दूर हो रही है लेकिन आज की पीढ़ी के छातà¥à¤°à¥‹à¤‚ की जिजà¥à¤žà¤¾à¤¸à¤¾ शिकà¥à¤·à¤•ों के लिठचà¥à¤¨à¥Œà¤¤à¥€ बन गई है। ये छातà¥à¤° आतà¥à¤®à¤µà¤¿à¤¶à¥à¤µà¤¾à¤¸ से भरे हैं, ये निडर हैं। उनकी जिजà¥à¤žà¤¾à¤¸à¤¾ शिकà¥à¤·à¤•ों को चà¥à¤¨à¥Œà¤¤à¥€ देती है: पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ नरेंदà¥à¤° मोदी, गांधीनगर pic.twitter.com/guI9ub86dd — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023 Fri, May 12, 2023, 11: 30 AM IST मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ाई गयी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ा दी है. Fri, May 12, 2023, 11: 00 AM IST हाईकोर्ट से इमरान खान को बड़ी राहत, तोशाखाना मामले में HC ने स्टे लगाया इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. आपको बताएं की तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट  ने स्टे लगाया. Fri, May 12, 2023, 10: 13 AM IST RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल का बयान, कहा- सचिन पायलट नई पार्टी बनाते हैं, तो हम देंगे साथ RLP संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान कांग्रेस में बागी हुए सचिन पायलट के समर्थन में आगे आए हैं. उन्होंने कहा की अगर सचिन पायलट नई पार्टी बनाते हैं, तो हम देंगे साथ. Fri, May 12, 2023, 9: 36 AM IST पाकिस्तान में गिरफ्तारी का दौर, इमरान खान की पार्टी PTI के 1,000 से अधिक नेता गिरफ्तार पाकिस्तान में सियासी घमाशान तेज हो गया है. इमरान खान की रिहाई के बाद मौजूदा पाक सरकार ने इमरान खान की पार्टी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अबतक पीटीआई के एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार किये जा चुके हैं. Fri, May 12, 2023, 8: 59 AM IST गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के सहयोगी के भाई खुद को गोली मारकर की खुदकुशी  गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के सहयोगी के भाई 25 वर्षीय बंटी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. परिवार के सदस्यों ने कल गोली चलने की आवाज सुनी और उसे खून से लथपथ पाया. उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. 25-year-old Bunty, brother of the gangster Tillu Tajpuria’s aide allegedly died by suicide. Family members heard a gunshot yesterday and found him lying in a pool of blood. He was declared brought dead at the hospital: Delhi Police — ANI (@ANI) May 12, 2023 Fri, May 12, 2023, 7: 19 AM IST अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई तीव्रता  अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है. कैलिफोर्निया के उत्तरी इलाके में भूकंप का झटका महसूस किया गया है. हालांकि अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. Fri, May 12, 2023, 7: 10 AM IST अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले कोर्ट ने सेबी को अडानी समूह पर शेयरों की कीमत में हेरफेर के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर जज जस्टिस अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में आम निवेशकों के हितो की रक्षा पर सुझाव मांगा था. Breaking News Live UpdatesPublished Date Fri, May 12, 2023, 10: 54 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News: अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है, साथ ही नए सीईओ की ऐलान कर दिया गया है. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मतभेद के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज अहम बैठक होने वाली है. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

Fri, May 12, 2023, 8: 08 PM IST

महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में पांच महिलाओं समेत 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. खंडेश्वर पुलिस थाने के प्रभारी ने कहा कि इन विदेशियों को मंगलवार रात न्यू पनवेल की खांडा कॉलोनी से हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक पिछले एक साल से बिना वीजा या पासपोर्ट के वहां रह रहे थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों पर बुधवार को विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

Fri, May 12, 2023, 6: 50 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को यौन उत्पीड़न समितियों के गठन का निर्देश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध तरीके से पड़ताल करें कि सभी मंत्रालयों और विभागों में यौन उत्पीड़न समितियों का गठन किया गया है या नहीं. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि 2013 के यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम (पीओएसएच) को लागू करने में गंभीर खामियां हैं. न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि अनुचित तरीके से गठित यौन उत्पीड़न समिति कार्यस्थल पर जांच करने में एक बाधा होगी.

Fri, May 12, 2023, 6: 16 PM IST

डीजीसीए ने एयर इंडिया के पायलट का लाइसेंस किया निलंबित, कंपनी पर 30 लाख का जुर्माना

डीजीसीए ने विमानन कंपनी एयर इंडिया की 27 फरवरी को दुबई-दिल्ली उड़ान के पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किया. डीजीसीए ने कहा कि एयर इंडिया के पायलटों ने कॉकपिट में अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया था. 27 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट एएल-915 (दिल्ली-दुबई) के के दौरान फ्लाइट के कमांडिंग पायलट ने यात्री के रूप में सफर कर रहे एयर इंडिया के कर्मचारी को क्रूज के दौरान कॉकपिट में प्रवेश की अनुमति दी, जो डीजीसीए का उल्लंघन था. सुरक्षा संवेदनशील मुद्दे का तुरंत और प्रभावी ढंग से समाधान नहीं करने के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Fri, May 12, 2023, 5: 32 PM IST

इस्लामाबाद HC ने इमरान खान को सुरक्षा मुहैया कराने का दिया आदेश

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पूरी सुरक्षा देने का आदेश दिया है. इसके साथ ही अदालत ने सुनवाई के लिए एक अलग से बेंच गठित की है.

Fri, May 12, 2023, 5: 03 PM IST

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चल रही इमरान खान की सुनवाई टली

इस्लामाबाद के हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर चार में इमरान खान की चल रही सुनवाई टल गई. उधर, पीटीआई ने अपने कार्यकर्ता से प्रदर्शन जारी रखने की अपील की है.

Fri, May 12, 2023, 4: 05 PM IST

पाकिस्तान की सरकार ने इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार से कैबिनेट ने देश में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की है. टीवी न्यूज के अनुसार, पीएम शहबाज शरीफ से कैबिनेट ने इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की है. शाम साढ़े चार बजे कैबिनेट की बैठक होगी.

Fri, May 12, 2023, 3: 41 PM IST

इस्लमाबाद HC से इमरान खान को 2 हफ्ते की बेल, दोबारा गिरफ्तारी के लिए पुलिस तैनात

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से दो सप्ताह के लिए जमानत दे दी गई है. हालांकि, भ्रष्टाचार के ही एक अन्य मामले में गिरफ्तार करने के लिए डीआईजी समेत पुलिस के जवान तैनात हैं.

Fri, May 12, 2023, 3: 11 PM IST

लाहौर पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद रवाना

पंजाब सूबे में दर्ज कई मामलों के सिलसिले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पुलिस की एक टीम राजधानी इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गई है. अंग्रेजी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लाहौर पुलिस की टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक (अन्वेषण) कर रहे हैं. खबर के मुताबिक, इमरान खान के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच कर रही संयुक्त टीम ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष खान को गिरफ्तार करना चाहती है.

Fri, May 12, 2023, 2: 18 PM IST

 पीएम मोदी ने आवास योजना के 19 हजार लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी

पीएम मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में आवास योजना के 19 हजार लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी, इस दौरान उन्होंने कहा- पीएम आवास योजना गरीबों के साथ ही महिला सशक्तिकरण को भी ताकत दे रही है. पिछले 9 सालों में करीब 4 करोड़ पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं, जिसमें से 70% घर महिला लाभार्थियों के नाम पर हैं. ये वह बहनें हैं जिनके नाम पर पहली बार कोई प्रॉपर्टी रजिस्टर हुई.

पीà¤à¤® आवास योजना गरीबों के साथ ही महिला सशकà¥à¤¤à¤¿à¤•रण को भी ताकत दे रही है। पिछले 9 सालों में करीब 4 करोड़ पकà¥à¤•े घर गरीब परिवारों को मिल चà¥à¤•े हैं, जिसमें से 70% घर महिला लाभारà¥à¤¥à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ के नाम पर हैं। ये वह बहनें हैं जिनके नाम पर पहली बार कोई पà¥à¤°à¥‰à¤ªà¤°à¥à¤Ÿà¥€ रजिसà¥à¤Ÿà¤° हà¥à¤ˆ है: PM मोदी pic.twitter.com/iFnPwly7Pn

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023

Fri, May 12, 2023, 1: 44 PM IST

इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान के समर्थकों का हंगामा, जज बेंच छोड़कर चले गए

इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में जमकर हंगामा जिसके बाद जज बेंच छोड़कर चले गए और सुनवाई रुक गई. अब दोपहर 2.30 बजे दोबारा सुनवाई होगी.

Fri, May 12, 2023, 1: 36 PM IST

इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका के बीच फिर उग्र हुए इमरान समर्थक 

इमरान खान की एक बार फिर से गिरफ्तारी हो सकती है, इस बीच इमरान समर्थक एक बार फिर उग्र हो गए हैं. इमरान समर्थकों ने पाक रेंजरों के साथ धक्का-मुक्की की

Fri, May 12, 2023, 1: 26 PM IST

पेशी के बाद इमरान खान की हो सकती है गिरफ्तारी, HC पहुंची पंजाब प्रांत की पुलिस 

पाकिस्तान में 9 मई को हुए दंगे को लेकर एक बार फिर इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है. इस वक्त इमरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद हैं जहां उनकी जमात पर सुनवाई हो रही है.

Fri, May 12, 2023, 1: 08 PM IST

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए SIT गठित

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित का गठन किया गया है ये जानकारी दिल्ली पुलिस ने विशेष अदालत को दी.

Fri, May 12, 2023, 12: 29 PM IST

कड़ी सुरक्षा के बीच पीटीआई प्रमुख इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे

कड़ी सुरक्षा के बीच पीटीआई प्रमुख इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे, वह अल-कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत मांगने वाली इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष पेश होंगे. थोड़ी देर में जमानत पर होगी सुनवाई.

Fri, May 12, 2023, 12: 08 PM IST

गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में शामिल हुए 

गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में शामिल हुए , पीएम मोदी ने कहा, गूगल से छात्रों को आंकड़ें मिल सकते हैं लेकिन निर्णय तो खुद ही लेना पड़ता है. एक गुरु ही छात्र को सीखा सकता है कि वे अपनी जानकारियों का सही उपयोग कैसे करें. तकनीक से जानकारी मिल सकती है लेकिन सही दृष्टिकोण शिक्षक ही दे सकता है. उन्होंने कहा, आज शिक्षकों के सामने संसाधनों की चुनौती दूर हो रही है लेकिन आज की पीढ़ी के छात्रों की जिज्ञासा शिक्षकों के लिए चुनौती बन गई है. ये छात्र आत्मविश्वास से भरे हैं, ये निडर हैं. उनकी जिज्ञासा शिक्षकों को चुनौती देती है.

आज शिकà¥à¤·à¤•ों के सामने संसाधनों की चà¥à¤¨à¥Œà¤¤à¥€ दूर हो रही है लेकिन आज की पीढ़ी के छातà¥à¤°à¥‹à¤‚ की जिजà¥à¤žà¤¾à¤¸à¤¾ शिकà¥à¤·à¤•ों के लिठचà¥à¤¨à¥Œà¤¤à¥€ बन गई है। ये छातà¥à¤° आतà¥à¤®à¤µà¤¿à¤¶à¥à¤µà¤¾à¤¸ से भरे हैं, ये निडर हैं। उनकी जिजà¥à¤žà¤¾à¤¸à¤¾ शिकà¥à¤·à¤•ों को चà¥à¤¨à¥Œà¤¤à¥€ देती है: पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ नरेंदà¥à¤° मोदी, गांधीनगर pic.twitter.com/guI9ub86dd

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023

Fri, May 12, 2023, 11: 30 AM IST

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ाई गयी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ा दी है.

Fri, May 12, 2023, 11: 00 AM IST

हाईकोर्ट से इमरान खान को बड़ी राहत, तोशाखाना मामले में HC ने स्टे लगाया

इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. आपको बताएं की तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट  ने स्टे लगाया.

Fri, May 12, 2023, 10: 13 AM IST

RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल का बयान, कहा- सचिन पायलट नई पार्टी बनाते हैं, तो हम देंगे साथ

RLP संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान कांग्रेस में बागी हुए सचिन पायलट के समर्थन में आगे आए हैं. उन्होंने कहा की अगर सचिन पायलट नई पार्टी बनाते हैं, तो हम देंगे साथ.

Fri, May 12, 2023, 9: 36 AM IST

पाकिस्तान में गिरफ्तारी का दौर, इमरान खान की पार्टी PTI के 1,000 से अधिक नेता गिरफ्तार

पाकिस्तान में सियासी घमाशान तेज हो गया है. इमरान खान की रिहाई के बाद मौजूदा पाक सरकार ने इमरान खान की पार्टी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अबतक पीटीआई के एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

Fri, May 12, 2023, 8: 59 AM IST

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के सहयोगी के भाई खुद को गोली मारकर की खुदकुशी 

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के सहयोगी के भाई 25 वर्षीय बंटी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. परिवार के सदस्यों ने कल गोली चलने की आवाज सुनी और उसे खून से लथपथ पाया. उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

25-year-old Bunty, brother of the gangster Tillu Tajpuria’s aide allegedly died by suicide. Family members heard a gunshot yesterday and found him lying in a pool of blood. He was declared brought dead at the hospital: Delhi Police

— ANI (@ANI) May 12, 2023

Fri, May 12, 2023, 7: 19 AM IST

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई तीव्रता 

अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है. कैलिफोर्निया के उत्तरी इलाके में भूकंप का झटका महसूस किया गया है. हालांकि अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

Fri, May 12, 2023, 7: 10 AM IST

अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी

अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले कोर्ट ने सेबी को अडानी समूह पर शेयरों की कीमत में हेरफेर के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर जज जस्टिस अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में आम निवेशकों के हितो की रक्षा पर सुझाव मांगा था.

Breaking News Live UpdatesPublished Date

Fri, May 12, 2023, 10: 54 PM IST