breaking-news:-बुखार-की-शिकायत-के-बाद-बीच-में-ही-रोका-गया-आफताब-का-पॉलीग्राफ-टेस्ट
मुख्य बातें Breaking News: यात्रा के 78 वें दिन की शुरुआत राहुल गांधी के नेतृत्व में बोरगांव से की गयी. इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. जानकारी हो कि अगले दस दिनों में यह यात्रा राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी. लाइव अपडेट Thu, Nov 24, 2022, 10: 32 PM IST बुखार की शिकायत के बाद बीच में ही रोका गया आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट दिल्ली : आफताब की बुखार की शिकायत के बाद गुरुवार को पॉलीग्राफ टेस्ट बीच में ही रोक दिया गया. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) पीआरओ संजीव के गुप्ता के अनुसार, पुलिस पॉलिग्राफ टेस्ट कराने के लिए कल फिर एफएसएल लाएगी. बाकी पॉलीग्राफ टेस्ट फिर से जारी रहेगा. Thu, Nov 24, 2022, 7: 47 PM IST दिल्ली में 4 दिसंबर को होगा एमसीडी चुनाव, मतदान सुबह 8 से शाम 5.30 बजे तक दिल्ली : राज्य चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर, 2022 को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक एमसीडी चुनाव निर्धारित किए. Thu, Nov 24, 2022, 7: 45 PM IST कोलकाता में प्रदर्शन करने वाले सरकारी कर्मचारियों को कोर्ट से मिली जमानत कोलकाता : बैंकशाल कोर्ट ने डीए की किश्तों के भुगतान को लेकर कल के विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 47 सरकारी कर्मचारियों को जमानत दी. Thu, Nov 24, 2022, 7: 20 PM IST हरियाणा में अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 12 देसी पिस्तौल समेत हथियार बरामद हरियाणा पुलिस ने पलवल जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे 12 देसी पिस्तौल समेत एक दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद किए. हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी का नाम पंकज उर्फ कलुवा है तथा वह राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह नूंह इलाके में स्थानीय बदमाशों को आपूर्ति के लिए राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ से अवैध हथियार लाया था. उन्होंने कहा कि इन हथियारों के खरीदारों का पता लगाने के लिए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. Thu, Nov 24, 2022, 6: 43 PM IST दिल्ली पुलिस ने एम्स-दिल्ली सर्वर हैक मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने एम्स-दिल्ली सर्वर हैक मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. Thu, Nov 24, 2022, 6: 25 PM IST शाही इमाम ने जामा मस्जिद में अकेली महिला के प्रवेश पर रोक हटाने पर सहमति जताई दिल्ली के जामा मस्जिद में अकेली महिला के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने के लिए शाही इमाम बुखारी ने अपनी सहमति जता दी है. इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार श्रीवास्तव ने जामा मस्जिद के शाही इमाम से बातकर रोक हटाने की अपील की थी. टीवी चैनल की सूचना के अनुसार, इसके बाद शाही इमाम ने रोक हटाने पर अपनी सहमति जता दी है. Thu, Nov 24, 2022, 5: 26 PM IST कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलुरु विस्फोट के पीड़ित परिवार को दिए 50,000 रुपये कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलुरु विस्फोट पीड़ित ऑटो-रिक्शा चालक पुरुषोत्तम पुजारी के परिवार को व्यक्तिगत रूप से 50,000 रुपये दिए. Thu, Nov 24, 2022, 4: 53 PM IST एनसीपी के पूर्व सांसद मजीद मेमन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद मजीद मेमन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि निजी कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से राकांपा का सदस्य नहीं हूं. Thu, Nov 24, 2022, 3: 17 PM IST मुकरोह में गोलीबारी की घटना के बाद मेघालय में बाहरी वाहनों की एंट्री पर रोक असम-मेघालय सीमा पर हुई हिंसा के बाद मेघालय में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. मुकरोह में गोलीबारी की घटना के बाद मेघालय के पंजीकरण वाले वाहनों को ही मेघालय में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. Thu, Nov 24, 2022, 2: 14 PM IST जामा मस्जिद में अकेली लड़की और लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक जामा मस्जिद में अकेली लड़की और लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. इस संबंध में जामा मस्जिद के PRO सबीउल्लाह खान ने कहा कि अकेली लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. यह एक धार्मिक स्थल है, इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है. इबादत करने वालों के लिए कोई रोक नहीं है. #WATCH दिलà¥à¤²à¥€: जामा मसà¥à¤œà¤¿à¤¦ में अकेली लड़की और लड़कियों के समूह के पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ पर रोक लगाई गई। जामा मसà¥à¤œà¤¿à¤¦ के PRO सबीउलà¥à¤²à¤¾à¤¹ खान ने कहा, "अकेली लड़कियों के पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ पर रोक लगाई गई है। यह à¤à¤• धारà¥à¤®à¤¿à¤• सà¥à¤¥à¤² है, इसे देखते हà¥à¤ निरà¥à¤£à¤¯ लिया गया है। इबादत करने वालों के लिठकोई रोक नहीं है।" pic.twitter.com/vzK6qzCjmS — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2022 Thu, Nov 24, 2022, 1: 18 PM IST देहरादून और ऋषिकेश में इनकम टैक्स की छापेमारी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और ऋषिकेश में इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. देहरादून में 11 और ऋषिकेश में 6 जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. Uttarakhand | Income Tax raids underway in Dehradun and Rishikesh. Raids are being done simultaneously at 11 places in Dehradun and 6 places in Rishikesh. Premises of a few property businessmen and those related to buying & selling of land being raided. Details awaited. pic.twitter.com/fIgr8ALg66 — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2022 Thu, Nov 24, 2022, 12: 39 PM IST श्रद्धा मर्डर केस मामले में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू श्रद्धा मर्डर केस मामले में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है. कुछ देर पहले पुलिस टीम आफताब को लेकर FSL पहुंची थी. Thu, Nov 24, 2022, 12: 31 PM IST 2014 में हमारे पास चार ‘यूनिकॉर्न' स्टार्ट-अप थे, अब हमारे पास 100 से अधिक हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समय आ गया है कि दुनिया हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में जाने. हम 2025 तक पांच खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वर्ष 2014 में हमारे पास चार ‘यूनिकॉर्न' स्टार्ट-अप थे, अब हमारे पास 100 से अधिक हैं. Thu, Nov 24, 2022, 12: 27 PM IST आसिम मुनीर पाकिस्तान के नये आर्मी चीफ आसिम मुनीर पाकिस्तान के नये आर्मी चीफ होंगे. शहबाज सरकार ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. Thu, Nov 24, 2022, 12: 14 PM IST गोवा रोजगार मेला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल वीडियो संदेश गोवा रोजगार मेला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल वीडियो संदेश आया है. उन्होंने कहा कि आज गोवा सरकार ने अहम कदम उठाया है. गोवा सरकार के विभिन्न विभागों में अनेकों नौजवानों को आज सामूहिक नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं और उनके माता-पिता को बहुत बधाई. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि आने वाले कुछ महिनों में गोवा पुलिस समेत अन्य विभागों में कई भर्तियां होने वाली हैं. इससे गोवा पुलिस और मजबूत होगी और नागरिकों, पर्यटकों की सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी सुविधा बढ़ने वाली है. Thu, Nov 24, 2022, 11: 33 AM IST जम्मू और कश्मीर के संदिग्ध पैकेट से मिले 5 लाख रुपये , 2 चाइनीज पिस्टल  जम्मू और कश्मीर में विश्वसनीय सूचना के आधार पर विजयपुर थाने की पुलिस टीम ने आज सांबा के छानी मन्हासन के पास खेत में एक संदिग्ध सीलबंद पैकेट बरामद किया. इसकी खबर एडिशनल एसपी सुरिंदर चौधरी ने दी है. एसएसपी सांबा अभिषेक महाजन ने मामले को लेकर कहा कि हमने मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया. जब पैकेट खोला गया तो उसमें करीब 5 लाख रुपये , 2 चाइनीज पिस्टल, 4 मैगजीन, करीब 60 राउंड गोलियां, डेटोनेटर और 2 आईईडी बरामद हुए. हमने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. Thu, Nov 24, 2022, 11: 27 AM IST जैकलीन फर्नांडिस मामले में आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए टाल दी गयी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस मामले में आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए टाल दी है. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वह आज अदालत में पेश हुईं. Thu, Nov 24, 2022, 10: 33 AM IST नेपाली कांग्रेस (एनसी) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन को बढ़त नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस (एनसी) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन ने संसदीय चुनाव में बढ़त हासिल कर ली है. अभी तक जिन 65 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, उनमें से 40 पर सत्तारूढ़ गठबंधन ने जीत दर्ज की है. Thu, Nov 24, 2022, 9: 51 AM IST भारत में एक दिन में कोरोना के 408 नए मामले आये सामने, जानिए पूरा डाटा भारत में एक दिन में कोरोना के 408 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,70,483 पर पहुंच गई. Thu, Nov 24, 2022, 9: 45 AM IST एफडीए ने ठाणे के भिवंडी इलाके से करोड़ों का प्रतिबंधित गुटखा किया जब्त, प्राथमिकी दर्ज महाराष्ट्र में एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने 22 नवंबर को ठाणे के भिवंडी इलाके में एक छापेमारी के दौरान 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित 'गुटखा' जब्त किया. साथ ही इस कार्रवाई के दौरान उन्होंने छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है. Maharashtra | FDA (Food and Drug Administration) seized banned 'gutka' worth more than Rs 1 Crore in a raid in Bhiwandi area of Thane on 22nd November. FIR registered against 6 accused. pic.twitter.com/acy83boD8D — ANI (@ANI) November 24, 2022 Thu, Nov 24, 2022, 9: 41 AM IST राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की दक्षिण कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी जम्मू और कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की दक्षिण कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है. इस खबर से जुड़ी अधिक जानकारी अभी साझा नहीं की गई है. Thu, Nov 24, 2022, 8: 16 AM IST सुधार रहा है दिल्ली में गुणवत्ता का स्तर, एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में, देखें तस्वीर दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर अब ठीक हो रहा है. गुरुवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 173 दर्ज किया गया. इसी के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में सुधरकर आ पहुंची है. देखें इंडिया गेट और कर्तव्य पथ की ताजा तस्वीरें, Delhi's air quality improves to the 'Moderate' category, with the Air Quality Index (AQI) recorded at 173 this morning. Visuals from India Gate and Kartavya Path. pic.twitter.com/XJYjCTjEB5 — ANI (@ANI) November 24, 2022 Thu, Nov 24, 2022, 7: 53 AM IST भारत जोड़ो यात्रा के 78वें दिन की शुरुआत मध्यप्रदेश के बोरगांव से कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा अभियान का आज 78वां दिन है. इस समय यह यात्रा मध्यप्रदेश में है. यात्रा के 78 वें दिन की शुरुआत राहुल गांधी के नेतृत्व में बोरगांव से की गयी. इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. जानकारी हो कि अगले दस दिनों में यह यात्रा राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी. #WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from Borgaon, Madhya Pradesh. This is the 78th day of the Yatra. It will go through 7 districts of the state over the next 10 days. (Source: AICC) pic.twitter.com/0Mryw1fJe2 — ANI (@ANI) November 24, 2022 Breaking Newsbig breakingPublished Date Thu, Nov 24, 2022, 10: 32 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News: यात्रा के 78 वें दिन की शुरुआत राहुल गांधी के नेतृत्व में बोरगांव से की गयी. इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. जानकारी हो कि अगले दस दिनों में यह यात्रा राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी.

लाइव अपडेट

Thu, Nov 24, 2022, 10: 32 PM IST

बुखार की शिकायत के बाद बीच में ही रोका गया आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट

दिल्ली : आफताब की बुखार की शिकायत के बाद गुरुवार को पॉलीग्राफ टेस्ट बीच में ही रोक दिया गया. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) पीआरओ संजीव के गुप्ता के अनुसार, पुलिस पॉलिग्राफ टेस्ट कराने के लिए कल फिर एफएसएल लाएगी. बाकी पॉलीग्राफ टेस्ट फिर से जारी रहेगा.

Thu, Nov 24, 2022, 7: 47 PM IST

दिल्ली में 4 दिसंबर को होगा एमसीडी चुनाव, मतदान सुबह 8 से शाम 5.30 बजे तक

दिल्ली : राज्य चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर, 2022 को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक एमसीडी चुनाव निर्धारित किए.

Thu, Nov 24, 2022, 7: 45 PM IST

कोलकाता में प्रदर्शन करने वाले सरकारी कर्मचारियों को कोर्ट से मिली जमानत

कोलकाता : बैंकशाल कोर्ट ने डीए की किश्तों के भुगतान को लेकर कल के विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 47 सरकारी कर्मचारियों को जमानत दी.

Thu, Nov 24, 2022, 7: 20 PM IST

हरियाणा में अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 12 देसी पिस्तौल समेत हथियार बरामद

हरियाणा पुलिस ने पलवल जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे 12 देसी पिस्तौल समेत एक दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद किए. हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी का नाम पंकज उर्फ कलुवा है तथा वह राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह नूंह इलाके में स्थानीय बदमाशों को आपूर्ति के लिए राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ से अवैध हथियार लाया था. उन्होंने कहा कि इन हथियारों के खरीदारों का पता लगाने के लिए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है.

Thu, Nov 24, 2022, 6: 43 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एम्स-दिल्ली सर्वर हैक मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने एम्स-दिल्ली सर्वर हैक मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Thu, Nov 24, 2022, 6: 25 PM IST

शाही इमाम ने जामा मस्जिद में अकेली महिला के प्रवेश पर रोक हटाने पर सहमति जताई

दिल्ली के जामा मस्जिद में अकेली महिला के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने के लिए शाही इमाम बुखारी ने अपनी सहमति जता दी है. इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार श्रीवास्तव ने जामा मस्जिद के शाही इमाम से बातकर रोक हटाने की अपील की थी. टीवी चैनल की सूचना के अनुसार, इसके बाद शाही इमाम ने रोक हटाने पर अपनी सहमति जता दी है.

Thu, Nov 24, 2022, 5: 26 PM IST

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलुरु विस्फोट के पीड़ित परिवार को दिए 50,000 रुपये

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलुरु विस्फोट पीड़ित ऑटो-रिक्शा चालक पुरुषोत्तम पुजारी के परिवार को व्यक्तिगत रूप से 50,000 रुपये दिए.

Thu, Nov 24, 2022, 4: 53 PM IST

एनसीपी के पूर्व सांसद मजीद मेमन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद मजीद मेमन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि निजी कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से राकांपा का सदस्य नहीं हूं.

Thu, Nov 24, 2022, 3: 17 PM IST

मुकरोह में गोलीबारी की घटना के बाद मेघालय में बाहरी वाहनों की एंट्री पर रोक

असम-मेघालय सीमा पर हुई हिंसा के बाद मेघालय में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. मुकरोह में गोलीबारी की घटना के बाद मेघालय के पंजीकरण वाले वाहनों को ही मेघालय में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

Thu, Nov 24, 2022, 2: 14 PM IST

जामा मस्जिद में अकेली लड़की और लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक

जामा मस्जिद में अकेली लड़की और लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. इस संबंध में जामा मस्जिद के PRO सबीउल्लाह खान ने कहा कि अकेली लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. यह एक धार्मिक स्थल है, इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है. इबादत करने वालों के लिए कोई रोक नहीं है.

#WATCH दिलà¥à¤²à¥€: जामा मसà¥à¤œà¤¿à¤¦ में अकेली लड़की और लड़कियों के समूह के पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ पर रोक लगाई गई।

जामा मसà¥à¤œà¤¿à¤¦ के PRO सबीउलà¥à¤²à¤¾à¤¹ खान ने कहा, “अकेली लड़कियों के पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ पर रोक लगाई गई है। यह à¤à¤• धारà¥à¤®à¤¿à¤• सà¥à¤¥à¤² है, इसे देखते हà¥à¤ निरà¥à¤£à¤¯ लिया गया है। इबादत करने वालों के लिठकोई रोक नहीं है।” pic.twitter.com/vzK6qzCjmS

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2022

Thu, Nov 24, 2022, 1: 18 PM IST

देहरादून और ऋषिकेश में इनकम टैक्स की छापेमारी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और ऋषिकेश में इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. देहरादून में 11 और ऋषिकेश में 6 जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.

Uttarakhand | Income Tax raids underway in Dehradun and Rishikesh. Raids are being done simultaneously at 11 places in Dehradun and 6 places in Rishikesh.

Premises of a few property businessmen and those related to buying & selling of land being raided. Details awaited. pic.twitter.com/fIgr8ALg66

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2022

Thu, Nov 24, 2022, 12: 39 PM IST

श्रद्धा मर्डर केस मामले में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू

श्रद्धा मर्डर केस मामले में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है. कुछ देर पहले पुलिस टीम आफताब को लेकर FSL पहुंची थी.

Thu, Nov 24, 2022, 12: 31 PM IST

2014 में हमारे पास चार ‘यूनिकॉर्न’ स्टार्ट-अप थे, अब हमारे पास 100 से अधिक हैं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समय आ गया है कि दुनिया हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में जाने. हम 2025 तक पांच खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वर्ष 2014 में हमारे पास चार ‘यूनिकॉर्न’ स्टार्ट-अप थे, अब हमारे पास 100 से अधिक हैं.

Thu, Nov 24, 2022, 12: 27 PM IST

आसिम मुनीर पाकिस्तान के नये आर्मी चीफ

आसिम मुनीर पाकिस्तान के नये आर्मी चीफ होंगे. शहबाज सरकार ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है.

Thu, Nov 24, 2022, 12: 14 PM IST

गोवा रोजगार मेला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल वीडियो संदेश

गोवा रोजगार मेला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल वीडियो संदेश आया है. उन्होंने कहा कि आज गोवा सरकार ने अहम कदम उठाया है. गोवा सरकार के विभिन्न विभागों में अनेकों नौजवानों को आज सामूहिक नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं और उनके माता-पिता को बहुत बधाई. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि आने वाले कुछ महिनों में गोवा पुलिस समेत अन्य विभागों में कई भर्तियां होने वाली हैं. इससे गोवा पुलिस और मजबूत होगी और नागरिकों, पर्यटकों की सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी सुविधा बढ़ने वाली है.

Thu, Nov 24, 2022, 11: 33 AM IST

जम्मू और कश्मीर के संदिग्ध पैकेट से मिले 5 लाख रुपये , 2 चाइनीज पिस्टल 

जम्मू और कश्मीर में विश्वसनीय सूचना के आधार पर विजयपुर थाने की पुलिस टीम ने आज सांबा के छानी मन्हासन के पास खेत में एक संदिग्ध सीलबंद पैकेट बरामद किया. इसकी खबर एडिशनल एसपी सुरिंदर चौधरी ने दी है. एसएसपी सांबा अभिषेक महाजन ने मामले को लेकर कहा कि हमने मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया. जब पैकेट खोला गया तो उसमें करीब 5 लाख रुपये , 2 चाइनीज पिस्टल, 4 मैगजीन, करीब 60 राउंड गोलियां, डेटोनेटर और 2 आईईडी बरामद हुए. हमने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Thu, Nov 24, 2022, 11: 27 AM IST

जैकलीन फर्नांडिस मामले में आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए टाल दी गयी

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस मामले में आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए टाल दी है. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वह आज अदालत में पेश हुईं.

Thu, Nov 24, 2022, 10: 33 AM IST

नेपाली कांग्रेस (एनसी) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन को बढ़त

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस (एनसी) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन ने संसदीय चुनाव में बढ़त हासिल कर ली है. अभी तक जिन 65 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, उनमें से 40 पर सत्तारूढ़ गठबंधन ने जीत दर्ज की है.

Thu, Nov 24, 2022, 9: 51 AM IST

भारत में एक दिन में कोरोना के 408 नए मामले आये सामने, जानिए पूरा डाटा

भारत में एक दिन में कोरोना के 408 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,70,483 पर पहुंच गई.

Thu, Nov 24, 2022, 9: 45 AM IST

एफडीए ने ठाणे के भिवंडी इलाके से करोड़ों का प्रतिबंधित गुटखा किया जब्त, प्राथमिकी दर्ज

महाराष्ट्र में एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने 22 नवंबर को ठाणे के भिवंडी इलाके में एक छापेमारी के दौरान 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित ‘गुटखा’ जब्त किया. साथ ही इस कार्रवाई के दौरान उन्होंने छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है.

Maharashtra | FDA (Food and Drug Administration) seized banned ‘gutka’ worth more than Rs 1 Crore in a raid in Bhiwandi area of Thane on 22nd November. FIR registered against 6 accused. pic.twitter.com/acy83boD8D

— ANI (@ANI) November 24, 2022

Thu, Nov 24, 2022, 9: 41 AM IST

राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की दक्षिण कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी

जम्मू और कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की दक्षिण कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है. इस खबर से जुड़ी अधिक जानकारी अभी साझा नहीं की गई है.

Thu, Nov 24, 2022, 8: 16 AM IST

सुधार रहा है दिल्ली में गुणवत्ता का स्तर, एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में, देखें तस्वीर

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर अब ठीक हो रहा है. गुरुवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 173 दर्ज किया गया. इसी के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में सुधरकर आ पहुंची है. देखें इंडिया गेट और कर्तव्य पथ की ताजा तस्वीरें,

Delhi’s air quality improves to the ‘Moderate’ category, with the Air Quality Index (AQI) recorded at 173 this morning.

Visuals from India Gate and Kartavya Path. pic.twitter.com/XJYjCTjEB5

— ANI (@ANI) November 24, 2022

Thu, Nov 24, 2022, 7: 53 AM IST

भारत जोड़ो यात्रा के 78वें दिन की शुरुआत मध्यप्रदेश के बोरगांव से

कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा अभियान का आज 78वां दिन है. इस समय यह यात्रा मध्यप्रदेश में है. यात्रा के 78 वें दिन की शुरुआत राहुल गांधी के नेतृत्व में बोरगांव से की गयी. इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. जानकारी हो कि अगले दस दिनों में यह यात्रा राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी.

#WATCH | Congress party’s Bharat Jodo Yatra resumes from Borgaon, Madhya Pradesh.

This is the 78th day of the Yatra. It will go through 7 districts of the state over the next 10 days.

(Source: AICC) pic.twitter.com/0Mryw1fJe2

— ANI (@ANI) November 24, 2022 Breaking Newsbig breakingPublished Date

Thu, Nov 24, 2022, 10: 32 PM IST