मुख्य बातें
Breaking News LIVE Today: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1115 नये मामले सामने आये. जबकि कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 560 लोग ठीक हुए. राज्य में कोरोना के कुल 5421 सक्रिय मामले हैं. भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. बैठक के बाद उन्होंने कहा, आज मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और अपना विचार व्यक्त किया कि मैं चुनाव लड़ूंगा.
लाइव अपडेट
Wed, Apr 12, 2023, 10: 40 PM IST
बंगाल में कांग्रेस ने शुरू किया ‘मेरा घर राहुल गांधी जी का घर’ अभियान
पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने कोलकाता में मेरा घर राहुल गांधी जी का घर अभियान शुरू किया. कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, वे राहुल गांधी को खास भवन से बेदखल कर सकते हैं, लेकिन हर घर में उनकी मौजूदगी बरकरार है. पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगता है कि यह लोकसभा सचिवालय का एक गलत निर्णय है. हम इस आंदोलन के साथ पूरे राज्य में फैलायेंगे.
West Bengal Congress launches “Mera ghar Rahul Gandhi ji ka ghar” campaign in Kolkata. Visuals from Panditiya Road, Ballygunge.
“They may evict Rahul Gandhi from a particular house but in every house, his position is intact. Congress workers all over the country feel that it is… pic.twitter.com/PiupHFBRkK
— ANI (@ANI) April 12, 2023
Wed, Apr 12, 2023, 8: 16 PM IST
केशव महिंद्रा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
उद्योगपति केशव महिंद्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि व्यापार की दुनिया में उनके योगदान और उनके परोपकारी प्रयासों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना.
Anguished by the passing away of Shri Keshub Mahindra Ji. He will be remembered for his contribution to the world of business and his philanthropic efforts. Condolences to his family and friends. Om Shanti: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2023
Wed, Apr 12, 2023, 7: 55 PM IST
गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कल नई दिल्ली में एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
Wed, Apr 12, 2023, 7: 15 PM IST
महाराष्ट्र में कोरोना के 1115 नये मामले, 9 की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1115 नये मामले सामने आये. जबकि कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 560 लोग ठीक हुए. राज्य में कोरोना के कुल 5421 सक्रिय मामले हैं.
Wed, Apr 12, 2023, 7: 02 PM IST
अमित शाह बीरभूम में 14 अप्रैल को बीजेपी कार्यालय की आधारशिला रखेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम (पश्चिम बंगाल) में भाजपा कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और 14 अप्रैल को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
Wed, Apr 12, 2023, 6: 58 PM IST
जम्मू और कश्मीर के शोपियां में आतंवादियों के साथ मुठभेड़ जारी
जम्मू और कश्मीर के शोपियां के चकुरा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा अभियान को अंजाम देने में जुटे हैं.
Wed, Apr 12, 2023, 6: 58 PM IST
चुनाव लड़ने पर अड़े जगदीश शेट्टार, जेपी नड्डा से की मुलाकात
भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. बैठक के बाद उन्होंने कहा, आज मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और अपना विचार व्यक्त किया कि मैं चुनाव लड़ूंगा. मैंने पिछले छह चुनाव जीते हैं. उन्होंने कहा कि वह अन्य नेताओं के साथ इस पर चर्चा करेंगे और हम एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.
Today I met party president JP Nadda and expressed my view that I will contest the election. I have won the last six elections. He said he will discuss it with other leaders and we will reach a conclusion: BJP leader and former #Karnataka CM Jagadish Shettar… pic.twitter.com/Pi6Btorb03
— ANI (@ANI) April 12, 2023
Wed, Apr 12, 2023, 6: 00 PM IST
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, दो नकाबपोश ने जवानों पर किया हमला
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग केस मामले में प्राथमिकी के अनुसार, चार जवान – सागर, कमलेश, संतोष और योगेश – अपनी ड्यूटी के बाद अपने कमरे में सो रहे थे, तभी सफेद कुर्ता पजामा पहने दो नकाबपोश लोगों ने उन पर राइफलों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
Wed, Apr 12, 2023, 5: 50 PM IST
कर्नाटक चुनाव से पहले मंजूनाथ मंदिर पहुंचे सीएम बसवराज बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज धर्मस्थल स्थित मंजूनाथ मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. बीजेपी ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
Wed, Apr 12, 2023, 4: 33 PM IST
ताइवान पर चीनी हमले का खतरा बढ़ा
टीपी रिपोर्ट के अनुसार ताइवान पर चीनी हमले का खतरा बढ़ गया है. इसी संभावना इसलिए जतायी जा रही है, क्योंकि चीन ने ताइवान एयरबेस को दो-तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है.
Wed, Apr 12, 2023, 4: 13 PM IST
मनीष सिसोदिया को राहत नहीं
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. उनकी जमानत याचिका पर अब 18 अप्रैल को फिर से सुनवाई होगी.
Wed, Apr 12, 2023, 3: 35 PM IST
दिग्गज कांग्रेसी नेता डॉ राजनंदिनी बीजेपी में शामिल
दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व स्पीकर कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ राजनंदिनी बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं.
Wed, Apr 12, 2023, 3: 00 PM IST
क्या फर्जी था बम होने की सूचना वाला ईमेल
दिल्ली स्थित इंडियन स्कूल में बम की धमकी वाला ईमेल मिलन के बाद दिल्ली पुलिस ने आनन-फानन में बीडीटी और बीडीएस की टीमें तैनात कर जांच शुरु कर दी. पुलिस ने बताया कि दो राउंड का सर्च ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है, तीसरा राउंड चल रहा है. स्वाट टीम भी मौके पर है, लेकिन बम का कहीं पता नहीं चल रहा है. पुलिस ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मेल कहां से आया है. संभवत: यह एक फर्जी कॉल थी. पिछले नवंबर में, जर्मनी स्थित एक सर्वर DCP South पर इसी तरह के धमकी भरे ईमेल का पता लगाया गया था.
Two rounds of search operation already completed, third round is underway. SWAT team is also at the spot. We are trying to ascertain where this mail came from. Most probably it was a hoax call. Last November, a similar threat e-mail was traced to a Germany based server: DCP South
— ANI (@ANI) April 12, 2023
Wed, Apr 12, 2023, 2: 29 PM IST
उच्चतम न्यायालय ने सपा नेता के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही को रद्द किया
उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता के खिलाफ राजस्व बकाया मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत की जा रही कार्यवाही को रद्द कर दिया है. शीर्ष अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार को ‘दिमाग का इस्तेमाल न करने’ और न्यायाधिकार का ‘अनुचित इस्तेमाल’ करने को लेकर फटकार भी लगाई है.
Wed, Apr 12, 2023, 1: 34 PM IST
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग का आरोपी जवान गिरफ्तार , पूछताछ जारी
पंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर बुधवार सुबह हुई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गयी. राज्य पुलिस ने इसे ‘‘आपस में हुई गोलीबारी’’ की घटना बताया है. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग के आरोपी जवान को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है.
Wed, Apr 12, 2023, 12: 49 PM IST
पीएम मोदी 14 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे
प्रधान मंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी 14 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे. वे यहां एम्स गुवाहाटी सहित लगभग 14,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वह पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर एक पुल की आधारशिला रखेंगे. पीएम मेगा बिहू नृत्य भी देखेंगे जिसमें 10,000 से अधिक कलाकार शामिल होंगे.
Wed, Apr 12, 2023, 12: 42 PM IST
दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी का इमेल
दिल्ली के इंडियन स्कूल में बम की धमकी इमेल के माध्यम से दी गयी है जिसके बाद स्कूल को खाली करवाया गया है. बम निरोधक दस्ता स्कूल में मौजूद है.
#WATCH सादिक नगर सà¥à¤¥à¤¿à¤¤ इंडियन सà¥à¤•ूल को ईमेल के जरिठबम से उड़ाने की धमकी मिली। à¤à¤¹à¤¤à¤¿à¤¯à¤¾à¤¤ के तौर पर सà¥à¤•ूल को खाली करा दिया गया है। बम डिटेकà¥à¤¶à¤¨ à¤à¤‚ड डिसà¥à¤ªà¥‹à¤œà¤² सà¥à¤•à¥à¤µà¥‰à¤¡ ने जानकारी दी: दिलà¥à¤²à¥€ पà¥à¤²à¤¿à¤¸
अधिक जानकारी की पà¥à¤°à¤¤à¥€à¤•à¥à¤·à¤¾ है। pic.twitter.com/xZ2px8ypdk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
Wed, Apr 12, 2023, 12: 26 PM IST
दिल्ली के नरेला इलाके में भीषण आग
दिल्ली के नरेला इलाके में भीषण आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH दिलà¥à¤²à¥€: नरेला इलाके में à¤à¥€à¤·à¤£ आग लगी। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहà¥à¤‚चकर आग बà¥à¤à¤¾à¤¨à¥‡ का काम कर रही है।किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/O6GFUz30Yw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
Wed, Apr 12, 2023, 11: 24 AM IST
राजस्थान को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा. ये राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी. बीते 2 महीनों में ये छठी वंदे भारत है जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला.
Wed, Apr 12, 2023, 11: 13 AM IST
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी देंगे
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना पर अब से थोड़ी देर में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी देंगे.
Defence Minister Rajnath Singh will be briefed by Army Chief General Manoj Pande on the Bathinda Military Station firing incident in a short while from now pic.twitter.com/QdBWPLaSwg
— ANI (@ANI) April 12, 2023
Wed, Apr 12, 2023, 10: 00 AM IST
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,830 नये मामले
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,830 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद भारत में एक्टिव केस 40,215 हो गया है.
Wed, Apr 12, 2023, 9: 56 AM IST
मुख्यालय दप कमांड ने बताया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 04: 35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोग हताहत हुए. स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया. सर्च ऑपरेशन जारी है.
Wed, Apr 12, 2023, 9: 47 AM IST
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, चार लोगों की मौत
पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में सुबह करीब 4: 35 बजे फायरिंग हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी.
Punjab | Four casualties reported in a firing incident in the early hours of the morning around 0435 hours inside Bathinda Military Station today. The Station Quick Reaction Teams were activated and the area was cordoned off and sealed. Search operation in progress: HQ SW Command pic.twitter.com/yTMAjAQAD2
— ANI (@ANI) April 12, 2023
Wed, Apr 12, 2023, 9: 21 AM IST
अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाने की तैयारी
गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को उमेश पाल हत्याकांड के तहत प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंची.
Wed, Apr 12, 2023, 8: 00 AM IST
पीएम मोदी आज राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जिसका इंतजार प्रदेश की जनता को कई दिनों से था. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश को ये सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से वंदे भारत को लेकर जानकारी दी गयी है.
Wed, Apr 12, 2023, 7: 24 AM IST
कर्नाटक में भाजपा विधायक महादेवप्पा यादवाद के समर्थकों ने बीती रात बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. हाल ही में भाजपा में शामिल हुए चिक्का रेवाना को इस निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला है.
Wed, Apr 12, 2023, 7: 09 AM IST
मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में माफिया अतीक अहमद ने कहा कि साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं. मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची. 6 साल से मैं जेल में हूं. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है.
साबरमती जेल में मà¥à¤à¥‡ बहà¥à¤¤ परेशान किया जा रहा है। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हà¥à¤ हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बरà¥à¤¬à¤¾à¤¦ हो चà¥à¤•ा है: शिवपà¥à¤°à¥€ में माफिया अतीक अहमद, मधà¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ https://t.co/Y1tmCsVTyy pic.twitter.com/aIkU6Sft8r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
Wed, Apr 12, 2023, 7: 07 AM IST
राजस्थान में आज से चलेगी वंदे भारत ट्रेन
राजस्थान को बुधवार को यानी आज वंदे भारत की सैगात मिलने वाली है. जानकारी के अनुसार प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी. दिल्ली-जयपुर-अजमेर के बीच यह ट्रेन भारत की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे.
Wed, Apr 12, 2023, 7: 06 AM IST
पूर्णिया में भी भूकंप के झटके
बिहार के कई जिलों में आज भूकंप के झटके महसूस किये गये. पूर्णिया और भागलपुर समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. अररिया में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. बुधवार को सुबह साढ़े 5 बजे के करीब लोगों को भूकंप महसूस हुआ. लोग अपने घरों से बाहर आ गए. भागलपुर समेत कई जिलों में लोगों को धरती के डोलने का एहसास हुआ.
Wed, Apr 12, 2023, 7: 06 AM IST
नीतीश कुमार की आज कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात संभव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात हो सकती है. नीतीश कुमार कल लालू यादव से मिले हैं.
Wed, Apr 12, 2023, 7: 06 AM IST
हमारा परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया : अतीक अहमद
अतीक अहमद ने कहा है कि हमारा परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया, माफियागिरी तो पहले ही खत्म हो गयी थी. इधर प्रयागराज पुलिस, माफिया अतीक अहमद को लेकर बूंदी जेल से रवाना हुई है. माफिया अतीक अहमद को हत्या के एक मामले में न्यायालय में पेश करने के लिए साबरमती जेल से प्रयागराज पुलिस प्रयागराज लेकर जा रही है.
Breaking News LiveBreaking News HindiPublished Date
Wed, Apr 12, 2023, 10: 40 PM IST
Comments