लाइव अपडेट
2: 17 pm, March 2, 2024
बेंगलुरु विस्फोट मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी
बेंगलुरु के एक रेस्तरां में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने खबर दी है कि मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा के अधिकारी धारवाड़, हुब्बल्लि और बेंगलुरु से हिरासत में लिए गए चारों लोगों से ‘‘विस्तार से’’ पूछताछ कर रहे हैं.
11: 20 am, March 2, 2024
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में 15,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में 15,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शनिवार को किया. पीएम मोदी ने कृष्णानगर में करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया.
11: 15 am, March 2, 2024
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में 15,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में 15,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शनिवार को किया. पीएम मोदी ने कृष्णानगर में करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया.
10: 53 am, March 2, 2024
‘मुझे सियासी दायित्व से मुक्त कर दें’, गौतम गंभीर ने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से की अपील
बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं.
8: 49 am, March 2, 2024
Udhampur, J&K: One killed after a tanker collided with a hillside near Moud Passi on the Jammu Srinagar National Highway. The dead body of the deceased was shifted to the mortuary of Government Medical College, Udhampur, for autopsy. Further investigation is underway: Udhampur… pic.twitter.com/fPiFtJgd54
— ANI (@ANI) March 2, 2024 जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौड पासी के पास एक टैंकर के पहाड़ी से टकरा जाने से एक की मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज उधमपुर के शवगृह में रखा गया है. उधमपुर पुलिस ने इस बाबत जानकारी दी.
7: 21 am, March 2, 2024
नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा कानूनी नोटिस
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजकर उनके बयान से छेड़छाड़ कर लोगों को गुमराह करने के लिए माफी मांगने को कहा है.
6: 47 am, March 2, 2024
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करेंगे रामलला के दर्शन
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनके मंत्री परिषद के सदस्य राम मंदिर दर्शन के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचने वाले हैं. आपको बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था.
6: 47 am, March 2, 2024
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ फिर होगी शुरू
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शनिवार को राजस्थान के धौलपुर जिले से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्रवेश करेगी.
6: 47 am, March 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार आने वाले हैं. इस दौरान वह औरंगाबाद और बेगुसराय में जनसभाएं करेंगे.
6: 46 am, March 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नादिया जिले में करेंगे जनसभा को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान वो रेल, बिजली और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले उनका ये दौरा खास बताया जा रहा है.
Comments