breaking-news:-नेपाल-में-तीन-महीने-बाद-कोविड-19-के-कारण-पहली-मौत
मुख्य बातें Breaking News LIVE Today: कर्नाटक के शिवमोग्गा के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. झारखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ रांची में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया. तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को मंगलवार (11 मार्च) को भी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. देश विदेश की खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ लाइव अपडेट Tue, Apr 11, 2023, 10: 28 PM IST नेपाल में तीन महीने बाद कोविड-19 के कारण पहली मौत नेपाल में तीन महीने के बाद कोविड-19 के कारण मंगलवार को पहली मौत दर्ज की गयी. नेपाल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,021 हो गयी है. Tue, Apr 11, 2023, 9: 27 PM IST बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अरुणाचल दौरे से वापस लौटने के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया. Tue, Apr 11, 2023, 9: 16 PM IST ईडी ऑफिस से निकले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी ऑफिस से निकले चुके हैं. वह कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश हुए थे. Delhi: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav leaves from ED office He appeared before the agency for questioning in connection with the alleged land-for-jobs scam case. pic.twitter.com/fiVEJcQCmx — ANI (@ANI) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 8: 37 PM IST एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पहुंचे उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे हैं. Tue, Apr 11, 2023, 7: 39 PM IST पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वामपंथी छात्रों ने किया प्रदर्शन पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वामपंथी छात्रों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. Tue, Apr 11, 2023, 7: 39 PM IST नितिन गडकरी ने माता वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना की केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के साथ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर दी जानकारी. "Paid obeisance at Shri Mata Vaishno Devi Shrine along with Union Minister of Road Transport & Highways, Nitin Gadkari, Union Minister of State General VK Singh, and Union Minister of State Dr Jitendra Singh," tweets Jammu & Kashmir LG Manoj Sinha pic.twitter.com/sI6i0EXidt — ANI (@ANI) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 6: 56 PM IST बेमेतरा हिंसा पर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की हो रही राजनीति बेमेतरा हिंसा पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा निराश है और उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. वे (भाजपा) नफरत फैलाकर यहां की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. घटना के बाद अपराधी पकड़े गए. इससे तेज गति से क्या कार्रवाई की जा सकती है? वे धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं और वे इसमें कभी सफल नहीं होंगे. Tue, Apr 11, 2023, 5: 57 PM IST मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ की जमानत याचिका खारिज मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ की अग्रिम जमानत याचिका पीएमएलए कोर्ट ने खारिज कर दी है. Tue, Apr 11, 2023, 5: 52 PM IST अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की आपत्ति को भारत ने किया खारिज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, भारत गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की आपत्तियों को खारिज करता है. In response to media queries regarding Chinese Official Spokesperson’s comments on the recent visit of Home Minister of India to Arunachal Pradesh, MEA MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, "We completely reject the comments made by the Chinese Official Spox. Arunachal Pradesh… pic.twitter.com/7auZDodjJ6 — ANI (@ANI) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 5: 01 PM IST जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में मिनी बस के पलटने से 27 लोग घायल जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर में डाक बंगला के पास एक मिनी बस के पलट जाने से कम से कम 27 यात्री घायल हो गए. बस रामनगर से सुरनी जा रही थी. उधमपुर पुलिस ने बताया, सभी घायलों को उप-जिला अस्पताल, रामनगर में भर्ती कराया गया है. J&K | At least 27 passengers got injured after a mini-bus overturned near Dak Bungalow, Ramnagar in Udhampur district. The bus was on its way to Surni from Ramnagar. All the injured were admitted to Sub-District Hospital, Ramnagar: Udhampur Police pic.twitter.com/OPvfrq8eAg — ANI (@ANI) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 4: 42 PM IST वायनाड में रोड शो कर रहे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने वायनाड में किया रोड शो कर रहे हैं. उनके साथ बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं. Tue, Apr 11, 2023, 4: 40 PM IST दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र से 10 ग्रेनेड बरामद, एक गिरफ्तार दिल्ली नॉर्थ डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया, मेट्रो विहार चौकी स्थित नरेला औद्योगिक क्षेत्र से 10 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. इस मामले में दिलीप नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने सीवर के पास ग्रेनेड छुपा रखा था. उसके एक साथी काशीराम को पकड़ने के लिए टीम पहुंच गई है जिसकी लोकेशन मध्य प्रदेश में है. आगे की जांच जारी है. 10 grenades have been recovered at Metro Vihar Chowki in Narela Industrial Area. One Dilip has been arrested. He had hidden grenades near the sewer. A team has reached out to nab one of its associates, Kashiram whose location is in Madhya Pradesh. Further investigation is… pic.twitter.com/WI61j595ZH — ANI (@ANI) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 4: 07 PM IST कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी सुखजिंदर सिंह रंधावा कुछ दिन पहले ही प्रभारी बने हैं. मैंने पूर्व के प्रभारियों से भी बात की थी लेकिन यह भ्रष्टाचार का मामला अभी तक बना हुआ है. हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना चाहिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. Tue, Apr 11, 2023, 4: 03 PM IST राहुल गांधी वायनाड में करेंगे रोड शो, स्वागत में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी आज केरल के वायनाड में रोड शो करेंगे. उनके स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. Tue, Apr 11, 2023, 3: 28 PM IST शिवमोग्गा के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने कर्नाटक चुनाव लड़ने से किया इनकार शिवमोग्गा के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. BJP MLA from Shivamogga KS Eashwarappa writes to BJP National President JP Nadda stating that he has decided not to contest the upcoming Karnataka Assembly elections pic.twitter.com/DVKeANnAD0 — ANI (@ANI) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 3: 08 PM IST पीओके के प्रधान मंत्री सरदार तनवीर इलियास अयोग्य घोषित स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रधान मंत्री सरदार तनवीर इलियास को अदालत की अवमानना ​​​​के लिए अयोग्य घोषित किया गया है. Pakistan occupied Kashmir's PM Sardar Tanveer Ilyas disqualified for contempt of court, reports local media. — ANI (@ANI) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 2: 59 PM IST लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी असम के डिब्रूगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी असम की 14 में से 12 सीटें जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आम चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों के साथ मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. In the 2024 Lok Sabha elections, BJP will win 12 out of 14 seats in Assam and with over 300 seats Modi ji will become prime minister for the third time: Union Home Minister Amit Shah in Dibrugarh, Assam pic.twitter.com/qpy8Kn4udg — ANI (@ANI) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 2: 10 PM IST झारखंड सचिवालय घेराव करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज झारखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ रांची में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया. #WATCH à¤à¤¾à¤°à¤–ंड: राजà¥à¤¯ सरकार की नीतियों के खिलाफ रांची में भाजपा ने विरोध पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ किया। इस दौरान पà¥à¤²à¤¿à¤¸ ने पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨à¤•ारियों पर लाठी चारà¥à¤œ किया। pic.twitter.com/LR0LNAmCHm — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 1: 25 PM IST सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप की याचिका पर केंद्र, बिहार और तमिलनाडु को नोटिस जारी किया सुप्रीम कोर्ट ने YouTuber मनीष कश्यप की याचिका पर केंद्र, बिहार और तमिलनाडु को नोटिस जारी किया है जिसमें उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को एक साथ करने की मांग की गयी थी. जस्टिस कृष्ण मुरारी और संजय करोल की पीठ ने मामले की आगे की सुनवाई 21 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध की है. Tue, Apr 11, 2023, 1: 00 PM IST ‘आप’ ने दिखाया कि ईमानदारी से कैसे जीते जा सकते हैं चुनाव अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने 10 साल की छोटी सी अवधि में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया. सभी देश विरोधी ताकतें जो देश का भला नहीं चाहतीं, वे ‘आप’ के खिलाफ हैं. ‘आप’ की विचारधारा के तीन स्तंभ...ईमानदारी, देशभक्ति और मानवता हैं. अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद कहा कि ‘आप’ ने दिखाया कि ईमानदारी से चुनाव कैसे जीते जा सकते हैं. Tue, Apr 11, 2023, 12: 24 PM IST सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, हमारे वोटरों और आलोचकों को बधाई निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया. साथ ही उसने तृणमूल कांग्रेस (ममता बनर्जी), राकांपा (शरद पवार) और भाकपा का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया. इसके बाद आप पार्टी में खुशी की लहर है. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गयी है. इसके लिए मैं सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, हमारे वोटरों और आलोचकों को बधाई देता हूं. Tue, Apr 11, 2023, 12: 19 PM IST वीडी सावरकर की जयंती को "स्वतंत्र वीर गौरव दिवस" के रूप में मनाया जाएगा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र में 28 मई को वीडी सावरकर की जयंती को महाराष्ट्र सरकार द्वारा "स्वतंत्र वीर गौरव दिवस" के रूप में मनाया जाएगा. सरकार सावरकर के विचारों को प्रचारित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. Tue, Apr 11, 2023, 11: 43 AM IST जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी मुख्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि आज भी उनसे दो पालियों में पूछताछ की जा सकती है. Tue, Apr 11, 2023, 11: 42 AM IST नया डाटा संरक्षण विधेयक तैयार मानसून सत्र के दौरान इसे पेश किया जाएगा केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि नया डाटा संरक्षण विधेयक तैयार है. संसद के मानसून सत्र के दौरान इसे पेश किया जाएगा. Tue, Apr 11, 2023, 11: 36 AM IST अतीक अहमद को फिर प्रयागराज लाया जायेगा उमेशपाल हत्याकांड में अतीक अहमद को आरोपी बनाया गया है. पुलिस साबरमती जेल पहुंच गयी है और कभी भी अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज रवाना हो सकती है. Tue, Apr 11, 2023, 10: 47 AM IST मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ तमिलनाडु सरकार की अपील सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा रूट मार्च की अनुमति देने वाले मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ तमिलनाडु सरकार की अपील खारिज कर दी. Supreme Court rejects Tamil Nadu government's appeal against Madras High Court order allowing route marches by Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) in the state pic.twitter.com/PbhjSeKBhR — ANI (@ANI) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 10: 34 AM IST भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,676 नये मामले भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,676 नये मामले दर्ज किये गये हैं. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गयी है. Tue, Apr 11, 2023, 10: 00 AM IST सचिन पायलट आज एक दिन का अनशन करेंगे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज एक दिन का अनशन करेंगे. वीडियो अनशन स्थल से हैं जहां अनशन से जुड़ी तैयारियां की गई है. #WATCH जयपà¥à¤°: राजसà¥à¤¥à¤¾à¤¨ की पूरà¥à¤µ मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ वसà¥à¤‚धरा राजे की सरकार में हà¥à¤ भà¥à¤°à¤·à¥à¤Ÿà¤¾à¤šà¤¾à¤° के ख़िलाफ कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ नेता और राजसà¥à¤¥à¤¾à¤¨ के पूरà¥à¤µ उप मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ सचिन पायलट आज à¤à¤• दिन का अनशन करेंगे। वीडियो अनशन सà¥à¤¥à¤² से हैं जहां अनशन से जà¥à¤¡à¤¼à¥€ तैयारियां की गई हैं। https://t.co/meca9VoLf7 pic.twitter.com/hvSJaI2MhB — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 9: 43 AM IST असम में चलती ट्रेन में यात्री ने खुद को गोली मारी नयी दिल्ली जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक यात्री ने पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास कथित रूप से खुद को गोली मार ली. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. व्यक्ति पहचान होनी अभी बाकी है. Tue, Apr 11, 2023, 9: 05 AM IST जम्मू-कश्मीर के राजौरी में वीडीसी सदस्य ने खुद को गोली मार जान दी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के एक सदस्य ने अपनी राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर जान दे दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. Tue, Apr 11, 2023, 9: 03 AM IST घर की बात, घर में होनी चाहिए, सचिन पायलट के अनशन पर बोले सलमान खुर्शीद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘‘भ्रष्टाचार’’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को यानी आज एक दिन का धरना देंगे. सचिन पायलट के बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि घर की बात, घर में होनी चाहिए. Tue, Apr 11, 2023, 8: 16 AM IST अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. उसे कल अमृतसर के काथू नंगल इलाके से हिरासत में लिया गया था. Tue, Apr 11, 2023, 7: 13 AM IST मैं चाहती हूं कि विश्व व्यापार संगठन और अधिक प्रगतिशील हो : सीतारमण वाशिंगटन DC में PIIE के बातचीत में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं चाहती हूं कि विश्व व्यापार संगठन और अधिक प्रगतिशील हो, सभी देशों को सुने, सभी सदस्यों के प्रति निष्पक्ष हो। इसे उन देशों की आवाज़ों को सुनने के लिए और अधिक अवसर देना होगा जिनके पास कहने के लिए कुछ अलग है और न केवल सुनें बल्कि ध्यान भी दें. मैं चाहती हूं कि विशà¥à¤µ वà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤¾à¤° संगठन और अधिक पà¥à¤°à¤—तिशील हो, सभी देशों को सà¥à¤¨à¥‡, सभी सदसà¥à¤¯à¥‹à¤‚ के पà¥à¤°à¤¤à¤¿ निषà¥à¤ªà¤•à¥à¤· हो। इसे उन देशों की आवाज़ों को सà¥à¤¨à¤¨à¥‡ के लिठऔर अधिक अवसर देना होगा जिनके पास कहने के लिठकà¥à¤› अलग है और न केवल सà¥à¤¨à¥‡à¤‚ बलà¥à¤•ि धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ भी दें: वाशिंगटन DC में PIIE के बातचीत में… pic.twitter.com/Ei5qIXhrNA — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 7: 12 AM IST पपलप्रीत सिंह को अमृतसर हवाई अड्डे लाया गया पंजाब पुलिस 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को अमृतसर हवाई अड्डे पर लायी. उसे कल अमृतसर के काथू नंगल इलाके से हिरासत में लिया गया था. #WATCH पंजाब: पà¥à¤²à¤¿à¤¸ 'वारिस पंजाब दे' के पà¥à¤°à¤®à¥à¤– अमृतपाल सिंह के करीबी पपलपà¥à¤°à¥€à¤¤ सिंह को अमृतसर हवाई अडà¥à¤¡à¥‡ पर लाई। उसे कल अमृतसर के काथू नंगल इलाके से हिरासत में लिया गया था। pic.twitter.com/ALEvTdmXC3 — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023 Tue, Apr 11, 2023, 7: 10 AM IST राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘‘भ्रष्टाचार’’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को यानी आज एक दिन का धरना देंगे. राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. Tue, Apr 11, 2023, 7: 10 AM IST सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा का आंदोलन भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को सचिवालय का घेराव करेंगे. पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य से कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया है. इसको लेकर अलग-अलग जिलों में पार्टी ने तैयारी की है. संताल परगना से सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक विशेष ट्रेन से पहुंचेंगे. सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के सभी आला नेता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी के सांसद-विधायक घेराव में मौजूद रहेंगे. Tue, Apr 11, 2023, 7: 10 AM IST लश्कर आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार बारामूला में पुलिस और सेना ने लश्कर आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. गोला-बारूद भी बरामद किया है. Tue, Apr 11, 2023, 7: 10 AM IST ज्ञानवापी मामले की सुनवाई आज ज्ञानवापी से जुड़े सात मुकदमों को जिला जज को ट्रांसफर करने की मांग पर आज सुनवाई होनी है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. ‍Breaking News LiveBreaking News HindiPublished Date Tue, Apr 11, 2023, 10: 28 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News LIVE Today: कर्नाटक के शिवमोग्गा के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. झारखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ रांची में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया. तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को मंगलवार (11 मार्च) को भी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. देश विदेश की खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

Tue, Apr 11, 2023, 10: 28 PM IST

नेपाल में तीन महीने बाद कोविड-19 के कारण पहली मौत

नेपाल में तीन महीने के बाद कोविड-19 के कारण मंगलवार को पहली मौत दर्ज की गयी. नेपाल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,021 हो गयी है.

Tue, Apr 11, 2023, 9: 27 PM IST

बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अरुणाचल दौरे से वापस लौटने के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया.

Tue, Apr 11, 2023, 9: 16 PM IST

ईडी ऑफिस से निकले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी ऑफिस से निकले चुके हैं. वह कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश हुए थे.

Delhi: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav leaves from ED office

He appeared before the agency for questioning in connection with the alleged land-for-jobs scam case. pic.twitter.com/fiVEJcQCmx

— ANI (@ANI) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 8: 37 PM IST

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पहुंचे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे हैं.

Tue, Apr 11, 2023, 7: 39 PM IST

पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वामपंथी छात्रों ने किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वामपंथी छात्रों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Tue, Apr 11, 2023, 7: 39 PM IST

नितिन गडकरी ने माता वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना की

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के साथ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर दी जानकारी.

“Paid obeisance at Shri Mata Vaishno Devi Shrine along with Union Minister of Road Transport & Highways, Nitin Gadkari, Union Minister of State General VK Singh, and Union Minister of State Dr Jitendra Singh,” tweets Jammu & Kashmir LG Manoj Sinha pic.twitter.com/sI6i0EXidt

— ANI (@ANI) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 6: 56 PM IST

बेमेतरा हिंसा पर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की हो रही राजनीति

बेमेतरा हिंसा पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा निराश है और उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. वे (भाजपा) नफरत फैलाकर यहां की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. घटना के बाद अपराधी पकड़े गए. इससे तेज गति से क्या कार्रवाई की जा सकती है? वे धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं और वे इसमें कभी सफल नहीं होंगे.

Tue, Apr 11, 2023, 5: 57 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ की जमानत याचिका खारिज

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ की अग्रिम जमानत याचिका पीएमएलए कोर्ट ने खारिज कर दी है.

Tue, Apr 11, 2023, 5: 52 PM IST

अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की आपत्ति को भारत ने किया खारिज

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, भारत गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की आपत्तियों को खारिज करता है.

In response to media queries regarding Chinese Official Spokesperson’s comments on the recent visit of Home Minister of India to Arunachal Pradesh, MEA MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, “We completely reject the comments made by the Chinese Official Spox. Arunachal Pradesh… pic.twitter.com/7auZDodjJ6

— ANI (@ANI) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 5: 01 PM IST

जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में मिनी बस के पलटने से 27 लोग घायल

जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर में डाक बंगला के पास एक मिनी बस के पलट जाने से कम से कम 27 यात्री घायल हो गए. बस रामनगर से सुरनी जा रही थी. उधमपुर पुलिस ने बताया, सभी घायलों को उप-जिला अस्पताल, रामनगर में भर्ती कराया गया है.

J&K | At least 27 passengers got injured after a mini-bus overturned near Dak Bungalow, Ramnagar in Udhampur district. The bus was on its way to Surni from Ramnagar. All the injured were admitted to Sub-District Hospital, Ramnagar: Udhampur Police pic.twitter.com/OPvfrq8eAg

— ANI (@ANI) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 4: 42 PM IST

वायनाड में रोड शो कर रहे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद

कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने वायनाड में किया रोड शो कर रहे हैं. उनके साथ बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं.

Tue, Apr 11, 2023, 4: 40 PM IST

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र से 10 ग्रेनेड बरामद, एक गिरफ्तार

दिल्ली नॉर्थ डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया, मेट्रो विहार चौकी स्थित नरेला औद्योगिक क्षेत्र से 10 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. इस मामले में दिलीप नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने सीवर के पास ग्रेनेड छुपा रखा था. उसके एक साथी काशीराम को पकड़ने के लिए टीम पहुंच गई है जिसकी लोकेशन मध्य प्रदेश में है. आगे की जांच जारी है.

10 grenades have been recovered at Metro Vihar Chowki in Narela Industrial Area. One Dilip has been arrested. He had hidden grenades near the sewer. A team has reached out to nab one of its associates, Kashiram whose location is in Madhya Pradesh. Further investigation is… pic.twitter.com/WI61j595ZH

— ANI (@ANI) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 4: 07 PM IST

कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

सुखजिंदर सिंह रंधावा कुछ दिन पहले ही प्रभारी बने हैं. मैंने पूर्व के प्रभारियों से भी बात की थी लेकिन यह भ्रष्टाचार का मामला अभी तक बना हुआ है. हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना चाहिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

Tue, Apr 11, 2023, 4: 03 PM IST

राहुल गांधी वायनाड में करेंगे रोड शो, स्वागत में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़

कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी आज केरल के वायनाड में रोड शो करेंगे. उनके स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

Tue, Apr 11, 2023, 3: 28 PM IST

शिवमोग्गा के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने कर्नाटक चुनाव लड़ने से किया इनकार

शिवमोग्गा के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

BJP MLA from Shivamogga KS Eashwarappa writes to BJP National President JP Nadda stating that he has decided not to contest the upcoming Karnataka Assembly elections pic.twitter.com/DVKeANnAD0

— ANI (@ANI) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 3: 08 PM IST

पीओके के प्रधान मंत्री सरदार तनवीर इलियास अयोग्य घोषित

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रधान मंत्री सरदार तनवीर इलियास को अदालत की अवमानना ​​​​के लिए अयोग्य घोषित किया गया है.

Pakistan occupied Kashmir’s PM Sardar Tanveer Ilyas disqualified for contempt of court, reports local media.

— ANI (@ANI) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 2: 59 PM IST

लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी

असम के डिब्रूगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी असम की 14 में से 12 सीटें जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आम चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों के साथ मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

In the 2024 Lok Sabha elections, BJP will win 12 out of 14 seats in Assam and with over 300 seats Modi ji will become prime minister for the third time: Union Home Minister Amit Shah in Dibrugarh, Assam pic.twitter.com/qpy8Kn4udg

— ANI (@ANI) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 2: 10 PM IST

झारखंड सचिवालय घेराव करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज

झारखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ रांची में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया.

#WATCH à¤à¤¾à¤°à¤–ंड: राजà¥à¤¯ सरकार की नीतियों के खिलाफ रांची में भाजपा ने विरोध पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ किया। इस दौरान पà¥à¤²à¤¿à¤¸ ने पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨à¤•ारियों पर लाठी चारà¥à¤œ किया। pic.twitter.com/LR0LNAmCHm

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 1: 25 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप की याचिका पर केंद्र, बिहार और तमिलनाडु को नोटिस जारी किया

सुप्रीम कोर्ट ने YouTuber मनीष कश्यप की याचिका पर केंद्र, बिहार और तमिलनाडु को नोटिस जारी किया है जिसमें उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को एक साथ करने की मांग की गयी थी. जस्टिस कृष्ण मुरारी और संजय करोल की पीठ ने मामले की आगे की सुनवाई 21 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध की है.

Tue, Apr 11, 2023, 1: 00 PM IST

‘आप’ ने दिखाया कि ईमानदारी से कैसे जीते जा सकते हैं चुनाव

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने 10 साल की छोटी सी अवधि में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया. सभी देश विरोधी ताकतें जो देश का भला नहीं चाहतीं, वे ‘आप’ के खिलाफ हैं. ‘आप’ की विचारधारा के तीन स्तंभ…ईमानदारी, देशभक्ति और मानवता हैं. अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद कहा कि ‘आप’ ने दिखाया कि ईमानदारी से चुनाव कैसे जीते जा सकते हैं.

Tue, Apr 11, 2023, 12: 24 PM IST

सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, हमारे वोटरों और आलोचकों को बधाई

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया. साथ ही उसने तृणमूल कांग्रेस (ममता बनर्जी), राकांपा (शरद पवार) और भाकपा का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया. इसके बाद आप पार्टी में खुशी की लहर है. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गयी है. इसके लिए मैं सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, हमारे वोटरों और आलोचकों को बधाई देता हूं.

Tue, Apr 11, 2023, 12: 19 PM IST

वीडी सावरकर की जयंती को “स्वतंत्र वीर गौरव दिवस” के रूप में मनाया जाएगा

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र में 28 मई को वीडी सावरकर की जयंती को महाराष्ट्र सरकार द्वारा “स्वतंत्र वीर गौरव दिवस” के रूप में मनाया जाएगा. सरकार सावरकर के विचारों को प्रचारित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगी.

Tue, Apr 11, 2023, 11: 43 AM IST

जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी मुख्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि आज भी उनसे दो पालियों में पूछताछ की जा सकती है.

Tue, Apr 11, 2023, 11: 42 AM IST

नया डाटा संरक्षण विधेयक तैयार मानसून सत्र के दौरान इसे पेश किया जाएगा

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि नया डाटा संरक्षण विधेयक तैयार है. संसद के मानसून सत्र के दौरान इसे पेश किया जाएगा.

Tue, Apr 11, 2023, 11: 36 AM IST

अतीक अहमद को फिर प्रयागराज लाया जायेगा

उमेशपाल हत्याकांड में अतीक अहमद को आरोपी बनाया गया है. पुलिस साबरमती जेल पहुंच गयी है और कभी भी अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज रवाना हो सकती है.

Tue, Apr 11, 2023, 10: 47 AM IST

मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ तमिलनाडु सरकार की अपील सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा रूट मार्च की अनुमति देने वाले मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ तमिलनाडु सरकार की अपील खारिज कर दी.

Supreme Court rejects Tamil Nadu government’s appeal against Madras High Court order allowing route marches by Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) in the state pic.twitter.com/PbhjSeKBhR

— ANI (@ANI) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 10: 34 AM IST

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,676 नये मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,676 नये मामले दर्ज किये गये हैं. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गयी है.

Tue, Apr 11, 2023, 10: 00 AM IST

सचिन पायलट आज एक दिन का अनशन करेंगे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज एक दिन का अनशन करेंगे. वीडियो अनशन स्थल से हैं जहां अनशन से जुड़ी तैयारियां की गई है.

#WATCH जयपà¥à¤°: राजसà¥à¤¥à¤¾à¤¨ की पूरà¥à¤µ मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ वसà¥à¤‚धरा राजे की सरकार में हà¥à¤ भà¥à¤°à¤·à¥à¤Ÿà¤¾à¤šà¤¾à¤° के ख़िलाफ कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ नेता और राजसà¥à¤¥à¤¾à¤¨ के पूरà¥à¤µ उप मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ सचिन पायलट आज à¤à¤• दिन का अनशन करेंगे। वीडियो अनशन सà¥à¤¥à¤² से हैं जहां अनशन से जà¥à¤¡à¤¼à¥€ तैयारियां की गई हैं। https://t.co/meca9VoLf7 pic.twitter.com/hvSJaI2MhB

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 9: 43 AM IST

असम में चलती ट्रेन में यात्री ने खुद को गोली मारी

नयी दिल्ली जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक यात्री ने पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास कथित रूप से खुद को गोली मार ली. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. व्यक्ति पहचान होनी अभी बाकी है.

Tue, Apr 11, 2023, 9: 05 AM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में वीडीसी सदस्य ने खुद को गोली मार जान दी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के एक सदस्य ने अपनी राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर जान दे दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Tue, Apr 11, 2023, 9: 03 AM IST

घर की बात, घर में होनी चाहिए, सचिन पायलट के अनशन पर बोले सलमान खुर्शीद

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘‘भ्रष्टाचार’’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को यानी आज एक दिन का धरना देंगे. सचिन पायलट के बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि घर की बात, घर में होनी चाहिए.

Tue, Apr 11, 2023, 8: 16 AM IST

अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया

अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. उसे कल अमृतसर के काथू नंगल इलाके से हिरासत में लिया गया था.

Tue, Apr 11, 2023, 7: 13 AM IST

मैं चाहती हूं कि विश्व व्यापार संगठन और अधिक प्रगतिशील हो : सीतारमण

वाशिंगटन DC में PIIE के बातचीत में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं चाहती हूं कि विश्व व्यापार संगठन और अधिक प्रगतिशील हो, सभी देशों को सुने, सभी सदस्यों के प्रति निष्पक्ष हो। इसे उन देशों की आवाज़ों को सुनने के लिए और अधिक अवसर देना होगा जिनके पास कहने के लिए कुछ अलग है और न केवल सुनें बल्कि ध्यान भी दें.

मैं चाहती हूं कि विशà¥à¤µ वà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤¾à¤° संगठन और अधिक पà¥à¤°à¤—तिशील हो, सभी देशों को सà¥à¤¨à¥‡, सभी सदसà¥à¤¯à¥‹à¤‚ के पà¥à¤°à¤¤à¤¿ निषà¥à¤ªà¤•à¥à¤· हो। इसे उन देशों की आवाज़ों को सà¥à¤¨à¤¨à¥‡ के लिठऔर अधिक अवसर देना होगा जिनके पास कहने के लिठकà¥à¤› अलग है और न केवल सà¥à¤¨à¥‡à¤‚ बलà¥à¤•ि धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ भी दें: वाशिंगटन DC में PIIE के बातचीत में… pic.twitter.com/Ei5qIXhrNA

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 7: 12 AM IST

पपलप्रीत सिंह को अमृतसर हवाई अड्डे लाया गया

पंजाब पुलिस ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को अमृतसर हवाई अड्डे पर लायी. उसे कल अमृतसर के काथू नंगल इलाके से हिरासत में लिया गया था.

#WATCH पंजाब: पà¥à¤²à¤¿à¤¸ ‘वारिस पंजाब दे’ के पà¥à¤°à¤®à¥à¤– अमृतपाल सिंह के करीबी पपलपà¥à¤°à¥€à¤¤ सिंह को अमृतसर हवाई अडà¥à¤¡à¥‡ पर लाई। उसे कल अमृतसर के काथू नंगल इलाके से हिरासत में लिया गया था। pic.twitter.com/ALEvTdmXC3

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023

Tue, Apr 11, 2023, 7: 10 AM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘‘भ्रष्टाचार’’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को यानी आज एक दिन का धरना देंगे. राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं.

Tue, Apr 11, 2023, 7: 10 AM IST

सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा का आंदोलन

भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को सचिवालय का घेराव करेंगे. पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य से कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया है. इसको लेकर अलग-अलग जिलों में पार्टी ने तैयारी की है. संताल परगना से सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक विशेष ट्रेन से पहुंचेंगे. सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के सभी आला नेता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी के सांसद-विधायक घेराव में मौजूद रहेंगे.

Tue, Apr 11, 2023, 7: 10 AM IST

लश्कर आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

बारामूला में पुलिस और सेना ने लश्कर आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. गोला-बारूद भी बरामद किया है.

Tue, Apr 11, 2023, 7: 10 AM IST

ज्ञानवापी मामले की सुनवाई आज

ज्ञानवापी से जुड़े सात मुकदमों को जिला जज को ट्रांसफर करने की मांग पर आज सुनवाई होनी है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है.

‍Breaking News LiveBreaking News HindiPublished Date

Tue, Apr 11, 2023, 10: 28 PM IST