breaking-news:-दिल्ली-में-कोरोना-वायरस-संक्रमण-के-77-नये-मामले-सामने-आए,-दो-की-मौत
Breaking NewsPrabhat Khabar मुख्य बातें Breaking News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को रेंजर्स द्वारा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार किया गया. जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिये इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद थे, उसी समय उन्हें पाक रेंजर्स ने पकड़ा. दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्ष की कूनो नेशनल पार्क में मौत हो गई है. यह अब तक की तीसरी मौत है. मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने यह जानकारी दी. पढ़ते रहें प्रभात खबर. लाइव अपडेट Tue, May 9, 2023, 10: 46 PM IST दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले सामने आए, दो की मौत दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गयी. इस दौरान शहर में संक्रमण दर 3.27 प्रतिशत रही. Tue, May 9, 2023, 10: 46 PM IST राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीरता पुरस्कार प्रदान किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कार प्रदान किये. Tue, May 9, 2023, 6: 21 PM IST पीएम मोदी कल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का करेंगे शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. Tue, May 9, 2023, 5: 37 PM IST ओडिशा में हनुमान जयंती के दौरान हिंसा, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को सौंपी गयी रिपोर्ट भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की और ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर रिपोर्ट सौंपी. Tue, May 9, 2023, 5: 22 PM IST कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत, दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्ष की कूनो नेशनल पार्क में मौत हो गई है. यह अब तक की तीसरी मौत है. मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने यह जानकारी दी. MP| A female Cheetah Daksha, brought from South Africa has died in Kuno National Park. This is the 3rd death so far: MP Chief Conservator of Forest JS Chauhan pic.twitter.com/dQp5V0f1Ek — ANI (@ANI) May 9, 2023 Tue, May 9, 2023, 4: 34 PM IST इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाक पीएम शाहबाज का आया बयान इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, इमरान खान पाकिस्तानी सेना को बदनाम किया. संस्थानों पर लगातार हमले कर रहे थे. इमरान खान ने धर्म को राजनीतिक हथियार बनाया. सफेद झूठ और गलतबयानी इमरान खान की पहचान है. Tue, May 9, 2023, 4: 29 PM IST इमरान खान की गिरफ्तारी से नाराज हुए चीफ जस्टिस, कहा- कोर्ट का मजाक न बनायें इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान के चीफ जस्टिस काफी नाराज हुए. उन्होंने कहा, 45 मिनट के बाद भी आंतरिक सचिव क्यों मौजूद नहीं हैं. कोर्ट का मजाक न बनायें. Tue, May 9, 2023, 4: 13 PM IST इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले कोर्ट के बाहर बढ़ायी गयी थी सुरक्षा इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया था. इसी दौरान कोर्टरूम से उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये जाने के बाद उन्हें रावलपिंडी के एनएबी दफ्तर ले जाया गया है. Tue, May 9, 2023, 4: 08 PM IST इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद लाहौर में स्थिति तनावपूर्ण, पीटीआई कार्यकर्ताओं का बवाल इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद लाहौर की स्थिति काफी तनाववूर्ण हो गयी है. पीटीआई कार्यकर्ता लगातार बवाल कर रहे हैं. Tue, May 9, 2023, 3: 47 PM IST एनआईए ने तमिलनाडु पीएफआई आपराधिक साजिश मामले में पांच को किया गिरफ्तार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज तमिलनाडु पीएफआई आपराधिक साजिश मामले से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस कदम के साथ, एनआईए ने मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां एक दिन पहले तमिलनाडु के थेनी, डिंडीगुल, मदुरै और चेन्नई जिलों में छह स्थानों पर एजेंसी द्वारा की गई तलाशी के बाद की गईं. National Investigation Agency (NIA) today arrested five accused linked to Tamil Nadu PFI criminal conspiracy case. With the move, a total of 15 people have been arrested by the NIA in the case. These arrests followed searches conducted by the agency at six locations in Theni,… pic.twitter.com/tmlbvYVBsO — ANI (@ANI) May 9, 2023 Tue, May 9, 2023, 3: 07 PM IST पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को रेंजर्स द्वारा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का दावा है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था और वह घायल हो गए हैं. Former Pakistan PM & PTI chief Imran Khan has been arrested from outside the Islamabad High Court (IHC) by Rangers, reports Pakistan's Dawn News pic.twitter.com/FHFTw3wUbr — ANI (@ANI) May 9, 2023 Tue, May 9, 2023, 2: 04 PM IST पुणे के विमान नगर में ऑफिस कॉम्प्लेक्स में आग, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां महाराष्ट्र के पुणे स्थित विमान नगर इलाके में एक कार्यालय परिसर में आग लगी. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंचीं. Tue, May 9, 2023, 1: 13 PM IST ओडिशा के कालाहांडी में गोलीबारी के दौरान तीन माओवादी ढेर, पुलिसकर्मी घायल ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक जंगल में पुलिस ने गोलीबारी के दौरान कम से कम तीन माओवादियों को मार गिराया और इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना सुबह हुई, जब इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील के. बंसल ने बताया कि तीन माओवादियों को मार गिराया गया है और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक का एक अधिकारी गोलीबारी में घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को बोलांगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीजीपी ने कहा कि कालाहांडी-कंधमाल जिलों की सीमा से सटे वन क्षेत्रों में तलाश अभियान अब भी जारी है. Tue, May 9, 2023, 12: 16 PM IST नौका हादसा मामले पर केरल हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया नौका हादसा मामले पर केरल हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान ले लिया है. तानुर नौका हादसा को लेकर केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि अधिकारी कहां हैं, वे क्या कर रहे हैं? हाईकोर्ट ने दुर्घटना को स्तब्ध कर देने वाली और दिल दहलाने वाली बताया. कोर्ट ने कहा कि इस हादसे को भुलाया नहीं जाएगा. Tue, May 9, 2023, 11: 37 AM IST फिल्म ‘द केरला स्टोरी’पर 15 मई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई को सुनवाई करने पर सहमति जताई. Tue, May 9, 2023, 11: 08 AM IST दिल्ली कैंटोनमेंट में आर्मी बेस हॉस्पिटल में लगी आग, कोई हताहत नहीं दिल्ली के दक्षिण पश्चिम हिस्से में दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में मंगलवार को तड़के आग लग गई. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बारे में सूचना तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग ऑपरेशन थिएटर, गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) और भंडार कक्ष में फैली थी, जिन पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे काबू पा लिया गया. Tue, May 9, 2023, 10: 18 AM IST मध्य प्रदेश के खरगोन में पुलिस से गिरी बस, 14 लोगों की मौत मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर है. टीवी न्यूज के मुताबिक, मंगलवार की सुबह खरगोन में एक बस पुल से गिर गई. इस सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 सवारी घायल बताए जा रहे हैं. Tue, May 9, 2023, 9: 42 AM IST कर्नाटक चुनाव के दिन गोवा में वैतनिक अवकाश घोषित पड़ोसी राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने 10 मई को वैतनिक अवकाश घोषित किया है, जिसमें निजी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के कर्मियों को भी शामिल किया गया है. Tue, May 9, 2023, 8: 24 AM IST बिलकिस बानो मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ आज मंगलवार 9 मई को सुनवाई कर सकती है. पिछली सुनवाई के दौरान पीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए नौ मई की तारीख तय की, क्योंकि रिहा हुए दोषियों के कई वकीलों ने कहा कि उन्हें बिलकिस बानो की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए. Tue, May 9, 2023, 8: 15 AM IST तमिलनाडु में एनआईए की छापेमारी जारी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने मंगलवार को तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेन्नई सहित अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है. उन्होंने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. Tue, May 9, 2023, 8: 10 AM IST अफगानिस्तान के फैजाबाद में 4.3 तीव्रता का भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद से 116 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह करीब 3.23 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की गहराई 120 किलोमीटर थी. Tue, May 9, 2023, 8: 09 AM IST अमेरिका में गोलीबारी में भारतीय महिला सहित नौ लोगों की मौत अमेरिकी प्रांत टेक्सास के डलास में भीड़भाड़ वाले एक मॉल में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में एक भारतीय इंजीनियर समेत नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी की यह घटना ‘एलेन प्रीमियम आउटलेट्स’ में हुई. Tue, May 9, 2023, 7: 58 AM IST राहुल गांधी माउंट आबू में आयोजित एक कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गांधी दिल्ली से एक विमान से उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से माउंट आबू जाएंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह ‘सर्वोदय संगम’ शिविर में शामिल होंगे. Tue, May 9, 2023, 7: 48 AM IST ओडिशा के संबलपुर में ऑडियो संदेश को लेकर संघर्ष, 5 गिरफ्तार ओडिशा के संबलपुर शहर में ऑडियो संदेशों को लेकर संघर्ष हुआ, जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की देर रात शहर के धनुपाली थाना क्षेत्र के कुंभरपाड़ा इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि इलाके के एक व्यक्ति ने एक ऑडियो संदेश अपने एक पड़ोसी को फेसबुक मैसेंजर पर भेजा और इस संदेश में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस के अनुसार, इसके बाद पड़ोसी ने संदेश भेजने वाले व्यक्ति को ‘ब्लॉक’ कर दिया. पुलिस ने बताया कि संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के परिवार के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की और फिर उनमें संघर्ष हो गया. संबलपुर के पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. Tue, May 9, 2023, 7: 48 AM IST भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर पर महिला मरीजों के यौन शोषण का आरोप अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में भारतीय मूल के 68 वर्षीय डॉक्टर पर 12 महीने के दौरान नियमित जांच के दौरान अपनी चार महिला मरीजों के यौन शोषण के कई आरोप लगाए गए हैं. न्याय विभाग ने कहा कि जॉर्जिया में वेटरंस अफेयर्स मेडिकल सेंटर में काम करने वाले राजेश मोतीभाई पटेल पर कानून के तहत काम करते हुए अपने मरीजों की शारीरिक शुचिता कायम रखने के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करने और अवांछित यौन संपर्क बनाने का आरोप है. अमेरिकी अटॉर्नी रयान के. बुचानन ने कहा कि राजेश मोतीभाई पटेल ने 2019 और 2020 के बीच अपनी महिला मरीजों का कथित तौर पर यौन शोषण किया और अपनी देखरेख में मरीजों को नुकसान न पहुंचाने की अपनी शपथ का उल्लंघन किया. Tue, May 9, 2023, 7: 48 AM IST नागपुर में कपड़ा कंपनी के कामगारों के प्रदर्शन के दौरान पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल महाराष्ट्र में नागपुर जिले के बुटीबोरी औद्योगिकी क्षेत्र में एक कपड़ा कंपनी के 2,000 से अधिक कामगारों का प्रदर्शन सोमवार को पथराव होने के बाद हिंसक हो गया. इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक पद के एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे मोरारजी टेक्सटाइल्स कंपनी के कर्मियों ने प्रदर्शन स्थल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर पथराव किया, जिसके कारण पुलिस उपाधीक्षक भीमराव तेले और उपनिरीक्षक पीएसआई जगदीश पालीवार के सिर पर चोटें आईं. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. Tue, May 9, 2023, 7: 48 AM IST हिंसाग्रस्त मणिपुर से आज को वापस लाए जाएंगे मध्यप्रदेश के 24 छात्र हिंसा प्रभावित मणिपुर से मध्य प्रदेश के कुल 24 छात्रों को मंगलवार को विमान से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली लाया जाएगा और बाद में उन्हें मध्य प्रदेश के चार शहरों में ले जाया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एनआईटी, आईआईआईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और मणिपुर के कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश के 24 छात्रों को एलायंस एयर की उड़ान से इंफाल से गुवाहाटी और फिर दिल्ली लाया जाएगा. ‪‪Imran Khan‬Breaking News Live UpdatesPublished Date Tue, May 9, 2023, 10: 46 PM IST Key Events Tue, May 9, 2023, 10: 46 PM IST दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले सामने आए, दो की मौत Tue, May 9, 2023, 6: 21 PM IST पीएम मोदी कल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का करेंगे शिलान्यास Tue, May 9, 2023, 5: 37 PM IST ओडिशा में हनुमान जयंती के दौरान हिंसा, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को सौंपी गयी रिपोर्ट Tue, May 9, 2023, 5: 22 PM IST कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत, दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था Tue, May 9, 2023, 4: 34 PM IST इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाक पीएम शाहबाज का आया बयानअन्य खबरें

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking NewsPrabhat Khabar

मुख्य बातें

Breaking News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को रेंजर्स द्वारा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार किया गया. जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिये इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद थे, उसी समय उन्हें पाक रेंजर्स ने पकड़ा. दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्ष की कूनो नेशनल पार्क में मौत हो गई है. यह अब तक की तीसरी मौत है. मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने यह जानकारी दी. पढ़ते रहें प्रभात खबर.

लाइव अपडेट

Tue, May 9, 2023, 10: 46 PM IST

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले सामने आए, दो की मौत

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गयी. इस दौरान शहर में संक्रमण दर 3.27 प्रतिशत रही.

Tue, May 9, 2023, 10: 46 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीरता पुरस्कार प्रदान किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कार प्रदान किये.

Tue, May 9, 2023, 6: 21 PM IST

पीएम मोदी कल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे.

Tue, May 9, 2023, 5: 37 PM IST

ओडिशा में हनुमान जयंती के दौरान हिंसा, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को सौंपी गयी रिपोर्ट

भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की और ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर रिपोर्ट सौंपी.

Tue, May 9, 2023, 5: 22 PM IST

कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत, दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था

दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्ष की कूनो नेशनल पार्क में मौत हो गई है. यह अब तक की तीसरी मौत है. मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने यह जानकारी दी.

MP| A female Cheetah Daksha, brought from South Africa has died in Kuno National Park. This is the 3rd death so far: MP Chief Conservator of Forest JS Chauhan pic.twitter.com/dQp5V0f1Ek

— ANI (@ANI) May 9, 2023

Tue, May 9, 2023, 4: 34 PM IST

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाक पीएम शाहबाज का आया बयान

इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, इमरान खान पाकिस्तानी सेना को बदनाम किया. संस्थानों पर लगातार हमले कर रहे थे. इमरान खान ने धर्म को राजनीतिक हथियार बनाया. सफेद झूठ और गलतबयानी इमरान खान की पहचान है.

Tue, May 9, 2023, 4: 29 PM IST

इमरान खान की गिरफ्तारी से नाराज हुए चीफ जस्टिस, कहा- कोर्ट का मजाक न बनायें

इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान के चीफ जस्टिस काफी नाराज हुए. उन्होंने कहा, 45 मिनट के बाद भी आंतरिक सचिव क्यों मौजूद नहीं हैं. कोर्ट का मजाक न बनायें.

Tue, May 9, 2023, 4: 13 PM IST

इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले कोर्ट के बाहर बढ़ायी गयी थी सुरक्षा

इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया था. इसी दौरान कोर्टरूम से उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये जाने के बाद उन्हें रावलपिंडी के एनएबी दफ्तर ले जाया गया है.

Tue, May 9, 2023, 4: 08 PM IST

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद लाहौर में स्थिति तनावपूर्ण, पीटीआई कार्यकर्ताओं का बवाल

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद लाहौर की स्थिति काफी तनाववूर्ण हो गयी है. पीटीआई कार्यकर्ता लगातार बवाल कर रहे हैं.

Tue, May 9, 2023, 3: 47 PM IST

एनआईए ने तमिलनाडु पीएफआई आपराधिक साजिश मामले में पांच को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज तमिलनाडु पीएफआई आपराधिक साजिश मामले से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस कदम के साथ, एनआईए ने मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां एक दिन पहले तमिलनाडु के थेनी, डिंडीगुल, मदुरै और चेन्नई जिलों में छह स्थानों पर एजेंसी द्वारा की गई तलाशी के बाद की गईं.

National Investigation Agency (NIA) today arrested five accused linked to Tamil Nadu PFI criminal conspiracy case. With the move, a total of 15 people have been arrested by the NIA in the case. These arrests followed searches conducted by the agency at six locations in Theni,… pic.twitter.com/tmlbvYVBsO

— ANI (@ANI) May 9, 2023

Tue, May 9, 2023, 3: 07 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को रेंजर्स द्वारा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का दावा है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था और वह घायल हो गए हैं.

Former Pakistan PM & PTI chief Imran Khan has been arrested from outside the Islamabad High Court (IHC) by Rangers, reports Pakistan’s Dawn News pic.twitter.com/FHFTw3wUbr

— ANI (@ANI) May 9, 2023

Tue, May 9, 2023, 2: 04 PM IST

पुणे के विमान नगर में ऑफिस कॉम्प्लेक्स में आग, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां

महाराष्ट्र के पुणे स्थित विमान नगर इलाके में एक कार्यालय परिसर में आग लगी. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंचीं.

Tue, May 9, 2023, 1: 13 PM IST

ओडिशा के कालाहांडी में गोलीबारी के दौरान तीन माओवादी ढेर, पुलिसकर्मी घायल

ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक जंगल में पुलिस ने गोलीबारी के दौरान कम से कम तीन माओवादियों को मार गिराया और इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना सुबह हुई, जब इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील के. बंसल ने बताया कि तीन माओवादियों को मार गिराया गया है और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक का एक अधिकारी गोलीबारी में घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को बोलांगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीजीपी ने कहा कि कालाहांडी-कंधमाल जिलों की सीमा से सटे वन क्षेत्रों में तलाश अभियान अब भी जारी है.

Tue, May 9, 2023, 12: 16 PM IST

नौका हादसा मामले पर केरल हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया

नौका हादसा मामले पर केरल हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान ले लिया है. तानुर नौका हादसा को लेकर केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि अधिकारी कहां हैं, वे क्या कर रहे हैं? हाईकोर्ट ने दुर्घटना को स्तब्ध कर देने वाली और दिल दहलाने वाली बताया. कोर्ट ने कहा कि इस हादसे को भुलाया नहीं जाएगा.

Tue, May 9, 2023, 11: 37 AM IST

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’पर 15 मई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई को सुनवाई करने पर सहमति जताई.

Tue, May 9, 2023, 11: 08 AM IST

दिल्ली कैंटोनमेंट में आर्मी बेस हॉस्पिटल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के दक्षिण पश्चिम हिस्से में दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में मंगलवार को तड़के आग लग गई. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बारे में सूचना तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग ऑपरेशन थिएटर, गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) और भंडार कक्ष में फैली थी, जिन पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे काबू पा लिया गया.

Tue, May 9, 2023, 10: 18 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में पुलिस से गिरी बस, 14 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर है. टीवी न्यूज के मुताबिक, मंगलवार की सुबह खरगोन में एक बस पुल से गिर गई. इस सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 सवारी घायल बताए जा रहे हैं.

Tue, May 9, 2023, 9: 42 AM IST

कर्नाटक चुनाव के दिन गोवा में वैतनिक अवकाश घोषित

पड़ोसी राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने 10 मई को वैतनिक अवकाश घोषित किया है, जिसमें निजी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के कर्मियों को भी शामिल किया गया है.

Tue, May 9, 2023, 8: 24 AM IST

बिलकिस बानो मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई

बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ आज मंगलवार 9 मई को सुनवाई कर सकती है. पिछली सुनवाई के दौरान पीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए नौ मई की तारीख तय की, क्योंकि रिहा हुए दोषियों के कई वकीलों ने कहा कि उन्हें बिलकिस बानो की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए.

Tue, May 9, 2023, 8: 15 AM IST

तमिलनाडु में एनआईए की छापेमारी जारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने मंगलवार को तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेन्नई सहित अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है. उन्होंने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.

Tue, May 9, 2023, 8: 10 AM IST

अफगानिस्तान के फैजाबाद में 4.3 तीव्रता का भूकंप

अफगानिस्तान के फैजाबाद से 116 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह करीब 3.23 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की गहराई 120 किलोमीटर थी.

Tue, May 9, 2023, 8: 09 AM IST

अमेरिका में गोलीबारी में भारतीय महिला सहित नौ लोगों की मौत

अमेरिकी प्रांत टेक्सास के डलास में भीड़भाड़ वाले एक मॉल में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में एक भारतीय इंजीनियर समेत नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी की यह घटना ‘एलेन प्रीमियम आउटलेट्स’ में हुई.

Tue, May 9, 2023, 7: 58 AM IST

राहुल गांधी माउंट आबू में आयोजित एक कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गांधी दिल्ली से एक विमान से उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से माउंट आबू जाएंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह ‘सर्वोदय संगम’ शिविर में शामिल होंगे.

Tue, May 9, 2023, 7: 48 AM IST

ओडिशा के संबलपुर में ऑडियो संदेश को लेकर संघर्ष, 5 गिरफ्तार

ओडिशा के संबलपुर शहर में ऑडियो संदेशों को लेकर संघर्ष हुआ, जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की देर रात शहर के धनुपाली थाना क्षेत्र के कुंभरपाड़ा इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि इलाके के एक व्यक्ति ने एक ऑडियो संदेश अपने एक पड़ोसी को फेसबुक मैसेंजर पर भेजा और इस संदेश में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस के अनुसार, इसके बाद पड़ोसी ने संदेश भेजने वाले व्यक्ति को ‘ब्लॉक’ कर दिया. पुलिस ने बताया कि संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के परिवार के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की और फिर उनमें संघर्ष हो गया. संबलपुर के पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Tue, May 9, 2023, 7: 48 AM IST

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर पर महिला मरीजों के यौन शोषण का आरोप

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में भारतीय मूल के 68 वर्षीय डॉक्टर पर 12 महीने के दौरान नियमित जांच के दौरान अपनी चार महिला मरीजों के यौन शोषण के कई आरोप लगाए गए हैं. न्याय विभाग ने कहा कि जॉर्जिया में वेटरंस अफेयर्स मेडिकल सेंटर में काम करने वाले राजेश मोतीभाई पटेल पर कानून के तहत काम करते हुए अपने मरीजों की शारीरिक शुचिता कायम रखने के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करने और अवांछित यौन संपर्क बनाने का आरोप है. अमेरिकी अटॉर्नी रयान के. बुचानन ने कहा कि राजेश मोतीभाई पटेल ने 2019 और 2020 के बीच अपनी महिला मरीजों का कथित तौर पर यौन शोषण किया और अपनी देखरेख में मरीजों को नुकसान न पहुंचाने की अपनी शपथ का उल्लंघन किया.

Tue, May 9, 2023, 7: 48 AM IST

नागपुर में कपड़ा कंपनी के कामगारों के प्रदर्शन के दौरान पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

महाराष्ट्र में नागपुर जिले के बुटीबोरी औद्योगिकी क्षेत्र में एक कपड़ा कंपनी के 2,000 से अधिक कामगारों का प्रदर्शन सोमवार को पथराव होने के बाद हिंसक हो गया. इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक पद के एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे मोरारजी टेक्सटाइल्स कंपनी के कर्मियों ने प्रदर्शन स्थल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर पथराव किया, जिसके कारण पुलिस उपाधीक्षक भीमराव तेले और उपनिरीक्षक पीएसआई जगदीश पालीवार के सिर पर चोटें आईं. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Tue, May 9, 2023, 7: 48 AM IST

हिंसाग्रस्त मणिपुर से आज को वापस लाए जाएंगे मध्यप्रदेश के 24 छात्र

हिंसा प्रभावित मणिपुर से मध्य प्रदेश के कुल 24 छात्रों को मंगलवार को विमान से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली लाया जाएगा और बाद में उन्हें मध्य प्रदेश के चार शहरों में ले जाया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एनआईटी, आईआईआईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और मणिपुर के कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश के 24 छात्रों को एलायंस एयर की उड़ान से इंफाल से गुवाहाटी और फिर दिल्ली लाया जाएगा.

‪‪Imran Khan‬Breaking News Live UpdatesPublished Date

Tue, May 9, 2023, 10: 46 PM IST

Key Events Tue, May 9, 2023, 10: 46 PM IST

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले सामने आए, दो की मौत Tue, May 9, 2023, 6: 21 PM IST

पीएम मोदी कल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का करेंगे शिलान्यास Tue, May 9, 2023, 5: 37 PM IST

ओडिशा में हनुमान जयंती के दौरान हिंसा, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को सौंपी गयी रिपोर्ट Tue, May 9, 2023, 5: 22 PM IST

कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत, दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था Tue, May 9, 2023, 4: 34 PM IST

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाक पीएम शाहबाज का आया बयानअन्य खबरें