मुख्य बातें
Breaking News Updates: देश-विदेश, राजनीति एवं किसी भी क्षेत्र की बड़ी और ब्रेकिंग खबर से अपडेट रहने के लिए के लिए पढ़ते रहें Prabhat Khabar.com के नेशन Live सेक्शन का यह लाइव ब्लॉग. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…
लाइव अपडेट
Thu, Nov 2, 2023, 9: 56 PM IST
दिल्ली में प्रदूषण के कारण स्कूल बंद
दिल्ली में प्रदूषण के कारण सभी प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं, नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक को 3 और 4 नवंबर को बंद कर दिया गया है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने यह आदेश जारी किया है.
Delhi pollution: All preschool, pre-primary and primary classes (Nursery to Class V) in physical form are ordered to be discontinued on Nov 3 and 4: Directorate of Education, Delhi pic.twitter.com/hbZgBjGVxn
— ANI (@ANI) November 2, 2023
Thu, Nov 2, 2023, 9: 16 PM IST
छत्तीसगढ़- तीन विशेष प्रेक्षक नियुक्त किए गए
भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के बिहार कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री धर्मेन्द्र एस गंगवार को छत्तीसगढ़ के लिए विशेष सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है. आयोग ने भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के पंजाब कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा को राज्य के लिए विशेष पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया है.
Thu, Nov 2, 2023, 8: 37 PM IST
वर्ल्ड कप में भारत ने नया इतिहास रच दिया है. भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से बड़े अंतर से हरा दिया है. वहीं, क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में भी जीत सबसे बड़ी है. मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 और विराट कोहली ने 88 रन बनाए.
Thu, Nov 2, 2023, 8: 20 PM IST
मनोज जारांगे ने तोड़ा अनशन
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने गुरुवार को मंत्रियों से मुलाकात के बाद अपना अनशन खत्म कर दिया है. उन्होंने सरकार से दो महीने के भीतर मुद्दा सुलझाने को कहा. साथ ही जरांगे ने कहा कि जब तक सभी मराठों को आरक्षण नहीं मिल जाता, वह तब तक अपने घर में प्रवेश नहीं करेंगे. इससे पहले एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान जरांगे ने मांग की कि मराठों को आरक्षण पूरे महाराष्ट्र में दिया जाना चाहिए.
Thu, Nov 2, 2023, 7: 43 PM IST
मुंबई के वानखेड़े मैदान में विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत ने श्रीलंका को धो डाला है. श्रीलंका के अहम छह विकेट महज 27 रनों पर गिर गये हैं. भारतीय गेंदबाजों के सामने लंकाई बल्लेबाज ठहर ही नहीं पा रहे. भारत बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है.
Thu, Nov 2, 2023, 6: 16 PM IST
बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पीएम मोदी, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एचएम अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया गया है.
Thu, Nov 2, 2023, 5: 41 PM IST
राहुल गांधी पर बीआरएस का हमला
बीआरएस नेता केटी रामा राव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी सिर्फ एक रीडर हैं, वे लीडर नहीं हैं. उन्हें या तो अपनी स्क्रिप्ट बदलनी चाहिए या स्क्रिप्ट राइटर क्योंकि वह देश में जहां भी जाते हैं, वही बात दोहराते हैं. कांग्रेस बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल रही है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी खुद नेशनल हेराल्ड मामले में जांच का सामना कर रहे हैं. इसलिए उन्हें यहां आकर हमें भ्रष्टाचार पर व्याख्यान नहीं देना चाहिए.
#WATCH | BRS leader KT Rama Rao says, “Rahul Gandhi is just a reader and not a leader. He should either change his script or scriptwriters because he repeats the same thing wherever he goes in the country…Congress has been involved in rampant corruption…Rahul Gandhi and Sonia… pic.twitter.com/Yj7SaD6ZrI
— ANI (@ANI) November 2, 2023
Thu, Nov 2, 2023, 5: 18 PM IST
मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लोकसभा सचिवालय ने लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी
Thu, Nov 2, 2023, 4: 48 PM IST
धन के ताजा आंकड़े पेश करने का SC ने दिया निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने भारत के चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक चुनावी बांड के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त धन का ताजा आंकड़ा पेश करने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने ईसीआई को दो सप्ताह के भीतर एक सीलबंद पैकेट में डेटा देने को कहा है.
Electoral Bonds: Supreme Court directed Election Commission of India to furnish the updated data of the funds received by all the political parties through Electoral Bonds till September 30. SC asks ECI to give the data in a sealed packet within two weeks.
— ANI (@ANI) November 2, 2023
Thu, Nov 2, 2023, 12: 29 PM IST
एप्पल को भेजा गया नोटिस, सीईआरटी-इन ने शुरू की जांच: आईटी सचिव
सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी दलों के सांसदों ने एप्पल की ओर से उन्हें भेजे गए चेतावनी के संदेश का जो मुद्दा उठाया था उसकी जांच सीईआरटी-इन ने शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इस सिलिसले में कंपनी को नोटिस भी भेजा गया है. आईटी सचिव ने उम्मीद जताई की एप्पल इस मुद्दे पर सीईआरटी-इन की जांच में सहयोग करेगा.
Thu, Nov 2, 2023, 12: 14 PM IST
एमपी चुनवा पर कमलनाथ ने कहा, ‘सभी कांग्रेस का साथ देंगे’
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, “जो लोग दुखी थे उनसे हमने चर्चा की है और हमें पूरा विश्वास है कि वे कांग्रेस का साथ देंगे… कई सारे (नामंकन वापस) करेंगे.”
Thu, Nov 2, 2023, 9: 39 AM IST
‘महिलाओं को हर महीने चार हजार तक का लाभ’, तेलंगाना में बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक रैली में कहा है कि अगर कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आती है तो महिलाओं को हर महीने चार हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘दोराला सरकार’ (सामंती सरकार) को हटाने और ‘प्रजाला सरकार’ (जनता के शासन) की स्थापना के लिए कांग्रेस का समर्थन करें.
Thu, Nov 2, 2023, 7: 20 AM IST
दिल्ली और नोए़डा में एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 343 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. नोए़डा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 397 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.
Thu, Nov 2, 2023, 7: 04 AM IST
क्रिकेट विश्व कप: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज
वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच पर डीसीपी प्रवीण मुंधे ने कहा कि यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को होने वाले भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच को देखने आने वाले सभी दर्शकों के लिए मुंबई पुलिस का एक संदेश है. सबसे पहले हम 100% दर्शकों की उपस्थिति की उम्मीद कर रहे हैं तो सुरक्षा जांच के कारण अंतिम समय की भीड़ और असुविधा से बचने के लिए सभी को समय पर स्टेडियम पहुंचने की सलाह दी जाती है. मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा, लेकिन स्टेडियम सुबह 11 बजे से ही प्रवेश के लिए खुल जाएगा. दूसरा- दर्शकों को बैग, पावर बैंक, पानी की बोतलें, सिक्के, लाइटर, माचिस जैसी ज्वलनशील वस्तुएं, सिगरेट, गुड़का जैसे तंबाकू उत्पाद और आपत्तिजनक झंडे, बैनर या पंपलेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
#WATCH मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच पर डीसीपी प्रवीण मुंधे ने कहा, “यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को होने वाले भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच को देखने आने वाले सभी दर्शकों के लिए मुंबई पुलिस का एक संदेश है। सबसे पहले हम 100% दर्शकों की… pic.twitter.com/oqNuNWhb4h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
Thu, Nov 2, 2023, 7: 00 AM IST
अरविंद केजरीवाल को ईडी के समक्ष आज होना है पेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लगभग छह महीने पहले इस मामले में केजरीवाल से लगभग नौ घंटे पूछताछ की थी. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है कि मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे या नहीं. ईडी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को बुलाया है.
Breaking NewsPublished Date
Thu, Nov 2, 2023, 9: 56 PM IST
Comments