breaking-news:-दिल्ली-पुलिस-ने-संजय-सिंह-और-गोपाल-राय-समेत-36-नेताओं-को-हिरासत-में-लिया
मुख्य बातें Breaking News Live updates: दिल्ली में शराब नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी जेल में आपस में भीड़ गए है. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई है जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान मारा गया. लाइव अपडेट Sun, Feb 26, 2023, 11: 08 PM IST दिल्ली पुलिस ने संजय सिंह और गोपाल राय समेत 36 नेताओं को हिरासत में लिया दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह और गोपाल राय समेत 36 नेताओं को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में कल यूपी के हर जिले में AAP प्रदर्शन करेगी. Sun, Feb 26, 2023, 8: 32 PM IST जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या के खिलाफ भाजयुमो ने प्रदर्शन किया भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या के खिलाफ रविवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और इस घटना के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शन का नेतृत्व भाजयुमो की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष अरुण प्रभात ने किया. Sun, Feb 26, 2023, 7: 54 PM IST शराब नीति मामले में CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार दिल्ली में शराब नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. Sun, Feb 26, 2023, 6: 00 PM IST मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी जेल मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी जेल में भिड़े, 2 की मौत, एक ही हालात गंभीर मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी जेल में आपस में भीड़ गए है. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई है जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान मारा गया. बठिंडा निवासी केशव और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया था जहां अस्पताल में इलाज के दौरान गैंगस्टर मनमोहन की भी मौत हो गयी. Gangster Manmohan who was admitted to hospital also died: DSP Jaspal Singh Dhillon — ANI (@ANI) February 26, 2023 Sun, Feb 26, 2023, 4: 55 PM IST नगालैंड चुनाव: मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगालैंड में मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. Sun, Feb 26, 2023, 3: 16 PM IST '52 साल बाद राहुल गांधी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ', संबित पात्रा ने कहा भाजपा के संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि 52 साल बाद राहुल गांधी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ. हालांकि खड़गे अध्यक्ष हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि पूरे पूर्ण सत्र की अध्यक्षता गांधी परिवार कर रहा है. आगे उन्होंने कहा कि भारत एक उज्ज्वल स्थान है और राहुल गांधी को देश की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्हें पहले देश के बारे में सीखना चाहिए. Sun, Feb 26, 2023, 2: 25 PM IST दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से शराब घोटाला मामले में सीबीआई की पूछताछ जारी है. वहीं, आप नेता और कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह समेत 50 आप नेताओं को हिरासत में ले लिया है. Sun, Feb 26, 2023, 2: 08 PM IST बीजेपी पर बरसीं महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में टारगेट कीलिंग पर पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि इन घटनाओं से बीजेपी को ही फायदा होता है चाहे वह हरियाणा में हो या कश्मीर में. भाजपा यहां अल्पसंख्यकों की जान की रक्षा करने में विफल रही. वे केवल घाटी में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए अल्पसंख्यकों का उपयोग करते हैं. Sun, Feb 26, 2023, 1: 07 PM IST आप कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस की चेतावनी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ जारी है. इधर, सीबीआई हेडक्वार्टर के बाद आप कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद है. दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि यहां धारा 144 लागू है. दफ्तर के पास भीड़ ना लगाएं. Sun, Feb 26, 2023, 12: 18 PM IST कांग्रेस अधिवेशन में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि, इस यात्रा से किसानों का दर्द समझा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से देश को देखने का मौका मिला. Sun, Feb 26, 2023, 12: 14 PM IST राहुल ने खींची कांग्रेस में लंबी लकीर- प्रियंका कांग्रेस अधिवेशन में प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने कांग्रेस के लिए लंबी लकीर खींची हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक साल बचे हैं, सभी पार्टियों से एकजुट होने की उम्मीद है. लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद कांग्रेस से है. Sun, Feb 26, 2023, 11: 37 AM IST गिरफ्तार हो सकते हैं सिसोदिया! दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के बाद सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. फिलहाल सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं. सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर आम आदमी पार्ती के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है. Sun, Feb 26, 2023, 11: 35 AM IST कलाकारों को दिया गया उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार मन की बात के 98वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा कि संगीत और प्रदर्शन कला के कलाकारों को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार दिया गयाय इसमें वे सभी कलाकार शामिल हैं जिन्होंने लुप्त होते वाद्य यंत्रों को नया जीवन दिया. Ustad Bismillah Khan Yuva Purushkar was given to artists of music and performing art. This includes all those artists who gave new life to instruments which are fading: PM Narendra Modi during the 98th edition of #MannKiBaat pic.twitter.com/VccYnGpQvJ — ANI (@ANI) February 26, 2023 Sun, Feb 26, 2023, 11: 05 AM IST पीएम मोदी ने अपने खास मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि समाज की शक्ति से देश की ताकत बढ़ती है. Sun, Feb 26, 2023, 10: 52 AM IST पत्नी और दो बच्चों की कर दी हत्या  दिल्ली के विपिन गार्डन में राजेश नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटों की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने अपनी कलाई पर गहरी चोट पहुंचाई और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि उसने अपने दोस्तों को अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया था. फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. A 38 year-old man Rajesh killed his wife & two sons in Delhi's Vipin Garden. He then inflicted a deep injury on his own wrist & is under treatment. He had informed his friends about his financial woes. Murder case being registered at PS Mohan Garden: Delhi Police — ANI (@ANI) February 26, 2023 Sun, Feb 26, 2023, 10: 38 AM IST शराब नीति मामले में आज CBI की पूछताछ से पहले दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से अपने आवास स निकलकर सीघे राजघाट पहुंचे. यहां उन्होने महात्मा गांधी की समाधी के सामने कुछ देर समय बिताया. इस दौरान राजघाट में कई आप नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. दिलà¥à¤²à¥€ के उप मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ अपने आवास से राजघाट पहà¥à¤‚चे। शराब नीति मामले में आज CBI मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। pic.twitter.com/AfLMRw44RB — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023 Sun, Feb 26, 2023, 10: 09 AM IST छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद नारायणपुर में नक्सलियों के विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है. Sun, Feb 26, 2023, 9: 45 AM IST अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट दिल्ली शराब मामले सीबीआई आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी. इस मामले में सिसोदिया की आज गिरफ्तारी भी हो सकती है. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा है कि भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे. भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ और उनके पेरेंटà¥à¤¸ की दà¥à¤†à¤¯à¥‡à¤‚ आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिठजेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। पà¥à¤°à¤­à¥‚ से कामना करता हूठकि आप जलà¥à¤¦ जेल से लौटें। दिलà¥à¤²à¥€ के बचà¥à¤šà¥‡, पैरेंटà¥à¤¸ और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023 Sun, Feb 26, 2023, 9: 30 AM IST सिसोदिया से सीबीआई करेगी पूछताछ शराब नीति मामले में आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ करेगी. उनके आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. Delhi | Security deployed outside the residence of Delhi Deputy CM Manish Sisodia. Manish Sisodia is to be questioned by CBI today, in connection with the liquor policy case. pic.twitter.com/nnEjVcMRwH — ANI (@ANI) February 26, 2023 Sun, Feb 26, 2023, 8: 06 AM IST पंजाब- अमृतसर के शहजादा गांव के पास BSF जवानों ने पाकिस्तान की सीमा से भारत में आया चीन में निर्मित एक ड्रोन बरामद किया है. सुरक्षाकर्मी पूरे मामले की जांच कर रहे है. पंजाब: BSF जवानों ने अमृतसर के शहजादा गांव के पास पाकिसà¥à¤¤à¤¾à¤¨ की सीमा से भारत में आया चीन में निरà¥à¤®à¤¿à¤¤ à¤à¤• डà¥à¤°à¥‹à¤¨ बरामद किया। अधिक जानकारी की पà¥à¤°à¤¤à¥€à¤•à¥à¤·à¤¾ है। pic.twitter.com/AzT443G24C — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023 Sun, Feb 26, 2023, 7: 43 AM IST महाराष्ट्र के पुणे में चिंचवाड़ और कस्बा पेठ में उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है. Sun, Feb 26, 2023, 7: 11 AM IST आम आदमी पार्टी नेता सह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में आज यानी रविवार को सीबीआई के सामने पेश होने वाले हैं. जहां सीबीआई सिसोदिया से पूछताछ करेगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. Sun, Feb 26, 2023, 7: 06 AM IST कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन का आज आखिरी दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन आज खत्म हो जाएगा. कार्यक्रम के तीसरे और अतिम दिन राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम की समाप्ति के मौके पर कांग्रेस आज एक मेगा शो का आयोजन कर रही है. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शिरकत कर रहे है. breakingBreaking NewsPublished Date Sun, Feb 26, 2023, 11: 08 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News Live updates: दिल्ली में शराब नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी जेल में आपस में भीड़ गए है. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई है जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान मारा गया.

लाइव अपडेट

Sun, Feb 26, 2023, 11: 08 PM IST

दिल्ली पुलिस ने संजय सिंह और गोपाल राय समेत 36 नेताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह और गोपाल राय समेत 36 नेताओं को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में कल यूपी के हर जिले में AAP प्रदर्शन करेगी.

Sun, Feb 26, 2023, 8: 32 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या के खिलाफ भाजयुमो ने प्रदर्शन किया

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या के खिलाफ रविवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और इस घटना के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शन का नेतृत्व भाजयुमो की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष अरुण प्रभात ने किया.

Sun, Feb 26, 2023, 7: 54 PM IST

शराब नीति मामले में CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

दिल्ली में शराब नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है.

Sun, Feb 26, 2023, 6: 00 PM IST

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी जेल मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी जेल में भिड़े, 2 की मौत, एक ही हालात गंभीर

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी जेल में आपस में भीड़ गए है. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई है जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान मारा गया. बठिंडा निवासी केशव और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया था जहां अस्पताल में इलाज के दौरान गैंगस्टर मनमोहन की भी मौत हो गयी.

Gangster Manmohan who was admitted to hospital also died: DSP Jaspal Singh Dhillon

— ANI (@ANI) February 26, 2023

Sun, Feb 26, 2023, 4: 55 PM IST

नगालैंड चुनाव: मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगालैंड में मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

Sun, Feb 26, 2023, 3: 16 PM IST

’52 साल बाद राहुल गांधी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ’, संबित पात्रा ने कहा

भाजपा के संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि 52 साल बाद राहुल गांधी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ. हालांकि खड़गे अध्यक्ष हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि पूरे पूर्ण सत्र की अध्यक्षता गांधी परिवार कर रहा है. आगे उन्होंने कहा कि भारत एक उज्ज्वल स्थान है और राहुल गांधी को देश की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्हें पहले देश के बारे में सीखना चाहिए.

Sun, Feb 26, 2023, 2: 25 PM IST

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से शराब घोटाला मामले में सीबीआई की पूछताछ जारी है. वहीं, आप नेता और कार्यकर्ता सीबीआई दफ्तर के प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह समेत 50 आप नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

Sun, Feb 26, 2023, 2: 08 PM IST

बीजेपी पर बरसीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर में टारगेट कीलिंग पर पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि इन घटनाओं से बीजेपी को ही फायदा होता है चाहे वह हरियाणा में हो या कश्मीर में. भाजपा यहां अल्पसंख्यकों की जान की रक्षा करने में विफल रही. वे केवल घाटी में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए अल्पसंख्यकों का उपयोग करते हैं.

Sun, Feb 26, 2023, 1: 07 PM IST

आप कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस की चेतावनी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ जारी है. इधर, सीबीआई हेडक्वार्टर के बाद आप कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद है. दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि यहां धारा 144 लागू है. दफ्तर के पास भीड़ ना लगाएं.

Sun, Feb 26, 2023, 12: 18 PM IST

कांग्रेस अधिवेशन में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि, इस यात्रा से किसानों का दर्द समझा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से देश को देखने का मौका मिला.

Sun, Feb 26, 2023, 12: 14 PM IST

राहुल ने खींची कांग्रेस में लंबी लकीर- प्रियंका

कांग्रेस अधिवेशन में प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने कांग्रेस के लिए लंबी लकीर खींची हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक साल बचे हैं, सभी पार्टियों से एकजुट होने की उम्मीद है. लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद कांग्रेस से है.

Sun, Feb 26, 2023, 11: 37 AM IST

गिरफ्तार हो सकते हैं सिसोदिया!

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के बाद सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. फिलहाल सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं. सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर आम आदमी पार्ती के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है.

Sun, Feb 26, 2023, 11: 35 AM IST

कलाकारों को दिया गया उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार

मन की बात के 98वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा कि संगीत और प्रदर्शन कला के कलाकारों को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार दिया गयाय इसमें वे सभी कलाकार शामिल हैं जिन्होंने लुप्त होते वाद्य यंत्रों को नया जीवन दिया.

Ustad Bismillah Khan Yuva Purushkar was given to artists of music and performing art. This includes all those artists who gave new life to instruments which are fading: PM Narendra Modi during the 98th edition of #MannKiBaat pic.twitter.com/VccYnGpQvJ

— ANI (@ANI) February 26, 2023

Sun, Feb 26, 2023, 11: 05 AM IST

पीएम मोदी ने अपने खास मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि समाज की शक्ति से देश की ताकत बढ़ती है.

Sun, Feb 26, 2023, 10: 52 AM IST

पत्नी और दो बच्चों की कर दी हत्या 

दिल्ली के विपिन गार्डन में राजेश नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटों की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने अपनी कलाई पर गहरी चोट पहुंचाई और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि उसने अपने दोस्तों को अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया था. फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

A 38 year-old man Rajesh killed his wife & two sons in Delhi’s Vipin Garden. He then inflicted a deep injury on his own wrist & is under treatment. He had informed his friends about his financial woes. Murder case being registered at PS Mohan Garden: Delhi Police

— ANI (@ANI) February 26, 2023

Sun, Feb 26, 2023, 10: 38 AM IST

शराब नीति मामले में आज CBI की पूछताछ से पहले दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से अपने आवास स निकलकर सीघे राजघाट पहुंचे. यहां उन्होने महात्मा गांधी की समाधी के सामने कुछ देर समय बिताया. इस दौरान राजघाट में कई आप नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

दिलà¥à¤²à¥€ के उप मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ अपने आवास से राजघाट पहà¥à¤‚चे।

शराब नीति मामले में आज CBI मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। pic.twitter.com/AfLMRw44RB

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023

Sun, Feb 26, 2023, 10: 09 AM IST

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद

नारायणपुर में नक्सलियों के विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है.

Sun, Feb 26, 2023, 9: 45 AM IST

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

दिल्ली शराब मामले सीबीआई आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी. इस मामले में सिसोदिया की आज गिरफ्तारी भी हो सकती है. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा है कि भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.

भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बचà¥à¤šà¥‹à¤‚ और उनके पेरेंटà¥à¤¸ की दà¥à¤†à¤¯à¥‡à¤‚ आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिठजेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। पà¥à¤°à¤­à¥‚ से कामना करता हूठकि आप जलà¥à¤¦ जेल से लौटें। दिलà¥à¤²à¥€ के बचà¥à¤šà¥‡, पैरेंटà¥à¤¸ और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023

Sun, Feb 26, 2023, 9: 30 AM IST

सिसोदिया से सीबीआई करेगी पूछताछ

शराब नीति मामले में आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ करेगी. उनके आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Delhi | Security deployed outside the residence of Delhi Deputy CM Manish Sisodia.

Manish Sisodia is to be questioned by CBI today, in connection with the liquor policy case. pic.twitter.com/nnEjVcMRwH

— ANI (@ANI) February 26, 2023

Sun, Feb 26, 2023, 8: 06 AM IST

पंजाब- अमृतसर के शहजादा गांव के पास BSF जवानों ने पाकिस्तान की सीमा से भारत में आया चीन में निर्मित एक ड्रोन बरामद किया है. सुरक्षाकर्मी पूरे मामले की जांच कर रहे है.

पंजाब: BSF जवानों ने अमृतसर के शहजादा गांव के पास पाकिसà¥à¤¤à¤¾à¤¨ की सीमा से भारत में आया चीन में निरà¥à¤®à¤¿à¤¤ à¤à¤• डà¥à¤°à¥‹à¤¨ बरामद किया। अधिक जानकारी की पà¥à¤°à¤¤à¥€à¤•à¥à¤·à¤¾ है। pic.twitter.com/AzT443G24C

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023

Sun, Feb 26, 2023, 7: 43 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में चिंचवाड़ और कस्बा पेठ में उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है.

Sun, Feb 26, 2023, 7: 11 AM IST

आम आदमी पार्टी नेता सह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में आज यानी रविवार को सीबीआई के सामने पेश होने वाले हैं. जहां सीबीआई सिसोदिया से पूछताछ करेगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Sun, Feb 26, 2023, 7: 06 AM IST

कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन का आज आखिरी दिन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन आज खत्म हो जाएगा. कार्यक्रम के तीसरे और अतिम दिन राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम की समाप्ति के मौके पर कांग्रेस आज एक मेगा शो का आयोजन कर रही है. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शिरकत कर रहे है.

breakingBreaking NewsPublished Date

Sun, Feb 26, 2023, 11: 08 PM IST