breaking-news:-दिल्ली-के-सीएम-अरविंद-केजरीवाल-के-घर-पहुंची-दिल्ली-पुलिस
मुख्य बातें Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले. लाइव अपडेट Fri, Feb 2, 2024, 8: 25 PM IST सीएम केजरीवाल के घऱ पहुंची दिल्ली पुलिस- सूत्र दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. पुलिस अधिकारी आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश के आरोप के सिलसिले में नोटिस देने पहुंचे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली पुलिस ने सबूत देने को कहा है. VIDEO | Visuals from outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal. He was served notice by Delhi Police Crime Branch earlier today in connection with a probe over his claim that the BJP was trying to buy some AAP MLAs. pic.twitter.com/qmER6MDHlA — Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2024 Fri, Feb 2, 2024, 7: 56 PM IST समुद्री डकैती के प्रयास भारतीय नौसेना ने किया विफल भारतीय नौसेना ने सोमालिया के पूर्व के पास समुद्री डकैती के प्रयास को विफल कर दिया है. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना ने ईरानी और पाकिस्तानी नागरिकों को भी कैद से छुड़ा लिया है. Indian Navy thwarts piracy attempt near East of Somalia, rescues Iranian and Pakistani nationals from captivity, says Defence spokesperson — Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2024 Fri, Feb 2, 2024, 6: 59 PM IST हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित फैक्ट्री में भीषण आग हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक परफ्यूम फैक्ट्री में लग गया. घटना में कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही फंसे हुए हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक19 घायलों सहित 41 लोगों को अबतक बचाया गया है. Fri, Feb 2, 2024, 6: 49 PM IST महाराष्ट्र के नासिक के सिन्नर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग महाराष्ट्र के नासिक के सिन्नर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. Fri, Feb 2, 2024, 6: 12 PM IST तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत- पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मोबिलिटी वैश्विक प्रदर्शनी में शामिल हुए. कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, आने वाले वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले 10 साल में देश में करीब 12 करोड़ गाड़ियां की बिक्री हुई. जबकि 2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से अधिक गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है. 10 साल पहले लगभग 2000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे थे और अब 12 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में यात्री वाहनों में लगभग 60 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " 2014 से पहले 10 साल में देश में करीब 12 करोड़ गाड़ियां की बिक्री हुई। जबकि 2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से अधिक गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है। 10 साल पहले लगभग 2,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे थे और अब 12 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे… pic.twitter.com/cq5gofONIs — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024 Fri, Feb 2, 2024, 5: 31 PM IST यूसीसी के ड्राफ्ट की शिफारिशें उत्तराखंड में यूसीसी के ड्राफ्ट की शिफारिशें सामने आयी हैं. शिफारिशों के तहत विवाह का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. बहुविवाह पर रोक लगाई जाएगी. पति-पत्नी को तलाक के समान अधिकार मिलेंगे. Fri, Feb 2, 2024, 4: 09 PM IST शहजाद पूनावाला ने सीएम केजरीवाल पर कसा तंज  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी के पांचवें समन में शामिल नहीं होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की एबीसीडी है. ए का मतलब है बचना, बी का मतलब है भाग जाओ', सी का मतलब है 'छुप जाओ' और डी का मतलब है 'डायवर्ट करो'. उन्होंने कहा कि अगर आपने कुछ किया ही नहीं तो जांच में शामिल होने से क्यों डर रहे हैं? ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो जब अन्ना हजारे थे तो कहते थे कि पहले इस्तीफा हो, फिर जांच हो. आज इनकार कर रहे हैं जांच में सहयोग करें. आज यह साबित हो गया कि आप न केवल मास्टरमाइंड हैं बल्कि भगोड़ा हैं. #WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal skipping the fifth ED summon, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "This is the ABCD of Arvind Kejriwal. A for avoid. B for 'Bhag jao'. C for 'Chhup jao'. D for 'divert Karo'. If you have done nothing then why are you fearing… pic.twitter.com/srfEhjWMe4 — ANI (@ANI) February 2, 2024 Fri, Feb 2, 2024, 1: 48 PM IST चंडीगढ़ में जो हुआ वो शर्मनाक, बोले- अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर हो रहे प्रदर्शन में पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है. चंडीगढ़ में जो हुआ वो शर्मनाक है. Fri, Feb 2, 2024, 1: 31 PM IST इलाहाबाद हाई कोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद समिति को राहत नहीं, तहखाने में जारी रहेगी पूजा-पाठ इलाहाबाद हाई कोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद समिति को राहत नहीं दी है. तहखाने में पूजा-पाठ जारी रहेगी. Fri, Feb 2, 2024, 1: 23 PM IST अभिनेता विजय ने राजनीति में ली इंट्री अभिनेता विजय ने राजनीति में इंट्री कर ली है. उन्होंने अपनी पार्टी के नाम तमिलगा वेट्री कज़म रखा है. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. Fri, Feb 2, 2024, 1: 18 PM IST दिल्ली के आर के पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली है. पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया. आर के पुरम स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में अफवाह निकली. Fri, Feb 2, 2024, 1: 16 PM IST कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश की मांग का मुद्दा सदन में उठा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश की मांग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी से माफी और कार्रवाई की मांग करता हूं. यह (एक सांसद के रूप में) उनकी शपथ का उल्लंघन है. Fri, Feb 2, 2024, 12: 59 PM IST झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक हैदराबाद जाने के लिए रांची हवाईअड्डे पर पहुंचे झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस बीच खबर है कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक हैदराबाद जाने के लिए रांची हवाईअड्डे पर पहुंच चुके हैं. Fri, Feb 2, 2024, 12: 20 PM IST झारखंड के मुद्दे पर आज इंडिया गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट झारखंड के मुद्दे पर आज इंडिया गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. वहीं मामले की गूंज राज्यसभा में भी सुनाई दी. Fri, Feb 2, 2024, 12: 14 PM IST 17 फरवरी को ‘वायु शक्ति 2024’ अभ्यास करेगी भारतीय वायु सेना भारतीय वायु सेना 17 फरवरी को पोखरन फायरिंग रेंज में ‘वायु शक्ति 2024’ अभ्यास के दौरान अपनी युद्धक तथा प्रहार क्षमताओं को प्रदर्शित करेगी. उप वायुसेना प्रमुख ने बताया कि वायु शक्ति अभ्यास में पहली बार हिस्सा लेने वाले विमानों में राफेल, प्रचंड, अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल हैं. Fri, Feb 2, 2024, 11: 35 AM IST बिहार में इतनी जल्दी सरकार बदल गई, लेकिन झारखंड में देरी हो रही है क्यों? संसद में कांग्रेस का सवाल हेमंत सोरेन का मामला आज संसद में सुनाई दिया. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बिहार में इतनी जल्दी सरकार बदल गई लेकिन झारखंड में देरी हो रही है क्यों? इसपर बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस को झारखंड में भ्रष्टाचार नजर नहीं आता है. Fri, Feb 2, 2024, 11: 18 AM IST UCC पर ड्राफ्ट कमेटी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपी रिपोर्ट उत्तराखंड के मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में यूसीसी समिति की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने ड्राफ्ट समिति के सदस्यों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंपी. #WATCH | Dehradun | UCC Committee Chairperson Justice Ranjana Prakash Desai along with the drafting committee members hand over the UCC draft report to Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami in a program organized at Mukhya Sevak Sadan. pic.twitter.com/xRMG700eWu — ANI (@ANI) February 2, 2024 Fri, Feb 2, 2024, 11: 05 AM IST लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, निचले सदन में हंगामा लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है. बता दें कि चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में देरी की वजह से विपक्षी दल आज सदन में हंगामा करेगी. Fri, Feb 2, 2024, 10: 44 AM IST हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा सदन में उठाएगा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठाने का फैसला किया है. Fri, Feb 2, 2024, 10: 42 AM IST सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को झटका, याचिका पर सुनवाई से इनकार सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को झटका लगा है. कोर्ट ने कहा कि आपको पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए था. सोरेने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया है. Fri, Feb 2, 2024, 10: 26 AM IST आईएएस से सामाजिक कार्यकर्ता बने हर्ष मंदर के आवास और कार्यालय पर सीबीआई ने मारा छापा एफसीआरए उल्लंघन मामले में आईएएस से सामाजिक कार्यकर्ता बने हर्ष मंदर के आवास और कार्यालय पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. CBI is raiding the residence and office of IAS-turned-social activist Harsh Mander in connection with FCRA violation case. Details awaited. — ANI (@ANI) February 2, 2024 Fri, Feb 2, 2024, 10: 16 AM IST शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए आ रहे लोगों को पूरी दिल्ली में रोका जा रहा है, बोले अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पहले उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट लूटे. अब, इसके खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए आ रहे लोगों को पूरी दिल्ली में रोका जा रहा है. पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए। अब इसके ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा है https://t.co/PsZpGAcNS8 — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2024 Fri, Feb 2, 2024, 9: 52 AM IST मुंबई के चेंबूर इलाके में एक चॉल में गैस रिसाव से नौ लोगों की तबीयत बिगड़ी दमकल विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि मुंबई के चेंबूर इलाके में एक चॉल में गैस रिसाव से नौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. Fri, Feb 2, 2024, 9: 29 AM IST आप और बीजेपी का प्रदर्शन आज, मध्य दिल्ली में सुरक्षा कड़ी आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदर्शन के मद्देनजर मध्य दिल्ली में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है. आप चंडीगढ़ में हुए महापौर पद के चुनाव में कथित धोखाधड़ी को लेकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी, वहीं बीजेपी ने कहा है कि उसके सदस्य अरविंद केजरीवाल सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ आप मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे. Fri, Feb 2, 2024, 8: 46 AM IST मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया धमकी भरा मैसेज, 6 जगह बम रखने की सूचना मुंबई पुलिस ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा मैसेज मिला है. मैसेज में कहा गया है कि मुंबई भर में छह स्थानों पर बम रखे गए हैं. मैसेज के बाद मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट पर हैं. Mumbai Traffic Police Control Room receives a threat message from an unknown person. The message states that bombs have been placed at six locations across Mumbai. Mumbai police and other agencies are alert after the message. Efforts are underway to trace the message sender:… — ANI (@ANI) February 2, 2024 Fri, Feb 2, 2024, 8: 43 AM IST कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया संसद का बजट सत्र चल रहा है. आज कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. Budget Session | Congress MP Manish Tewari given adjournment motion notice in Lok Sabha to discuss India-China border situation. — ANI (@ANI) February 2, 2024 Fri, Feb 2, 2024, 6: 47 AM IST इंडिया महागठबंधन को झारखंड के राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. आज चंपई सोरेन राज्य के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक उन्हें 10 दिनों के भीतर बहुमत साबित करना होगा. Fri, Feb 2, 2024, 6: 47 AM IST ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की आज होगी बैठक, संसद सत्र के दौरान रणनीति पर करेंगे चर्चा संसद के मौजूदा बजट सत्र में विपक्ष की संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की शुक्रवार की सुबह बैठक बुलाई गई है. सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के नेता शुक्रवार को 10.30 बजे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में मिलेंगे और अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा करेंगे. Fri, Feb 2, 2024, 6: 47 AM IST वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष ने पूजा पाठ करना शुरू कर दिया है. जिससे नाराज चल रहे मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी बंद का एलान किया है. वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है. national newsBreaking NewsPublished Date Fri, Feb 2, 2024, 10: 49 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

लाइव अपडेट

Fri, Feb 2, 2024, 8: 25 PM IST

सीएम केजरीवाल के घऱ पहुंची दिल्ली पुलिस- सूत्र

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. पुलिस अधिकारी आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश के आरोप के सिलसिले में नोटिस देने पहुंचे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली पुलिस ने सबूत देने को कहा है.

VIDEO | Visuals from outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal. He was served notice by Delhi Police Crime Branch earlier today in connection with a probe over his claim that the BJP was trying to buy some AAP MLAs. pic.twitter.com/qmER6MDHlA

— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2024

Fri, Feb 2, 2024, 7: 56 PM IST

समुद्री डकैती के प्रयास भारतीय नौसेना ने किया विफल

भारतीय नौसेना ने सोमालिया के पूर्व के पास समुद्री डकैती के प्रयास को विफल कर दिया है. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना ने ईरानी और पाकिस्तानी नागरिकों को भी कैद से छुड़ा लिया है.

Indian Navy thwarts piracy attempt near East of Somalia, rescues Iranian and Pakistani nationals from captivity, says Defence spokesperson

— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2024

Fri, Feb 2, 2024, 6: 59 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित फैक्ट्री में भीषण आग

हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक परफ्यूम फैक्ट्री में लग गया. घटना में कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही फंसे हुए हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक19 घायलों सहित 41 लोगों को अबतक बचाया गया है.

Fri, Feb 2, 2024, 6: 49 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक के सिन्नर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग

महाराष्ट्र के नासिक के सिन्नर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.

Fri, Feb 2, 2024, 6: 12 PM IST

तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मोबिलिटी वैश्विक प्रदर्शनी में शामिल हुए. कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, आने वाले वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले 10 साल में देश में करीब 12 करोड़ गाड़ियां की बिक्री हुई. जबकि 2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से अधिक गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है. 10 साल पहले लगभग 2000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे थे और अब 12 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में यात्री वाहनों में लगभग 60 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” 2014 से पहले 10 साल में देश में करीब 12 करोड़ गाड़ियां की बिक्री हुई। जबकि 2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से अधिक गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है। 10 साल पहले लगभग 2,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे थे और अब 12 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे… pic.twitter.com/cq5gofONIs

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024

Fri, Feb 2, 2024, 5: 31 PM IST

यूसीसी के ड्राफ्ट की शिफारिशें

उत्तराखंड में यूसीसी के ड्राफ्ट की शिफारिशें सामने आयी हैं. शिफारिशों के तहत विवाह का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. बहुविवाह पर रोक लगाई जाएगी. पति-पत्नी को तलाक के समान अधिकार मिलेंगे.

Fri, Feb 2, 2024, 4: 09 PM IST

शहजाद पूनावाला ने सीएम केजरीवाल पर कसा तंज 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी के पांचवें समन में शामिल नहीं होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की एबीसीडी है. ए का मतलब है बचना, बी का मतलब है भाग जाओ’, सी का मतलब है ‘छुप जाओ’ और डी का मतलब है ‘डायवर्ट करो’. उन्होंने कहा कि अगर आपने कुछ किया ही नहीं तो जांच में शामिल होने से क्यों डर रहे हैं? ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो जब अन्ना हजारे थे तो कहते थे कि पहले इस्तीफा हो, फिर जांच हो. आज इनकार कर रहे हैं जांच में सहयोग करें. आज यह साबित हो गया कि आप न केवल मास्टरमाइंड हैं बल्कि भगोड़ा हैं.

#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal skipping the fifth ED summon, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, “This is the ABCD of Arvind Kejriwal. A for avoid. B for ‘Bhag jao’. C for ‘Chhup jao’. D for ‘divert Karo’. If you have done nothing then why are you fearing… pic.twitter.com/srfEhjWMe4

— ANI (@ANI) February 2, 2024

Fri, Feb 2, 2024, 1: 48 PM IST

चंडीगढ़ में जो हुआ वो शर्मनाक, बोले- अरविंद केजरीवाल

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर हो रहे प्रदर्शन में पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है. चंडीगढ़ में जो हुआ वो शर्मनाक है.

Fri, Feb 2, 2024, 1: 31 PM IST

इलाहाबाद हाई कोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद समिति को राहत नहीं, तहखाने में जारी रहेगी पूजा-पाठ

इलाहाबाद हाई कोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद समिति को राहत नहीं दी है. तहखाने में पूजा-पाठ जारी रहेगी.

Fri, Feb 2, 2024, 1: 23 PM IST

अभिनेता विजय ने राजनीति में ली इंट्री

अभिनेता विजय ने राजनीति में इंट्री कर ली है. उन्होंने अपनी पार्टी के नाम तमिलगा वेट्री कज़म रखा है. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

Fri, Feb 2, 2024, 1: 18 PM IST

दिल्ली के आर के पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली है. पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया. आर के पुरम स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में अफवाह निकली.

Fri, Feb 2, 2024, 1: 16 PM IST

कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश की मांग का मुद्दा सदन में उठा

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश की मांग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी से माफी और कार्रवाई की मांग करता हूं. यह (एक सांसद के रूप में) उनकी शपथ का उल्लंघन है.

Fri, Feb 2, 2024, 12: 59 PM IST

झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक हैदराबाद जाने के लिए रांची हवाईअड्डे पर पहुंचे

झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस बीच खबर है कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक हैदराबाद जाने के लिए रांची हवाईअड्डे पर पहुंच चुके हैं.

Fri, Feb 2, 2024, 12: 20 PM IST

झारखंड के मुद्दे पर आज इंडिया गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट

झारखंड के मुद्दे पर आज इंडिया गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. वहीं मामले की गूंज राज्यसभा में भी सुनाई दी.

Fri, Feb 2, 2024, 12: 14 PM IST

17 फरवरी को ‘वायु शक्ति 2024’ अभ्यास करेगी भारतीय वायु सेना

भारतीय वायु सेना 17 फरवरी को पोखरन फायरिंग रेंज में ‘वायु शक्ति 2024’ अभ्यास के दौरान अपनी युद्धक तथा प्रहार क्षमताओं को प्रदर्शित करेगी. उप वायुसेना प्रमुख ने बताया कि वायु शक्ति अभ्यास में पहली बार हिस्सा लेने वाले विमानों में राफेल, प्रचंड, अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल हैं.

Fri, Feb 2, 2024, 11: 35 AM IST

बिहार में इतनी जल्दी सरकार बदल गई, लेकिन झारखंड में देरी हो रही है क्यों? संसद में कांग्रेस का सवाल

हेमंत सोरेन का मामला आज संसद में सुनाई दिया. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बिहार में इतनी जल्दी सरकार बदल गई लेकिन झारखंड में देरी हो रही है क्यों? इसपर बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस को झारखंड में भ्रष्टाचार नजर नहीं आता है.

Fri, Feb 2, 2024, 11: 18 AM IST

UCC पर ड्राफ्ट कमेटी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपी रिपोर्ट

उत्तराखंड के मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में यूसीसी समिति की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने ड्राफ्ट समिति के सदस्यों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंपी.

#WATCH | Dehradun | UCC Committee Chairperson Justice Ranjana Prakash Desai along with the drafting committee members hand over the UCC draft report to Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami in a program organized at Mukhya Sevak Sadan. pic.twitter.com/xRMG700eWu

— ANI (@ANI) February 2, 2024

Fri, Feb 2, 2024, 11: 05 AM IST

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, निचले सदन में हंगामा

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है. बता दें कि चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में देरी की वजह से विपक्षी दल आज सदन में हंगामा करेगी.

Fri, Feb 2, 2024, 10: 44 AM IST

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा सदन में उठाएगा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठाने का फैसला किया है.

Fri, Feb 2, 2024, 10: 42 AM IST

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को झटका, याचिका पर सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को झटका लगा है. कोर्ट ने कहा कि आपको पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए था. सोरेने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया है.

Fri, Feb 2, 2024, 10: 26 AM IST

आईएएस से सामाजिक कार्यकर्ता बने हर्ष मंदर के आवास और कार्यालय पर सीबीआई ने मारा छापा

एफसीआरए उल्लंघन मामले में आईएएस से सामाजिक कार्यकर्ता बने हर्ष मंदर के आवास और कार्यालय पर सीबीआई छापेमारी कर रही है.

CBI is raiding the residence and office of IAS-turned-social activist Harsh Mander in connection with FCRA violation case. Details awaited.

— ANI (@ANI) February 2, 2024

Fri, Feb 2, 2024, 10: 16 AM IST

शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए आ रहे लोगों को पूरी दिल्ली में रोका जा रहा है, बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पहले उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट लूटे. अब, इसके खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए आ रहे लोगों को पूरी दिल्ली में रोका जा रहा है.

पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए।

अब इसके ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा है https://t.co/PsZpGAcNS8

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2024

Fri, Feb 2, 2024, 9: 52 AM IST

मुंबई के चेंबूर इलाके में एक चॉल में गैस रिसाव से नौ लोगों की तबीयत बिगड़ी

दमकल विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि मुंबई के चेंबूर इलाके में एक चॉल में गैस रिसाव से नौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई है.

Fri, Feb 2, 2024, 9: 29 AM IST

आप और बीजेपी का प्रदर्शन आज, मध्य दिल्ली में सुरक्षा कड़ी

आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदर्शन के मद्देनजर मध्य दिल्ली में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है. आप चंडीगढ़ में हुए महापौर पद के चुनाव में कथित धोखाधड़ी को लेकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी, वहीं बीजेपी ने कहा है कि उसके सदस्य अरविंद केजरीवाल सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ आप मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Fri, Feb 2, 2024, 8: 46 AM IST

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया धमकी भरा मैसेज, 6 जगह बम रखने की सूचना

मुंबई पुलिस ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा मैसेज मिला है. मैसेज में कहा गया है कि मुंबई भर में छह स्थानों पर बम रखे गए हैं. मैसेज के बाद मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

Mumbai Traffic Police Control Room receives a threat message from an unknown person. The message states that bombs have been placed at six locations across Mumbai. Mumbai police and other agencies are alert after the message. Efforts are underway to trace the message sender:…

— ANI (@ANI) February 2, 2024

Fri, Feb 2, 2024, 8: 43 AM IST

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

संसद का बजट सत्र चल रहा है. आज कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

Budget Session | Congress MP Manish Tewari given adjournment motion notice in Lok Sabha to discuss India-China border situation.

— ANI (@ANI) February 2, 2024

Fri, Feb 2, 2024, 6: 47 AM IST

इंडिया महागठबंधन को झारखंड के राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. आज चंपई सोरेन राज्य के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक उन्हें 10 दिनों के भीतर बहुमत साबित करना होगा.

Fri, Feb 2, 2024, 6: 47 AM IST

‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की आज होगी बैठक, संसद सत्र के दौरान रणनीति पर करेंगे चर्चा

संसद के मौजूदा बजट सत्र में विपक्ष की संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की शुक्रवार की सुबह बैठक बुलाई गई है. सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के नेता शुक्रवार को 10.30 बजे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में मिलेंगे और अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा करेंगे.

Fri, Feb 2, 2024, 6: 47 AM IST

वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष ने पूजा पाठ करना शुरू कर दिया है. जिससे नाराज चल रहे मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी बंद का एलान किया है. वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है.

national newsBreaking NewsPublished Date

Fri, Feb 2, 2024, 10: 49 PM IST