breaking-news:-जम्मू-कश्मीर-डोडा-में-हालत-गंभीर,-19-घर-को-कराया-गया-खाली,-बढ़-रही-हैं-दरारें
मुख्य बातें Breaking News: सुप्रीम कोर्ट में 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से केंद्र सरकार को रोकने के निर्देश की मांग वाली याचिका पर सुनवाई आज हुई. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का चुनावी अभियान आज से शुरू होगा. इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीजेपी ने सांसदों को बजट की ब्रीफिंग दी. लाइव अपडेट Fri, Feb 3, 2023, 10: 43 PM IST जम्मू कश्मीर के डोडा में हालत बिगड़ रही हैं. घरों में दरारें पड़ती जा रही हैं. डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि बीती रात स्थिति गंभीर हो गई थी. अभी तक 19 घर, एक मस्जिद और एक मदरसे को खाली किया जा चुका है. इस इलाके में रेड अलर्ट जारी किया है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को एक रिपोर्ट भेजी गई है, वे आगे की जांच करेंगे. अगर समस्या बढ़ेगी तो और घरों को खाली कराया जाएगा. बीती रात सà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ गंभीर हो गई थी। अभी तक 19 घर, à¤à¤• मसà¥à¤œà¤¿à¤¦ और à¤à¤• मदरसे को खाली किया जा चà¥à¤•ा है।इस इलाके में रेड अलरà¥à¤Ÿ जारी किया है। भारतीय भूवैजà¥à¤žà¤¾à¤¨à¤¿à¤• सरà¥à¤µà¥‡à¤•à¥à¤·à¤£ को à¤à¤• रिपोरà¥à¤Ÿ भेजी गई है, वे आगे की जांच करेंगे। अगर समसà¥à¤¯à¤¾ बढ़ेगी तो और घरों को खाली कराया जाà¤à¤—ा: अतहर अमीन ज़रगर,DM,डोडा https://t.co/CipoXZ6otC pic.twitter.com/sxZprfT8kZ — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2023 Fri, Feb 3, 2023, 9: 30 PM IST दिल्ली पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़-संपत नेहरा अपराध सिंडिकेट के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. Delhi Police today arrested two members of the Lawrence Bishnoi-Goldy Brar-Sampat Nehra crime syndicate arrested after an exchange of fire. Two semi-automatic pistols with seven live cartridges were recovered from them. pic.twitter.com/2J5lDnzJKH — ANI (@ANI) February 3, 2023 Fri, Feb 3, 2023, 9: 28 PM IST तुर्भे डंपिंग यार्ड में भीषण आग नवी मुंबई के तुर्भे डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने का काम तेजी से चल रहा है. Fri, Feb 3, 2023, 8: 53 PM IST एनपीपी ने जारी किया घोषणापत्र मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने आज पार्टी का चुनावी घोषणापत्र- पीपुल्स डॉक्यूमेंट- विजन 2023-28 जारी कर दिया है. Jowai, Meghalaya | National People’s Party (NPP) National President & CM Conrad K Sangma released the party’s election manifesto- "People’s Document – Vision 2023-28"- for the upcoming Assembly elections, earlier today. pic.twitter.com/Gj2aUrdQPJ — ANI (@ANI) February 3, 2023 Fri, Feb 3, 2023, 7: 20 PM IST उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में कई घरों में दरारें आ गई हैं. डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दिसंबर में एक घर में दरार की सूचना मिली थी. कल तक 6 इमारतों में दरारें आ गई थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़ने लगी हैं. यह क्षेत्र धीरे-धीरे डूब रहा है. सरकार जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश कर रही है. J&K | Cracks were reported in a house in December in Doda district. Till yesterday, 6 buildings had cracks, but now these cracks have started to increase. This area is gradually sinking. The government is trying to find a solution as soon as possible: Athar Amin Zargar, DM Doda pic.twitter.com/ZmADASy4o6 — ANI (@ANI) February 3, 2023 Fri, Feb 3, 2023, 5: 48 PM IST त्रिपुरा में और भी बड़े वोटों के अंतर से जीतेगी बीजेपी- हिमंता त्रिपुरा के सूर्यमणि नगर में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, बीजेपी इस बार त्रिपुरा में और भी बड़े वोटों के अंतर से जीतेगी. कांग्रेस और वाम दोनों शून्य हैं, इसलिए वे एक शून्य तक जोड़ेंगे. राज्य में कांग्रेस और सीपीएम का सफाया हो जाएगा. BJP will win with an even bigger vote margin in Tripura this time. Both Congress & Left are zero, so they will add up to a zero. Congress & CPM will be wiped out in the state: Assam CM & BJP leader Himanta Biswa Sarma at Suryamani Nagar in Tripura pic.twitter.com/pl3pta3O41 — ANI (@ANI) February 3, 2023 Fri, Feb 3, 2023, 5: 41 PM IST असम की सुंदरता और संस्कृति को जानेगी दुनिया पीएम मोदी ने कहा कि गंगा विलास क्रूज जल्द ही असम पहुंचेगा. इसके यात्री भारत की संस्कृति का अनुभव कर रहे हैं और उन स्थलों के बारे में जान रहे हैं जहां वे जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस क्रूज पर यात्रियों के माध्यम से असम की सुंदरता और संस्कृति को दुनिया जानेगी. The Ganga Vilas cruise will soon reach Assam. Its passengers are experiencing India's culture and learning about the destinations they are visiting. I am confident that the beauty & culture of Assam will be known in the world through the passengers on this cruise: PM — ANI (@ANI) February 3, 2023 Fri, Feb 3, 2023, 5: 41 PM IST पूर्वोत्तर और असम के विकास को प्राथमिकता- पीएम मोदी पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के बारपेटा में कृष्णगुरु सेवाश्रम में आयोजित होने वाले विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन में हिस्सा लिया. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कीर्तन में जुड़े थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर और असम के विकास को प्राथमिकता दे रही है. पर्यटन इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख भूमिका निभाता है. बजट 2023 में प्रस्तावित, देश भर के 50 पर्यटन स्थलों को संपूर्ण पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा. Fri, Feb 3, 2023, 4: 49 PM IST जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षा बलों ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. Fri, Feb 3, 2023, 3: 34 PM IST सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने किया निलंबित  पटियाला से कांग्रेस की लोकसभा सांसद परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. परनीत कौर पूर्व कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह की पत्नी हैं. Fri, Feb 3, 2023, 2: 52 PM IST बीजेपी अध्यक्ष ने त्रिपुरा के गोमती में एक पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर दोपहर का भोजन किया भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा के गोमती में एक पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर दोपहर का भोजन किया. बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. त्रिपुरा में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. Fri, Feb 3, 2023, 1: 54 PM IST केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, अडाणी स्टॉक क्रैश से सरकार का कोई लेना देना नहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अडानी स्टॉक क्रैश से सरकार का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा प्राथमिकता रहती है. विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है. Fri, Feb 3, 2023, 1: 26 PM IST कांग्रेस का आरोप, अडाणी समूह से जुड़े मामले पर सरकार नहीं होने दे रही चर्चा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है. लोकसभा सांसद शशि थरूर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि विपक्ष पार्टियों की सिर्फ यही मांग है कि इस विषय पर चर्चा हो जाए, क्योंकि आम आदमी पर इसका क्या असर होगा, उस बारे में हमें जानना चाहिए. Fri, Feb 3, 2023, 12: 43 PM IST बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित BBC डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है. Supreme Court issues notice to the Centre on plea seeking direction to restrain the Central government from censoring the BBC documentary relating to the 2002 Gujarat Riots. SC seeks response from the Centre within three weeks. SC posts the matter for hearing in April. pic.twitter.com/65nLjc71Eh — ANI (@ANI) February 3, 2023 PM मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से केंद्र सरकार को रोकने के निर्देश की मांग वाली याचिका पर सुनवाई शुरू की. Fri, Feb 3, 2023, 12: 26 PM IST मुंबई में आतंकी हमले की धमकी, NIA को मेल भेजने वाले ने खुद को बताया तालिबानी पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एनआईए को मुंबई में आतंकी हमले के बारे में एक ईमेल मिला था, जिसके बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. एनआईए ने मुंबई पुलिस को बताया कि भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है. अन्य एजेंसियों के साथ मुंबई पुलिस भी जांच में जुटी है. Fri, Feb 3, 2023, 12: 24 PM IST दिल्ली के एलजी ने डिप्टी सीएम को विदेश दौरे पर जाने की मंजरी दी दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, उनके सचिव और सचिव (शिक्षा) के लिए सिटी पोर्टलैंड, ओरेगन, यूएसए में आयोजित होने वाले टीईएसओएल एजुकेशन कन्वेंशन में भाग लेने के लिए एक विदेशी दौरे को मंजूरी दे दी है. Fri, Feb 3, 2023, 11: 50 AM IST BSF ने पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, संदिग्ध हेरोइन पैकेट बरामद बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में मादक पदार्थ लेकर घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को बृहस्पतिवार देर रात मार गिराया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रियर कक्कर सीमा चौकी के पास देर रात करीब ढाई बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि ड्रोन से संदिग्ध हेरोइन का तीन किलोग्राम वजन का एक पैकेट मिला है. Fri, Feb 3, 2023, 11: 33 AM IST असम में बाल विवाह मामले में 1800 लोग गिरफ्तार: सीएम हिमंत बिस्वा असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि असम पुलिस ने राज्य भर में बाल विवाह से संबंधित मामलों में अब तक 1,800 लोगों को गिरफ्ता किया है. Fri, Feb 3, 2023, 11: 15 AM IST विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित. वहीं सदन में हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित होने की खबर है. Fri, Feb 3, 2023, 10: 54 AM IST सदन में निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस की ओर दिया गया नोटिस निलंबित राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर दिया है. Fri, Feb 3, 2023, 10: 08 AM IST हरे निशान पर खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 400 और निफ्टी 90 अंक ऊपर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 481.94 अंक चढ़कर 60,414.18 अंक पर आया. निफ्टी 118.05 अंक की बढ़त के साथ 17,728.45 अंक पर कारोबार कर रहा था. Fri, Feb 3, 2023, 9: 30 AM IST वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सभी बीजेपी सांसदों को बजट पर देंगी जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, किरण रिजिजू और बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार और सुशील मोदी संसद पहुंचे है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सभी भाजपा सांसदों को बजट पर जानकारी देंगी. सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थित रहने की उम्मीद है. Fri, Feb 3, 2023, 9: 08 AM IST अमूल ने दूध पर 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए, नई कीमतें 3 फरवरी से लागू अमूल ने दूध की कीमत में फिर से इजाफा कर दिया. अब फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर पर दिया जाएगा. वहीं, भैंस के दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करते हुए 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. Fri, Feb 3, 2023, 8: 54 AM IST दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं. Fri, Feb 3, 2023, 8: 09 AM IST मशहूर फिल्मकार के विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मशहूर फिल्मकार कसीनाधुनी विश्वनाथ का गुरुवार की रात निधन हो गया. उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में यहां के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, के विश्वनाथ बीते कुछ समय से अस्वस्थ थे और उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. ऐसे में गुरुवार की आधी रात को अस्पताल में उनका निधन हो गया. Fri, Feb 3, 2023, 7: 14 AM IST कश्मीर में सेना ने मोस्ट वांटेड आतंकी को किया गिरफ्तार कश्मीर में आतंकियों के एक खतरनाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सेना ने एक वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इस आतंकी को गिरफ्तार किया है. कश्मीर के रियासी जिले का निवासी आरिफ जम्मू के नरवाल इलाके में हुए दोहरे विस्फोटों का भी जिम्मेदार है. national newsIndia NewsBengal Breaking NewsPublished Date Fri, Feb 3, 2023, 10: 43 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News: सुप्रीम कोर्ट में 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से केंद्र सरकार को रोकने के निर्देश की मांग वाली याचिका पर सुनवाई आज हुई. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का चुनावी अभियान आज से शुरू होगा. इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीजेपी ने सांसदों को बजट की ब्रीफिंग दी.

लाइव अपडेट

Fri, Feb 3, 2023, 10: 43 PM IST

जम्मू कश्मीर के डोडा में हालत बिगड़ रही हैं. घरों में दरारें पड़ती जा रही हैं. डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि बीती रात स्थिति गंभीर हो गई थी. अभी तक 19 घर, एक मस्जिद और एक मदरसे को खाली किया जा चुका है. इस इलाके में रेड अलर्ट जारी किया है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को एक रिपोर्ट भेजी गई है, वे आगे की जांच करेंगे. अगर समस्या बढ़ेगी तो और घरों को खाली कराया जाएगा.

बीती रात सà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ गंभीर हो गई थी। अभी तक 19 घर, à¤à¤• मसà¥à¤œà¤¿à¤¦ और à¤à¤• मदरसे को खाली किया जा चà¥à¤•ा है।इस इलाके में रेड अलरà¥à¤Ÿ जारी किया है। भारतीय भूवैजà¥à¤žà¤¾à¤¨à¤¿à¤• सरà¥à¤µà¥‡à¤•à¥à¤·à¤£ को à¤à¤• रिपोरà¥à¤Ÿ भेजी गई है, वे आगे की जांच करेंगे। अगर समसà¥à¤¯à¤¾ बढ़ेगी तो और घरों को खाली कराया जाà¤à¤—ा: अतहर अमीन ज़रगर,DM,डोडा https://t.co/CipoXZ6otC pic.twitter.com/sxZprfT8kZ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2023

Fri, Feb 3, 2023, 9: 30 PM IST

दिल्ली पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़-संपत नेहरा अपराध सिंडिकेट के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Delhi Police today arrested two members of the Lawrence Bishnoi-Goldy Brar-Sampat Nehra crime syndicate arrested after an exchange of fire. Two semi-automatic pistols with seven live cartridges were recovered from them. pic.twitter.com/2J5lDnzJKH

— ANI (@ANI) February 3, 2023

Fri, Feb 3, 2023, 9: 28 PM IST

तुर्भे डंपिंग यार्ड में भीषण आग

नवी मुंबई के तुर्भे डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने का काम तेजी से चल रहा है.

Fri, Feb 3, 2023, 8: 53 PM IST

एनपीपी ने जारी किया घोषणापत्र

मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने आज पार्टी का चुनावी घोषणापत्र- पीपुल्स डॉक्यूमेंट- विजन 2023-28 जारी कर दिया है.

Jowai, Meghalaya | National People’s Party (NPP) National President & CM Conrad K Sangma released the party’s election manifesto- “People’s Document – Vision 2023-28”- for the upcoming Assembly elections, earlier today. pic.twitter.com/Gj2aUrdQPJ

— ANI (@ANI) February 3, 2023

Fri, Feb 3, 2023, 7: 20 PM IST

उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में कई घरों में दरारें आ गई हैं. डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दिसंबर में एक घर में दरार की सूचना मिली थी. कल तक 6 इमारतों में दरारें आ गई थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़ने लगी हैं. यह क्षेत्र धीरे-धीरे डूब रहा है. सरकार जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश कर रही है.

J&K | Cracks were reported in a house in December in Doda district. Till yesterday, 6 buildings had cracks, but now these cracks have started to increase. This area is gradually sinking. The government is trying to find a solution as soon as possible: Athar Amin Zargar, DM Doda pic.twitter.com/ZmADASy4o6

— ANI (@ANI) February 3, 2023

Fri, Feb 3, 2023, 5: 48 PM IST

त्रिपुरा में और भी बड़े वोटों के अंतर से जीतेगी बीजेपी- हिमंता

त्रिपुरा के सूर्यमणि नगर में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, बीजेपी इस बार त्रिपुरा में और भी बड़े वोटों के अंतर से जीतेगी. कांग्रेस और वाम दोनों शून्य हैं, इसलिए वे एक शून्य तक जोड़ेंगे. राज्य में कांग्रेस और सीपीएम का सफाया हो जाएगा.

BJP will win with an even bigger vote margin in Tripura this time. Both Congress & Left are zero, so they will add up to a zero. Congress & CPM will be wiped out in the state: Assam CM & BJP leader Himanta Biswa Sarma at Suryamani Nagar in Tripura pic.twitter.com/pl3pta3O41

— ANI (@ANI) February 3, 2023

Fri, Feb 3, 2023, 5: 41 PM IST

असम की सुंदरता और संस्कृति को जानेगी दुनिया

पीएम मोदी ने कहा कि गंगा विलास क्रूज जल्द ही असम पहुंचेगा. इसके यात्री भारत की संस्कृति का अनुभव कर रहे हैं और उन स्थलों के बारे में जान रहे हैं जहां वे जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस क्रूज पर यात्रियों के माध्यम से असम की सुंदरता और संस्कृति को दुनिया जानेगी.

The Ganga Vilas cruise will soon reach Assam. Its passengers are experiencing India’s culture and learning about the destinations they are visiting. I am confident that the beauty & culture of Assam will be known in the world through the passengers on this cruise: PM

— ANI (@ANI) February 3, 2023

Fri, Feb 3, 2023, 5: 41 PM IST

पूर्वोत्तर और असम के विकास को प्राथमिकता- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के बारपेटा में कृष्णगुरु सेवाश्रम में आयोजित होने वाले विश्व शांति के लिए कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन में हिस्सा लिया. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कीर्तन में जुड़े थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर और असम के विकास को प्राथमिकता दे रही है. पर्यटन इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख भूमिका निभाता है. बजट 2023 में प्रस्तावित, देश भर के 50 पर्यटन स्थलों को संपूर्ण पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा.

Fri, Feb 3, 2023, 4: 49 PM IST

जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षा बलों ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

Fri, Feb 3, 2023, 3: 34 PM IST

सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने किया निलंबित 

पटियाला से कांग्रेस की लोकसभा सांसद परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. परनीत कौर पूर्व कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह की पत्नी हैं.

Fri, Feb 3, 2023, 2: 52 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष ने त्रिपुरा के गोमती में एक पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर दोपहर का भोजन किया

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा के गोमती में एक पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर दोपहर का भोजन किया. बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. त्रिपुरा में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं.

Fri, Feb 3, 2023, 1: 54 PM IST

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, अडाणी स्टॉक क्रैश से सरकार का कोई लेना देना नहीं

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अडानी स्टॉक क्रैश से सरकार का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा प्राथमिकता रहती है. विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है.

Fri, Feb 3, 2023, 1: 26 PM IST

कांग्रेस का आरोप, अडाणी समूह से जुड़े मामले पर सरकार नहीं होने दे रही चर्चा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है. लोकसभा सांसद शशि थरूर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि विपक्ष पार्टियों की सिर्फ यही मांग है कि इस विषय पर चर्चा हो जाए, क्योंकि आम आदमी पर इसका क्या असर होगा, उस बारे में हमें जानना चाहिए.

Fri, Feb 3, 2023, 12: 43 PM IST

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित BBC डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है.

Supreme Court issues notice to the Centre on plea seeking direction to restrain the Central government from censoring the BBC documentary relating to the 2002 Gujarat Riots.

SC seeks response from the Centre within three weeks. SC posts the matter for hearing in April. pic.twitter.com/65nLjc71Eh

— ANI (@ANI) February 3, 2023 PM मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से केंद्र सरकार को रोकने के निर्देश की मांग वाली याचिका पर सुनवाई शुरू की.

Fri, Feb 3, 2023, 12: 26 PM IST

मुंबई में आतंकी हमले की धमकी, NIA को मेल भेजने वाले ने खुद को बताया तालिबानी

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एनआईए को मुंबई में आतंकी हमले के बारे में एक ईमेल मिला था, जिसके बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. एनआईए ने मुंबई पुलिस को बताया कि भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है. अन्य एजेंसियों के साथ मुंबई पुलिस भी जांच में जुटी है.

Fri, Feb 3, 2023, 12: 24 PM IST

दिल्ली के एलजी ने डिप्टी सीएम को विदेश दौरे पर जाने की मंजरी दी

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, उनके सचिव और सचिव (शिक्षा) के लिए सिटी पोर्टलैंड, ओरेगन, यूएसए में आयोजित होने वाले टीईएसओएल एजुकेशन कन्वेंशन में भाग लेने के लिए एक विदेशी दौरे को मंजूरी दे दी है.

Fri, Feb 3, 2023, 11: 50 AM IST

BSF ने पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, संदिग्ध हेरोइन पैकेट बरामद

बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में मादक पदार्थ लेकर घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को बृहस्पतिवार देर रात मार गिराया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रियर कक्कर सीमा चौकी के पास देर रात करीब ढाई बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि ड्रोन से संदिग्ध हेरोइन का तीन किलोग्राम वजन का एक पैकेट मिला है.

Fri, Feb 3, 2023, 11: 33 AM IST

असम में बाल विवाह मामले में 1800 लोग गिरफ्तार: सीएम हिमंत बिस्वा

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि असम पुलिस ने राज्य भर में बाल विवाह से संबंधित मामलों में अब तक 1,800 लोगों को गिरफ्ता किया है.

Fri, Feb 3, 2023, 11: 15 AM IST

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित. वहीं सदन में हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित होने की खबर है.

Fri, Feb 3, 2023, 10: 54 AM IST

सदन में निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस की ओर दिया गया नोटिस निलंबित

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर दिया है.

Fri, Feb 3, 2023, 10: 08 AM IST

हरे निशान पर खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 400 और निफ्टी 90 अंक ऊपर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 481.94 अंक चढ़कर 60,414.18 अंक पर आया. निफ्टी 118.05 अंक की बढ़त के साथ 17,728.45 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Fri, Feb 3, 2023, 9: 30 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सभी बीजेपी सांसदों को बजट पर देंगी जानकारी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, किरण रिजिजू और बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार और सुशील मोदी संसद पहुंचे है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सभी भाजपा सांसदों को बजट पर जानकारी देंगी. सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थित रहने की उम्मीद है.

Fri, Feb 3, 2023, 9: 08 AM IST

अमूल ने दूध पर 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए, नई कीमतें 3 फरवरी से लागू

अमूल ने दूध की कीमत में फिर से इजाफा कर दिया. अब फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर पर दिया जाएगा. वहीं, भैंस के दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करते हुए 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया है.

Fri, Feb 3, 2023, 8: 54 AM IST

दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं.

Fri, Feb 3, 2023, 8: 09 AM IST

मशहूर फिल्मकार के विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मशहूर फिल्मकार कसीनाधुनी विश्वनाथ का गुरुवार की रात निधन हो गया. उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में यहां के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, के विश्वनाथ बीते कुछ समय से अस्वस्थ थे और उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. ऐसे में गुरुवार की आधी रात को अस्पताल में उनका निधन हो गया.

Fri, Feb 3, 2023, 7: 14 AM IST

कश्मीर में सेना ने मोस्ट वांटेड आतंकी को किया गिरफ्तार

कश्मीर में आतंकियों के एक खतरनाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सेना ने एक वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इस आतंकी को गिरफ्तार किया है. कश्मीर के रियासी जिले का निवासी आरिफ जम्मू के नरवाल इलाके में हुए दोहरे विस्फोटों का भी जिम्मेदार है.

national newsIndia NewsBengal Breaking NewsPublished Date

Fri, Feb 3, 2023, 10: 43 PM IST