मुख्य बातें Breaking News: रूसी सेना ने यूक्रेन पर 24 घंटे में 84 मिसाइलें दागी है. इस हमले में ग्यारह लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं, तुर्की में आज से राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा, जर्मनी के हैम्बर्ग में अंधाधुंध फायरिंग में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इधर, गुजरात विधानसभा में आज बीजेपी विधायक बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे. जबकि, सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में डोडा में एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. लाइव अपडेट Fri, Mar 10, 2023, 8: 26 PM IST भारत पहुंच गया पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के रास्ते गलती से एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को सीमा बाड़ से आगे पकड़ा, जबकि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर फिरोजपुर के तहत भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. वह अनजाने में पार कर गया था. शख्स के पास निजी सामान के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है. बाद में उन्हें मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया. Punjab | Today, BSF troops apprehended 1 Pakistan national ahead of border fence, while he crossed the International Border & entered into Indian territory under Ferozepur. He had crossed over inadvertently. Nothing objectionable except personal belongings recovered. Later, he… https://t.co/kslJh6jTha pic.twitter.com/oXdHGbWftW — ANI (@ANI) March 10, 2023 Fri, Mar 10, 2023, 8: 17 PM IST टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी को ईडी ने कियागिरफ्तार बंगाल में एसएससी घोटाला मामले में ईडी ने टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी से लंबी पूछताछ की. वहीं, पूछताछ के बाद ईडी ने शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया. (टीवी न्यूज) Fri, Mar 10, 2023, 6: 45 PM IST H3N2 वायरस को लेकर सरकार अलर्ट H3N2 वायरस को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है. वायरस को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने समीक्षा बैठक की है. बता दें, मंत्रालय ने इस वायरस से दो लोगों के मौत की पुष्टि की है. (आजतक) Fri, Mar 10, 2023, 6: 03 PM IST मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में एक टीवी सीरियल के सेट पर आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास जारी है. राहत की बात यही है कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. Fri, Mar 10, 2023, 5: 50 PM IST सोमनाथ भारती बने दिल्ली जल बोर्ड के नये उपाध्यक्ष दिल्ली सरकार ने आज यानी शुक्रवार को सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड का नया उपाध्यक्ष बनाया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज के पास थी, लेकिन उनके मंत्री बनने से यह पद खाली हो गया था. Fri, Mar 10, 2023, 5: 11 PM IST 7 दिनों तक ईडी की रिमांड पर सिसोदिया आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने 17 मार्च तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद 7 दिनों तक सिसोदिया ईडी की रिमांड पर रहेंगे. इस दौरान ईडी सिसोदिया से पूछताछ करेगी. Fri, Mar 10, 2023, 4: 43 PM IST एच3एन2 वायरस मामलों में मार्च तक गिरावट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एच3एन2 वायरस पर कहा है कि मंत्रालय आईडीएसपी नेटवर्क के जरिए राज्यों में मामलों की निगरानी और ट्रैकिंग कर रहा है. मौसमी इन्फ्लुएंजा के H3N2 मामलों की कड़ी निगरानी की जा रही है. विभाग ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर आईसीएमआर ने सलाह जारी कर दी है. वहीं, विभाग ने कहा है कि मार्च के अंत तक मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों में गिरावट की उम्मीद है. Update on Seasonal Influenza | Advisories issued by ICMR on precautions to be observed for prevention. Cases of Seasonal Influenza expected to decline by March-end (2/2) — ANI (@ANI) March 10, 2023 Fri, Mar 10, 2023, 4: 38 PM IST केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मौसमी इन्फ्लुएंजा पर कड़ी नजर रख रहा है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अबतक इसके मरीज कर्नाटक और हरियाणा में सामने आये है. इस दो राज्यों में एच3एन2 वायरस से एक-एक मौत हुई है. Union Health Ministry is keeping a close watch on the Seasonal Influenza situation in various States/UTs through the Integrated Disease Surveillance Programme (IDSP) network on real-time basis. So far, Karnataka and Haryana have confirmed one death each from H3N2 influenza: MoHFW pic.twitter.com/jPlE9zh6Ad — ANI (@ANI) March 10, 2023 Fri, Mar 10, 2023, 4: 19 PM IST एक दिवसीय भूख हड़ताल समाप्त बीआरएस एमएलसी के कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर अपनी एक दिवसीय भूख हड़ताल समाप्त की. उनके एक दिवसीय भूख हड़ताल को कई दलों का समर्थन मिला. Delhi | BRS MLC K Kavitha ends her one-day hunger strike to seek the introduction of the Women's Reservation Bill in the current Budget session of Parliament. pic.twitter.com/pHXVp7LaI0 — ANI (@ANI) March 10, 2023 Fri, Mar 10, 2023, 3: 55 PM IST पशु तस्करी केस में ईडी ने पूछताछ के लिए TMC नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को समन भेजा है. Fri, Mar 10, 2023, 2: 39 PM IST पीएम मोदी 12 मार्च को कर्नाटक का करेंगे दौरा, अपनी यात्रा के दौरान करेंगे रोड शो! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. इस साल पीएम छठी बार कर्नाटक जाएंगे. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान एक रोड शो करेंगे. साथ ही विकास से जुड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे. Fri, Mar 10, 2023, 2: 13 PM IST सीबीआई के समक्ष पेश हुए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद अविनाश रेड्डी आंध्र प्रदेश के कडप्पा से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य वाई एस अविनाश रेड्डी 2019 में राज्य के पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में शुक्रवार को यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों के सामने पेश हुए. अविनाश रेड्डी तीसरी बार केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश हुए, जो विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले की जांच कर रही है. Fri, Mar 10, 2023, 1: 25 PM IST पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के सामने मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के सामने मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया. Fri, Mar 10, 2023, 12: 57 PM IST बीजेपी ने कर्नाटक में चुनाव अभियान समिति और प्रबंधन समिति का गठन किया बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में प्रदेश चुनाव अभियान समिति का गठन किया. पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को सौंपी है. Fri, Mar 10, 2023, 12: 54 PM IST कोविड-19 के बाद भारत में H3N2 वायरस का कहर, अब तक 6 लोगों की मौत कोविड-19 के बाद भारत में H3N2 वायरस का कहर जारी है. देश में इसके संक्रमण से अब तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इन सबके बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,30,779 लोगों की जान जा चुकी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,55,439 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. Fri, Mar 10, 2023, 12: 10 PM IST पंजाब विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बजट पेश पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य विधानसभा में 2023-24 के लिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बजट का प्रस्ताव रखा. Fri, Mar 10, 2023, 11: 44 AM IST महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर NCP विधायकों ने कद्दू लेकर सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायकों ने कद्दू लेकर शिंदे सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. Fri, Mar 10, 2023, 11: 34 AM IST दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सचिवालय में अपने विभाग स्वास्थ्य, जल और उद्योग एवं शहरी विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाला. Fri, Mar 10, 2023, 10: 55 AM IST बजट के बाद वेबिनार में बोले पीएम मोदी, सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर बजट के बाद वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है. आने वाले वर्षों में 2 लाख से अधिक बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों-डेयरी सहकारी समितियों और मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना की जाएगी. Fri, Mar 10, 2023, 10: 48 AM IST मुंबई के ठाणे में एक निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग, कोई हताहत नहीं मुंबई में ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित एक निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. ठाणे नगर निगम की ओर से बताया गया कि आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. Fri, Mar 10, 2023, 9: 59 AM IST पद संभालने से पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज, बोले- पूरी करेंगे उम्मीदें आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने पद संभालने से पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों की उम्मीदें पूरी करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. Fri, Mar 10, 2023, 9: 13 AM IST पहले से ज्यादा ताकतवर हुए शी जिनपिंग! तीसरी बार लगी राष्ट्रपति बनने पर मुहर नेशनल पीपल्स कांग्रेस की 14वीं बैठक में Xi Jinping के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई है जिससे उनकी ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी. शुक्रवार को उन्हें राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल दिया गया. Fri, Mar 10, 2023, 8: 25 AM IST गुरदासपुर में बॉर्डर पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने 32 राउंड फायरिंग कर खदेड़ा पंजाब के गुरदासपुर में बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया. जिसको BSF ने 32 राउंड फायरिंग कर खदेड़ दिया. इससे पहले गुरुवार को बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया. वो जीरो लाइन को क्रास करके भारतीय सीमा में घुस रहा था. तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही. Fri, Mar 10, 2023, 7: 36 AM IST नाइजीरिया के लागोस में ट्रेन से भिड़ी बस, हादसे में 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल नाइजीरिया के लागोस में गुरुवार को ट्रेन के यात्री बस से टकरा जाने से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग धायल हो गए. देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी है. Fri, Mar 10, 2023, 7: 26 AM IST जर्मनी के हैम्बर्ग में अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम, गोलीबारी में 7 लोगों की मौत, 8 से ज्यादा घायल जर्मनी शहर हैम्बर्ग के एक चर्च में रविवार को अचानक फायरिंग हो गई. घटना में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कम से कम सात लोगों की जान भी चली गई. जर्मनी पुलिस ने गुरुवार को बताया कि फायरिंग रात करीब 9: 15 बजे हुई. Fri, Mar 10, 2023, 7: 13 AM IST रूस ने यूक्रेन पर 24 घंटे में 84 मिसाइलें दागी, 11 लोगों की मौत रूसी सेना ने 24 घंटे में यूक्रेन के कई शहरों में करीब 84 मिसाइलें दागी है, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए है. यूक्रेन के अधिकारियों यह जानकारी दी. Breaking NewsLatest india Newsbig breakingPublished Date Fri, Mar 10, 2023, 9: 54 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News: रूसी सेना ने यूक्रेन पर 24 घंटे में 84 मिसाइलें दागी है. इस हमले में ग्यारह लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं, तुर्की में आज से राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा, जर्मनी के हैम्बर्ग में अंधाधुंध फायरिंग में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इधर, गुजरात विधानसभा में आज बीजेपी विधायक बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे. जबकि, सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में डोडा में एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.

लाइव अपडेट

Fri, Mar 10, 2023, 8: 26 PM IST

भारत पहुंच गया पाकिस्तानी नागरिक

पंजाब के रास्ते गलती से एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को सीमा बाड़ से आगे पकड़ा, जबकि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर फिरोजपुर के तहत भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. वह अनजाने में पार कर गया था. शख्स के पास निजी सामान के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है. बाद में उन्हें मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया.

Punjab | Today, BSF troops apprehended 1 Pakistan national ahead of border fence, while he crossed the International Border & entered into Indian territory under Ferozepur. He had crossed over inadvertently. Nothing objectionable except personal belongings recovered. Later, he… https://t.co/kslJh6jTha pic.twitter.com/oXdHGbWftW

— ANI (@ANI) March 10, 2023

Fri, Mar 10, 2023, 8: 17 PM IST

टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी को ईडी ने कियागिरफ्तार

बंगाल में एसएससी घोटाला मामले में ईडी ने टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी से लंबी पूछताछ की. वहीं, पूछताछ के बाद ईडी ने शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया. (टीवी न्यूज)

Fri, Mar 10, 2023, 6: 45 PM IST

H3N2 वायरस को लेकर सरकार अलर्ट

H3N2 वायरस को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है. वायरस को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने समीक्षा बैठक की है. बता दें, मंत्रालय ने इस वायरस से दो लोगों के मौत की पुष्टि की है. (आजतक)

Fri, Mar 10, 2023, 6: 03 PM IST

मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में एक टीवी सीरियल के सेट पर आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास जारी है. राहत की बात यही है कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Fri, Mar 10, 2023, 5: 50 PM IST

सोमनाथ भारती बने दिल्ली जल बोर्ड के नये उपाध्यक्ष

दिल्ली सरकार ने आज यानी शुक्रवार को सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड का नया उपाध्यक्ष बनाया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज के पास थी, लेकिन उनके मंत्री बनने से यह पद खाली हो गया था.

Fri, Mar 10, 2023, 5: 11 PM IST

7 दिनों तक ईडी की रिमांड पर सिसोदिया

आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने 17 मार्च तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद 7 दिनों तक सिसोदिया ईडी की रिमांड पर रहेंगे. इस दौरान ईडी सिसोदिया से पूछताछ करेगी.

Fri, Mar 10, 2023, 4: 43 PM IST

एच3एन2 वायरस मामलों में मार्च तक गिरावट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एच3एन2 वायरस पर कहा है कि मंत्रालय आईडीएसपी नेटवर्क के जरिए राज्यों में मामलों की निगरानी और ट्रैकिंग कर रहा है. मौसमी इन्फ्लुएंजा के H3N2 मामलों की कड़ी निगरानी की जा रही है. विभाग ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर आईसीएमआर ने सलाह जारी कर दी है. वहीं, विभाग ने कहा है कि मार्च के अंत तक मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों में गिरावट की उम्मीद है.

Update on Seasonal Influenza | Advisories issued by ICMR on precautions to be observed for prevention. Cases of Seasonal Influenza expected to decline by March-end (2/2)

— ANI (@ANI) March 10, 2023

Fri, Mar 10, 2023, 4: 38 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मौसमी इन्फ्लुएंजा पर कड़ी नजर रख रहा है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अबतक इसके मरीज कर्नाटक और हरियाणा में सामने आये है. इस दो राज्यों में एच3एन2 वायरस से एक-एक मौत हुई है.

Union Health Ministry is keeping a close watch on the Seasonal Influenza situation in various States/UTs through the Integrated Disease Surveillance Programme (IDSP) network on real-time basis. So far, Karnataka and Haryana have confirmed one death each from H3N2 influenza: MoHFW pic.twitter.com/jPlE9zh6Ad

— ANI (@ANI) March 10, 2023

Fri, Mar 10, 2023, 4: 19 PM IST

एक दिवसीय भूख हड़ताल समाप्त

बीआरएस एमएलसी के कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर अपनी एक दिवसीय भूख हड़ताल समाप्त की. उनके एक दिवसीय भूख हड़ताल को कई दलों का समर्थन मिला.

Delhi | BRS MLC K Kavitha ends her one-day hunger strike to seek the introduction of the Women’s Reservation Bill in the current Budget session of Parliament. pic.twitter.com/pHXVp7LaI0

— ANI (@ANI) March 10, 2023

Fri, Mar 10, 2023, 3: 55 PM IST

पशु तस्करी केस में ईडी ने पूछताछ के लिए TMC नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को समन भेजा है.

Fri, Mar 10, 2023, 2: 39 PM IST

पीएम मोदी 12 मार्च को कर्नाटक का करेंगे दौरा, अपनी यात्रा के दौरान करेंगे रोड शो!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. इस साल पीएम छठी बार कर्नाटक जाएंगे. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान एक रोड शो करेंगे. साथ ही विकास से जुड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे.

Fri, Mar 10, 2023, 2: 13 PM IST

सीबीआई के समक्ष पेश हुए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद अविनाश रेड्डी

आंध्र प्रदेश के कडप्पा से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य वाई एस अविनाश रेड्डी 2019 में राज्य के पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में शुक्रवार को यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों के सामने पेश हुए. अविनाश रेड्डी तीसरी बार केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश हुए, जो विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले की जांच कर रही है.

Fri, Mar 10, 2023, 1: 25 PM IST

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के सामने मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के सामने मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया.

Fri, Mar 10, 2023, 12: 57 PM IST

बीजेपी ने कर्नाटक में चुनाव अभियान समिति और प्रबंधन समिति का गठन किया

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में प्रदेश चुनाव अभियान समिति का गठन किया. पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को सौंपी है.

Fri, Mar 10, 2023, 12: 54 PM IST

कोविड-19 के बाद भारत में H3N2 वायरस का कहर, अब तक 6 लोगों की मौत

कोविड-19 के बाद भारत में H3N2 वायरस का कहर जारी है. देश में इसके संक्रमण से अब तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इन सबके बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,30,779 लोगों की जान जा चुकी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,55,439 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Fri, Mar 10, 2023, 12: 10 PM IST

पंजाब विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बजट पेश

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य विधानसभा में 2023-24 के लिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बजट का प्रस्ताव रखा.

Fri, Mar 10, 2023, 11: 44 AM IST

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर NCP विधायकों ने कद्दू लेकर सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायकों ने कद्दू लेकर शिंदे सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

Fri, Mar 10, 2023, 11: 34 AM IST

दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सचिवालय में अपने विभाग स्वास्थ्य, जल और उद्योग एवं शहरी विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाला.

Fri, Mar 10, 2023, 10: 55 AM IST

बजट के बाद वेबिनार में बोले पीएम मोदी, सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है

महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर बजट के बाद वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है. आने वाले वर्षों में 2 लाख से अधिक बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों-डेयरी सहकारी समितियों और मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना की जाएगी.

Fri, Mar 10, 2023, 10: 48 AM IST

मुंबई के ठाणे में एक निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित एक निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. ठाणे नगर निगम की ओर से बताया गया कि आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Fri, Mar 10, 2023, 9: 59 AM IST

पद संभालने से पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज, बोले- पूरी करेंगे उम्मीदें

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने पद संभालने से पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों की उम्मीदें पूरी करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे.

Fri, Mar 10, 2023, 9: 13 AM IST

पहले से ज्यादा ताकतवर हुए शी जिनपिंग! तीसरी बार लगी राष्ट्रपति बनने पर मुहर

नेशनल पीपल्स कांग्रेस की 14वीं बैठक में Xi Jinping के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई है जिससे उनकी ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी. शुक्रवार को उन्हें राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल दिया गया.

Fri, Mar 10, 2023, 8: 25 AM IST

गुरदासपुर में बॉर्डर पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने 32 राउंड फायरिंग कर खदेड़ा

पंजाब के गुरदासपुर में बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया. जिसको BSF ने 32 राउंड फायरिंग कर खदेड़ दिया. इससे पहले गुरुवार को बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया. वो जीरो लाइन को क्रास करके भारतीय सीमा में घुस रहा था. तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही.

Fri, Mar 10, 2023, 7: 36 AM IST

नाइजीरिया के लागोस में ट्रेन से भिड़ी बस, हादसे में 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

नाइजीरिया के लागोस में गुरुवार को ट्रेन के यात्री बस से टकरा जाने से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग धायल हो गए. देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

Fri, Mar 10, 2023, 7: 26 AM IST

जर्मनी के हैम्बर्ग में अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम, गोलीबारी में 7 लोगों की मौत, 8 से ज्यादा घायल

जर्मनी शहर हैम्बर्ग के एक चर्च में रविवार को अचानक फायरिंग हो गई. घटना में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कम से कम सात लोगों की जान भी चली गई. जर्मनी पुलिस ने गुरुवार को बताया कि फायरिंग रात करीब 9: 15 बजे हुई.

Fri, Mar 10, 2023, 7: 13 AM IST

रूस ने यूक्रेन पर 24 घंटे में 84 मिसाइलें दागी, 11 लोगों की मौत

रूसी सेना ने 24 घंटे में यूक्रेन के कई शहरों में करीब 84 मिसाइलें दागी है, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए है. यूक्रेन के अधिकारियों यह जानकारी दी.

Breaking NewsLatest india Newsbig breakingPublished Date

Fri, Mar 10, 2023, 9: 54 PM IST