breaking-news:-कांग्रेस-नेता-संदीप-दीक्षित-बोले-केजरीवाल-अब-रोना-धोना-छोड़-दिल्ली-के-विकास-के-लिए-करेंगे-काम
मुख्य बातें Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले... लाइव अपडेट Mon, Aug 7, 2023, 11: 27 PM IST कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- केजरीवाल रोना-धोना छोड़ दिल्ली के विकास के लिए करेंगे काम दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में पास होने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल अब रोने-धोने और अनावश्यक बयान देने के अलावा दिल्ली के लिए काम करेंगे. Mon, Aug 7, 2023, 10: 38 PM IST चार सांसदों का दावा दिल्ली संशोधन विधेयक को सहमति के बिना चयन समिति को भेजा गया, जांच चार सांसदों का दावा है कि दिल्ली एनसीआर संशोधन विधेयक को उनकी सहमति के बिना चयन समिति को भेजने के प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया गया था. यह प्रस्ताव AAP सांसद राघव चड्ढा ने पेश किया था. राज्यसभा के उपसभापति ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराई जाएगी. दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दो सदस्य (बीजद सांसद सस्मित पात्रा और भाजपा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी) कह रहे हैं कि उन्होंने AAP सांसद राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव (चयन समिति का हिस्सा बनने के लिए) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. अब यह जांच का विषय है कि प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कैसे हो गए. Mon, Aug 7, 2023, 10: 07 PM IST राज्यसभा से दिल्ली सेवा बिल पास, समर्थन में पड़े 131 वोट, विरोध में 102 दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है. वोटिंग में बिल के समर्थन में 131 वोट पड़े हैं, तो विरोध में केवल 102 वोट पड़े. Mon, Aug 7, 2023, 9: 58 PM IST दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में वोटिंग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2023 को लेकर राज्यसभा में वोटिंग जारी है. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग की. पर्ची के जरिए वोटिंग हो रही है. तकनीकी कारण से पर्ची के जरिए वोटिंग कराई जा रही है. Mon, Aug 7, 2023, 8: 28 PM IST राज्यसभा में दिल्ली विधेयक पर बोले अमित शाह, बिल संविधान के अनुरूप दिल्ली विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बिल संविधान के अनुरूप है. इसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार को खत्म करना है. व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिल लाया गया है. शाह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले का उल्लंघन नहीं हुआ है. दिल्ली सरकार को सीमित अधिकारी है. यह बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इससे अवगत हैं. शाह ने कहा, दिल्ली कई मामलों में अन्य से अलग है. Union Home Minister Amit Shah speaks on Delhi Services Bill in Rajya Sabha The aim is to make sure corruption-free administration in Delhi, he says. pic.twitter.com/NDcDTBrKlX — ANI (@ANI) August 7, 2023 Mon, Aug 7, 2023, 8: 16 PM IST पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही में हुए शाामिल संसद का मानसून सत्र में पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान राज्यसभा सत्र में शामिल हुए. Monsoon session of Parliament | Former Prime Minister Dr Manmohan Singh attends the Rajya Sabha session during a discussion on The Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill, 2023. pic.twitter.com/d9IVdU5Cka — ANI (@ANI) August 7, 2023 Mon, Aug 7, 2023, 7: 32 PM IST मल्लिकार्जुन खरगे बोले- अविश्वास प्रस्ताव पर जरूर बोलेंगे राहुल गांधी राहुल गांधी कल लोकसभा में क्या अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलेंगे के सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, वह जरूर बोलेंगे. Mon, Aug 7, 2023, 7: 23 PM IST कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव पर होगी हमारी जीत अविश्वास प्रस्ताव चर्चा पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव पर कल चर्चा होगी और यह तीन दिनों तक चलेगा. हम मुद्दे बनाएंगे...मुझे यकीन है कि हम यह नैतिक तर्क जीतेंगे. Mon, Aug 7, 2023, 4: 13 PM IST मणिपुर हिंसा मामला की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी, तीन पूर्व महिला जजों को किया शामिल मणिपुर हिंसा मामला की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाई है. जिसमें तीन पूर्व महिला जजों को शामिल किया गया है. कमेटी की अध्यक्षता न्यायमूर्ति गीता मित्तल करेंगी और इसमें न्यायमूर्ति शालिनी जोशी, न्यायमूर्ति आशा मेनन भी शामिल होंगी. Mon, Aug 7, 2023, 4: 01 PM IST सेवा बिल पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने के सारे अधिकार राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर भाजपा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के 105 पन्नों के फैसले में कहीं भी दिल्ली पर कानून पारित करने के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पैराग्राफ 86, 95 और 164 F में कहा गया है कि संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने के सारे अधिकार हैं. Mon, Aug 7, 2023, 3: 45 PM IST अविश्वास प्रस्ताव पर कल 12 बजे बोलेंगे राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल दोपहर 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे. मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सजा पर रोक लगाये जाने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी गयी है. जिसके बाद राहुल गांधी आज पहली बार संसद पहुंचे थे. Mon, Aug 7, 2023, 2: 37 PM IST पूरी तरह से असंवैधानिक है विधेयक- सिंघवी राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि बीजेपी का दृष्टिकोण किसी भी तरह से नियंत्रण करने का है. यह विधेयक पूरी तरह से असंवैधानिक है, यह मौलिक रूप से अलोकतांत्रिक है, और यह दिल्ली के लोगों की क्षेत्रीय आवाज और आकांक्षाओं पर एक प्रत्यक्ष हमला है. यह संघवाद के सभी सिद्धांतों, सिविल सेवा जवाबदेही के सभी मानदंडों और विधानसभा-आधारित लोकतंत्र के सभी मॉडलों का उल्लंघन करता है. BJP's approach is to control by hook or crook…this bill is completely unconstitutional, it is fundamentally anti-democratic, and it is a front-term assault on the regional voice and aspirations of the people of Delhi. It violates all principles of federalism, all norms of civil… pic.twitter.com/qgdP4H5YC4 — ANI (@ANI) August 7, 2023 Mon, Aug 7, 2023, 2: 07 PM IST राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया दिल्ली सेवा बिल, चर्चा जारी राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया है. बता दें कि फिलहाल इसपर चर्चा जारी है. इस बिल के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था और अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा था. बहस के बाद दिल्ली सेवा बिल के पक्ष और विपक्ष में मतदान होगा. Mon, Aug 7, 2023, 1: 42 PM IST राहुल गांधी की नकली मुहब्बत की दुकान, बीजेपी का हमला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी ने नकली मुहब्बत की दुकान खोल रखी है. आगे उन्होंने कहा कि देश विरोधी मुहिम में कांग्रेस शामिल है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की तरफ से ब्रेक इंडिया मुहिम चल रहा है. आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ है. Mon, Aug 7, 2023, 12: 39 PM IST भारत मंडपम में नेशनल हैंडलूम दिवस समारोह में पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में नेशनल हैंडलूम दिवस समारोह में भाग लिया. Mon, Aug 7, 2023, 12: 18 PM IST दिल्ली AIIMS में एंडोस्कोपी रूम में लगी आग दिल्ली एम्स के एंडोस्कोपी रूम में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जितने भी मरीज थे उन्हें सुरक्षित निकाला गया है. जानकारी यह भी है 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है. Mon, Aug 7, 2023, 11: 19 AM IST थोड़ी देर में संसद पहुंचेंगे राहुल गांधी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब 11.45 बजे संसद पहुंचेंगे. Mon, Aug 7, 2023, 11: 18 AM IST राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. Mon, Aug 7, 2023, 11: 05 AM IST लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी है. सदन शुरू होते ही विपक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. Mon, Aug 7, 2023, 10: 21 AM IST राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, अधिसूचना जारी सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार (4 अगस्त) को 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी. Lok Sabha Secretariat restores membership of Wayanad MP Rahul Gandhi after the Supreme Court on Friday (August 4) stayed his conviction in the ‘Modi’ surname remark case. He was disqualified from the lower house in March 2023. pic.twitter.com/UBE3FvCGEN — ANI (@ANI) August 7, 2023 Mon, Aug 7, 2023, 9: 09 AM IST कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. Mon, Aug 7, 2023, 9: 08 AM IST कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने "सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग" पर चर्चा करने और सरकार को इस तरह के रवैये को तुरंत रोकने का निर्देश देने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. Mon, Aug 7, 2023, 9: 08 AM IST मणिपुर पर चर्चा के लिए सांसद मनोज झा ने दिया राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस राजद सांसद मनोज कुमार झा ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया है. Mon, Aug 7, 2023, 9: 07 AM IST आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दिया नोटिस, जानें कारण AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023' पर विचार करने और पारित करने का विरोध करने के लिए राज्यों की परिषद में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 66 और नियम 67 के तहत नोटिस दिया है. Mon, Aug 7, 2023, 8: 00 AM IST जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तलाशी अभियान जारी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने रविवार देर रात सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि देगवार सेक्टर में सतर्क जवानों ने अंधेरे का फायदा उठा कर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ आतंकवादियों को देखा जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया है लेकिन अभी घटनास्थल से उसका शव बरामद नहीं किया गया है. जम्मू में रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सैनिकों ने देर रात करीब दो बजे गढ़ी बटालियन इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि देखी. उन्होंने बताया, ‘‘देगवार तेरवा में एलओसी के पार दो लोगों को देखा गया. इसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर होकर गिरते हुए देखा गया जबकि दूसरे आतंकवादी को पिंटू नाले की ओर जाते हुए देखा गया.’’ अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और तलाश अभियान जारी है. Breaking NewsPublished Date Mon, Aug 7, 2023, 11: 27 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…

लाइव अपडेट

Mon, Aug 7, 2023, 11: 27 PM IST

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- केजरीवाल रोना-धोना छोड़ दिल्ली के विकास के लिए करेंगे काम

दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में पास होने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल अब रोने-धोने और अनावश्यक बयान देने के अलावा दिल्ली के लिए काम करेंगे.

Mon, Aug 7, 2023, 10: 38 PM IST

चार सांसदों का दावा दिल्ली संशोधन विधेयक को सहमति के बिना चयन समिति को भेजा गया, जांच

चार सांसदों का दावा है कि दिल्ली एनसीआर संशोधन विधेयक को उनकी सहमति के बिना चयन समिति को भेजने के प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया गया था. यह प्रस्ताव AAP सांसद राघव चड्ढा ने पेश किया था. राज्यसभा के उपसभापति ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराई जाएगी. दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दो सदस्य (बीजद सांसद सस्मित पात्रा और भाजपा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी) कह रहे हैं कि उन्होंने AAP सांसद राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव (चयन समिति का हिस्सा बनने के लिए) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. अब यह जांच का विषय है कि प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कैसे हो गए.

Mon, Aug 7, 2023, 10: 07 PM IST

राज्यसभा से दिल्ली सेवा बिल पास, समर्थन में पड़े 131 वोट, विरोध में 102

दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है. वोटिंग में बिल के समर्थन में 131 वोट पड़े हैं, तो विरोध में केवल 102 वोट पड़े.

Mon, Aug 7, 2023, 9: 58 PM IST

दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में वोटिंग

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2023 को लेकर राज्यसभा में वोटिंग जारी है. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग की. पर्ची के जरिए वोटिंग हो रही है. तकनीकी कारण से पर्ची के जरिए वोटिंग कराई जा रही है.

Mon, Aug 7, 2023, 8: 28 PM IST

राज्यसभा में दिल्ली विधेयक पर बोले अमित शाह, बिल संविधान के अनुरूप

दिल्ली विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बिल संविधान के अनुरूप है. इसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार को खत्म करना है. व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिल लाया गया है. शाह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले का उल्लंघन नहीं हुआ है. दिल्ली सरकार को सीमित अधिकारी है. यह बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इससे अवगत हैं. शाह ने कहा, दिल्ली कई मामलों में अन्य से अलग है.

Union Home Minister Amit Shah speaks on Delhi Services Bill in Rajya Sabha

The aim is to make sure corruption-free administration in Delhi, he says. pic.twitter.com/NDcDTBrKlX

— ANI (@ANI) August 7, 2023

Mon, Aug 7, 2023, 8: 16 PM IST

पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही में हुए शाामिल

संसद का मानसून सत्र में पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान राज्यसभा सत्र में शामिल हुए.

Monsoon session of Parliament | Former Prime Minister Dr Manmohan Singh attends the Rajya Sabha session during a discussion on The Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill, 2023. pic.twitter.com/d9IVdU5Cka

— ANI (@ANI) August 7, 2023

Mon, Aug 7, 2023, 7: 32 PM IST

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- अविश्वास प्रस्ताव पर जरूर बोलेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी कल लोकसभा में क्या अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलेंगे के सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, वह जरूर बोलेंगे.

Mon, Aug 7, 2023, 7: 23 PM IST

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव पर होगी हमारी जीत

अविश्वास प्रस्ताव चर्चा पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव पर कल चर्चा होगी और यह तीन दिनों तक चलेगा. हम मुद्दे बनाएंगे…मुझे यकीन है कि हम यह नैतिक तर्क जीतेंगे.

Mon, Aug 7, 2023, 4: 13 PM IST

मणिपुर हिंसा मामला की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी, तीन पूर्व महिला जजों को किया शामिल

मणिपुर हिंसा मामला की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाई है. जिसमें तीन पूर्व महिला जजों को शामिल किया गया है. कमेटी की अध्यक्षता न्यायमूर्ति गीता मित्तल करेंगी और इसमें न्यायमूर्ति शालिनी जोशी, न्यायमूर्ति आशा मेनन भी शामिल होंगी.

Mon, Aug 7, 2023, 4: 01 PM IST

सेवा बिल पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने के सारे अधिकार

राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर भाजपा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के 105 पन्नों के फैसले में कहीं भी दिल्ली पर कानून पारित करने के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पैराग्राफ 86, 95 और 164 F में कहा गया है कि संसद को दिल्ली के लिए कानून बनाने के सारे अधिकार हैं.

Mon, Aug 7, 2023, 3: 45 PM IST

अविश्वास प्रस्ताव पर कल 12 बजे बोलेंगे राहुल गांधी

लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल दोपहर 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे. मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सजा पर रोक लगाये जाने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी गयी है. जिसके बाद राहुल गांधी आज पहली बार संसद पहुंचे थे.

Mon, Aug 7, 2023, 2: 37 PM IST

पूरी तरह से असंवैधानिक है विधेयक- सिंघवी

राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि बीजेपी का दृष्टिकोण किसी भी तरह से नियंत्रण करने का है. यह विधेयक पूरी तरह से असंवैधानिक है, यह मौलिक रूप से अलोकतांत्रिक है, और यह दिल्ली के लोगों की क्षेत्रीय आवाज और आकांक्षाओं पर एक प्रत्यक्ष हमला है. यह संघवाद के सभी सिद्धांतों, सिविल सेवा जवाबदेही के सभी मानदंडों और विधानसभा-आधारित लोकतंत्र के सभी मॉडलों का उल्लंघन करता है.

BJP’s approach is to control by hook or crook…this bill is completely unconstitutional, it is fundamentally anti-democratic, and it is a front-term assault on the regional voice and aspirations of the people of Delhi. It violates all principles of federalism, all norms of civil… pic.twitter.com/qgdP4H5YC4

— ANI (@ANI) August 7, 2023

Mon, Aug 7, 2023, 2: 07 PM IST

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया दिल्ली सेवा बिल, चर्चा जारी

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया है. बता दें कि फिलहाल इसपर चर्चा जारी है. इस बिल के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था और अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा था. बहस के बाद दिल्ली सेवा बिल के पक्ष और विपक्ष में मतदान होगा.

Mon, Aug 7, 2023, 1: 42 PM IST

राहुल गांधी की नकली मुहब्बत की दुकान, बीजेपी का हमला

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी ने नकली मुहब्बत की दुकान खोल रखी है. आगे उन्होंने कहा कि देश विरोधी मुहिम में कांग्रेस शामिल है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की तरफ से ब्रेक इंडिया मुहिम चल रहा है. आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ है.

Mon, Aug 7, 2023, 12: 39 PM IST

भारत मंडपम में नेशनल हैंडलूम दिवस समारोह में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में नेशनल हैंडलूम दिवस समारोह में भाग लिया.

Mon, Aug 7, 2023, 12: 18 PM IST

दिल्ली AIIMS में एंडोस्कोपी रूम में लगी आग

दिल्ली एम्स के एंडोस्कोपी रूम में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जितने भी मरीज थे उन्हें सुरक्षित निकाला गया है. जानकारी यह भी है 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.

Mon, Aug 7, 2023, 11: 19 AM IST

थोड़ी देर में संसद पहुंचेंगे राहुल गांधी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब 11.45 बजे संसद पहुंचेंगे.

Mon, Aug 7, 2023, 11: 18 AM IST

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

Mon, Aug 7, 2023, 11: 05 AM IST

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी है. सदन शुरू होते ही विपक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

Mon, Aug 7, 2023, 10: 21 AM IST

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, अधिसूचना जारी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार (4 अगस्त) को ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी.

Lok Sabha Secretariat restores membership of Wayanad MP Rahul Gandhi after the Supreme Court on Friday (August 4) stayed his conviction in the ‘Modi’ surname remark case.

He was disqualified from the lower house in March 2023. pic.twitter.com/UBE3FvCGEN

— ANI (@ANI) August 7, 2023

Mon, Aug 7, 2023, 9: 09 AM IST

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

Mon, Aug 7, 2023, 9: 08 AM IST

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने “सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग” पर चर्चा करने और सरकार को इस तरह के रवैये को तुरंत रोकने का निर्देश देने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

Mon, Aug 7, 2023, 9: 08 AM IST

मणिपुर पर चर्चा के लिए सांसद मनोज झा ने दिया राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया है.

Mon, Aug 7, 2023, 9: 07 AM IST

आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दिया नोटिस, जानें कारण

AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023’ पर विचार करने और पारित करने का विरोध करने के लिए राज्यों की परिषद में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 66 और नियम 67 के तहत नोटिस दिया है.

Mon, Aug 7, 2023, 8: 00 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तलाशी अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने रविवार देर रात सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि देगवार सेक्टर में सतर्क जवानों ने अंधेरे का फायदा उठा कर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ आतंकवादियों को देखा जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया है लेकिन अभी घटनास्थल से उसका शव बरामद नहीं किया गया है. जम्मू में रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सैनिकों ने देर रात करीब दो बजे गढ़ी बटालियन इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि देखी. उन्होंने बताया, ‘‘देगवार तेरवा में एलओसी के पार दो लोगों को देखा गया. इसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर होकर गिरते हुए देखा गया जबकि दूसरे आतंकवादी को पिंटू नाले की ओर जाते हुए देखा गया.’’ अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और तलाश अभियान जारी है.

Breaking NewsPublished Date

Mon, Aug 7, 2023, 11: 27 PM IST