breaking-news:-कर्नाटक-में-लॉरी-और-कार-के-बीच-भीषण-टक्कर,-6-की-मौत
मुख्य बातें Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नये संसद भवन का उद्घाटन किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के LNJP अस्पताल में पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की. उन्होंने पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया. देश दुनिया की बड़ी खबरों की जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ... लाइव अपडेट Sun, May 28, 2023, 10: 38 PM IST कर्नाटक में लॉरी और कार के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत कर्नाटक के कोप्पल जिले में कार और लॉरी के बीच भीषण टक्कर हुई. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. सीएम सिद्धारमैया ने पीड़ितों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की. Karnataka | 6 people died after a car collided with a lorry in Koppal district. CM Siddaramaiah has announced Rs 2 lakhs compensation to the kin of victims: Karnataka CMO pic.twitter.com/eeBQbVmRei — ANI (@ANI) May 28, 2023 Sun, May 28, 2023, 9: 25 PM IST मणिपुर के पश्चिम इंफाल में उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और लगायी आग मणिपुर के पश्चिम इंफाल के उरिपोक इलाके में उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. Sun, May 28, 2023, 8: 08 PM IST मणिपुर में वेनम ब्रिज को नुकसान पहुंचाने की हुई कोशिश, सेना ने पुल की मरम्मत की मणिपुर में ताजा हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने वेनम ब्रिज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. सेना ने बताया, तीन पैनल को तोड़ दिया गया. हालांकि इसकी सूचना तुरंत निकटतम सैन्य टुकड़ी को दी गयी. बाद में घटना स्थल पर पहुंच कर सेना के जवानों ने पुल की मरम्मत की. Manipur | On 27th May, Army got information that a few miscreants have tried to damage the Wainem Bridge and dislocated three panels. Immediately the nearest Army column responded to the call and reached the incident site and the bridge was repaired in the minimum possible time:… pic.twitter.com/oihn0zLJ70 — ANI (@ANI) May 28, 2023 Sun, May 28, 2023, 7: 58 PM IST मुंबई के दादर में वंचित बहुजन अघाड़ी के युवा अध्यक्ष परमेश्वर रणशूर पर जानलेवा हमला मुंबई के दादर इलाके में वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के मुंबई युवा अध्यक्ष परमेश्वर रणशूर पर 4 अज्ञात लोगों ने चाकू और रॉड से हमला कर दिया. हमले में पार्टी नेता गौतम हरल भी घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 326 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. Mumbai Youth President of Vanchit Bahujan Aghadi Party Parmeshwar Ranshur was attacked by 4 unidentified people with a knife and rod in the Dadar area of Mumbai. Party leader Gautam Haral also got injured in the attack. Both were admitted to the hospital for treatment. Police… — ANI (@ANI) May 28, 2023 Sun, May 28, 2023, 7: 04 PM IST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम में पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम में पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. उत्तर-पूर्व की ओर जाने वाली वंदे भारत पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और असम में गुवाहाटी के बीच चलेगी. Guwahati | Prime Minister Narendra Modi to flag off the first Vande Bharat Express of the Northeast in Assam tomorrow. The northeast-bound Vande Bharat will run between New Jalpaiguri Station in West Bengal and Guwahati in Assam. pic.twitter.com/N3moAfnqvI — ANI (@ANI) May 28, 2023 Sun, May 28, 2023, 5: 45 PM IST केरल के कन्नूर स्थित चेलोरा ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया केरल कन्नूर के चेलोरा ट्रेंचिंग ग्राउंड में आज सुबह आग लग गई. दमकल की तीन गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. Sun, May 28, 2023, 4: 23 PM IST पीएम मोदी ने पार्टी  मुख्यालय में BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. #WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with BJP-ruled Chief Ministers and Deputy Chief Ministers at BJP headquarters, in Delhi. BJP national president JP Nadda, Union Home Minister Amit Shah are also present. pic.twitter.com/fVruIgS5ZE — ANI (@ANI) May 28, 2023 Sun, May 28, 2023, 3: 38 PM IST पीएम मोदी पहुंचे पार्टी  मुख्यालय,  BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक पीएम मोदी पहुंचे पार्टी मुख्यालय, BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक Sun, May 28, 2023, 3: 17 PM IST मनोहर लाल खट्टर, हिमंत बिस्वा सरमा और योगी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे. Sun, May 28, 2023, 2: 10 PM IST सत्येंद्र जैन से मिली सीएम केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के LNJP अस्पताल में पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की. उन्होंने पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली. Sun, May 28, 2023, 1: 11 PM IST स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी प्रधानमंत्री मोदी ने नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया. नई संसद में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम पवित्र सेंगोल के गौरव को पुनर्स्थापित करने में समर्थ हुए हैं. इस सदन में जब भी कार्यवाही शुरू होगी सेंगोल हमें प्रेरित करेगा. #WATCH | It is our good fortune that we have been able to restore the pride of the holy 'Sengol'. Whenever proceedings start in this House the 'Sengol' will inspire us: PM Modi in the new Parliament pic.twitter.com/6E2F9f2RSp — ANI (@ANI) May 28, 2023 Sun, May 28, 2023, 12: 37 PM IST ढाई साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण हुआ नई संसद के उद्घाटन के मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ढाई साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण किया गया. It is a matter of immense happiness that a new modern Parliament was constructed in less than 2.5 years under the leadership of PM Modi: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh in the new Parliament pic.twitter.com/CpHOFZ3Ede — ANI (@ANI) May 28, 2023 Sun, May 28, 2023, 12: 16 PM IST नई लोकसभा में समारोह की शुरुआत पीएम मोदी ने नई लोकसभा में समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की. संसद सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस खास मौके पर उपस्थित हैं. Sun, May 28, 2023, 11: 37 AM IST महसूस किए गये भूकंप के झटके अफगानिस्तान से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह करीब 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. इसके अलावा पूर्वी पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये. भारत के जम्मू और कश्मीर में के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. An earthquake of magnitude 5.9 occurred 70 km southeast of Fayzabad, Afghanistan, at around 10.19 am: EMSC Tremors were also felt in Srinagar and Poonch in J&K. — ANI (@ANI) May 28, 2023 Sun, May 28, 2023, 11: 10 AM IST बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला पीएम मोदी ने कहा कि जब Mann Ki Baat का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में थी, बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला. मैं आप सभी को इस आशीर्वाद के लिए पूरे आदर के साथ धन्यवाद देता हूं. Sun, May 28, 2023, 11: 08 AM IST 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा- जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि इस बार Mann Ki Baat का ये एपिसोड 2nd century का प्रारंभ है. 100वें एपिसोड के Broadcast के समय, पूरा देश एक सूत्र में बंध गया था. Sun, May 28, 2023, 10: 14 AM IST दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के कारण बंद कर दिए गए हैं. नया संसद भवन केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के पास स्थित है जो येलो लाइन और वायलेट लाइन पर आने वाला इंटरचेंज स्टेशन है. Sun, May 28, 2023, 10: 02 AM IST पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की हालत स्थिर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की हालत अब स्थिर है. जोशी को ब्रेन हेमरेज होने के बाद बीते सोमवार को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा था कि जोशी अब भी आईसीयू में भर्ती हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वह वेंटिलेटर पर नहीं है. उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया हैं. Sun, May 28, 2023, 8: 59 AM IST गाजीपुर सीमा क्षेत्र के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बता दें, आज खाप पंचायत के नेता और किसान दिल्ली में नए संसद भवन तक विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के मार्च में शामिल हो रहे हैं. जिसके बाद दिल्ली को एक तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने गाजीपुर बार्डर पर धारा 144 लागू कर दिया है. Sun, May 28, 2023, 7: 59 AM IST नये संसद भवन में सेंगोल स्थापित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल स्थापित किया. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे. #WATCH दिलà¥à¤²à¥€: पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ नरेंदà¥à¤° मोदी ने नठसंसद भवन के उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल सà¥à¤¥à¤¾à¤ªà¤¿à¤¤ किया। इस दौरान लोकसभा सà¥à¤ªà¥€à¤•र ओम बिरला भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/3Gb8YZxzWT — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023 Sun, May 28, 2023, 7: 25 AM IST मन की बात का 101वां एपिसोड आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने बहुचर्चित मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 101वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज के कार्यक्रम में नये संसद भवन पर चर्चा कर सकते हैं. बीते महीने पीएम मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम ने अपना 100 वां एपिसोड पूरी किया था. Sun, May 28, 2023, 7: 21 AM IST आज नये संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार नये संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. उद्घाटन की सभी तैयारी हो गई है. थोड़ी देर में उद्घाटन समारोह शुरू हो जाएगा. वहीं, देश के कई विपक्षी दलों ने उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा की है. nationabreakingPublished Date Sun, May 28, 2023, 11: 09 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नये संसद भवन का उद्घाटन किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के LNJP अस्पताल में पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की. उन्होंने पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया. देश दुनिया की बड़ी खबरों की जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

Sun, May 28, 2023, 10: 38 PM IST

कर्नाटक में लॉरी और कार के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत

कर्नाटक के कोप्पल जिले में कार और लॉरी के बीच भीषण टक्कर हुई. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. सीएम सिद्धारमैया ने पीड़ितों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की.

Karnataka | 6 people died after a car collided with a lorry in Koppal district. CM Siddaramaiah has announced Rs 2 lakhs compensation to the kin of victims: Karnataka CMO pic.twitter.com/eeBQbVmRei

— ANI (@ANI) May 28, 2023

Sun, May 28, 2023, 9: 25 PM IST

मणिपुर के पश्चिम इंफाल में उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और लगायी आग

मणिपुर के पश्चिम इंफाल के उरिपोक इलाके में उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी.

Sun, May 28, 2023, 8: 08 PM IST

मणिपुर में वेनम ब्रिज को नुकसान पहुंचाने की हुई कोशिश, सेना ने पुल की मरम्मत की

मणिपुर में ताजा हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने वेनम ब्रिज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. सेना ने बताया, तीन पैनल को तोड़ दिया गया. हालांकि इसकी सूचना तुरंत निकटतम सैन्य टुकड़ी को दी गयी. बाद में घटना स्थल पर पहुंच कर सेना के जवानों ने पुल की मरम्मत की.

Manipur | On 27th May, Army got information that a few miscreants have tried to damage the Wainem Bridge and dislocated three panels. Immediately the nearest Army column responded to the call and reached the incident site and the bridge was repaired in the minimum possible time:… pic.twitter.com/oihn0zLJ70

— ANI (@ANI) May 28, 2023

Sun, May 28, 2023, 7: 58 PM IST

मुंबई के दादर में वंचित बहुजन अघाड़ी के युवा अध्यक्ष परमेश्वर रणशूर पर जानलेवा हमला

मुंबई के दादर इलाके में वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के मुंबई युवा अध्यक्ष परमेश्वर रणशूर पर 4 अज्ञात लोगों ने चाकू और रॉड से हमला कर दिया. हमले में पार्टी नेता गौतम हरल भी घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 326 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Mumbai Youth President of Vanchit Bahujan Aghadi Party Parmeshwar Ranshur was attacked by 4 unidentified people with a knife and rod in the Dadar area of Mumbai. Party leader Gautam Haral also got injured in the attack. Both were admitted to the hospital for treatment. Police…

— ANI (@ANI) May 28, 2023

Sun, May 28, 2023, 7: 04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम में पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम में पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. उत्तर-पूर्व की ओर जाने वाली वंदे भारत पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और असम में गुवाहाटी के बीच चलेगी.

Guwahati | Prime Minister Narendra Modi to flag off the first Vande Bharat Express of the Northeast in Assam tomorrow. The northeast-bound Vande Bharat will run between New Jalpaiguri Station in West Bengal and Guwahati in Assam. pic.twitter.com/N3moAfnqvI

— ANI (@ANI) May 28, 2023

Sun, May 28, 2023, 5: 45 PM IST

केरल के कन्नूर स्थित चेलोरा ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया

केरल कन्नूर के चेलोरा ट्रेंचिंग ग्राउंड में आज सुबह आग लग गई. दमकल की तीन गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

Sun, May 28, 2023, 4: 23 PM IST

पीएम मोदी ने पार्टी  मुख्यालय में BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with BJP-ruled Chief Ministers and Deputy Chief Ministers at BJP headquarters, in Delhi.

BJP national president JP Nadda, Union Home Minister Amit Shah are also present. pic.twitter.com/fVruIgS5ZE

— ANI (@ANI) May 28, 2023

Sun, May 28, 2023, 3: 38 PM IST

पीएम मोदी पहुंचे पार्टी  मुख्यालय,  BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

पीएम मोदी पहुंचे पार्टी मुख्यालय, BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

Sun, May 28, 2023, 3: 17 PM IST

मनोहर लाल खट्टर, हिमंत बिस्वा सरमा और योगी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

Sun, May 28, 2023, 2: 10 PM IST

सत्येंद्र जैन से मिली सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के LNJP अस्पताल में पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की. उन्होंने पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Sun, May 28, 2023, 1: 11 PM IST

स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी

प्रधानमंत्री मोदी ने नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया. नई संसद में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम पवित्र सेंगोल के गौरव को पुनर्स्थापित करने में समर्थ हुए हैं. इस सदन में जब भी कार्यवाही शुरू होगी सेंगोल हमें प्रेरित करेगा.

#WATCH | It is our good fortune that we have been able to restore the pride of the holy ‘Sengol’. Whenever proceedings start in this House the ‘Sengol’ will inspire us: PM Modi in the new Parliament pic.twitter.com/6E2F9f2RSp

— ANI (@ANI) May 28, 2023

Sun, May 28, 2023, 12: 37 PM IST

ढाई साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण हुआ

नई संसद के उद्घाटन के मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ढाई साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण किया गया.

It is a matter of immense happiness that a new modern Parliament was constructed in less than 2.5 years under the leadership of PM Modi: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh in the new Parliament pic.twitter.com/CpHOFZ3Ede

— ANI (@ANI) May 28, 2023

Sun, May 28, 2023, 12: 16 PM IST

नई लोकसभा में समारोह की शुरुआत

पीएम मोदी ने नई लोकसभा में समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की. संसद सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस खास मौके पर उपस्थित हैं.

Sun, May 28, 2023, 11: 37 AM IST

महसूस किए गये भूकंप के झटके

अफगानिस्तान से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह करीब 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. इसके अलावा पूर्वी पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये. भारत के जम्मू और कश्मीर में के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

An earthquake of magnitude 5.9 occurred 70 km southeast of Fayzabad, Afghanistan, at around 10.19 am: EMSC

Tremors were also felt in Srinagar and Poonch in J&K.

— ANI (@ANI) May 28, 2023

Sun, May 28, 2023, 11: 10 AM IST

बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला

पीएम मोदी ने कहा कि जब Mann Ki Baat का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में थी, बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला. मैं आप सभी को इस आशीर्वाद के लिए पूरे आदर के साथ धन्यवाद देता हूं.

Sun, May 28, 2023, 11: 08 AM IST

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा- जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि इस बार Mann Ki Baat का ये एपिसोड 2nd century का प्रारंभ है. 100वें एपिसोड के Broadcast के समय, पूरा देश एक सूत्र में बंध गया था.

Sun, May 28, 2023, 10: 14 AM IST

दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के कारण बंद कर दिए गए हैं. नया संसद भवन केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के पास स्थित है जो येलो लाइन और वायलेट लाइन पर आने वाला इंटरचेंज स्टेशन है.

Sun, May 28, 2023, 10: 02 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की हालत स्थिर

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की हालत अब स्थिर है. जोशी को ब्रेन हेमरेज होने के बाद बीते सोमवार को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा था कि जोशी अब भी आईसीयू में भर्ती हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वह वेंटिलेटर पर नहीं है. उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया हैं.

Sun, May 28, 2023, 8: 59 AM IST

गाजीपुर सीमा क्षेत्र के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बता दें, आज खाप पंचायत के नेता और किसान दिल्ली में नए संसद भवन तक विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के मार्च में शामिल हो रहे हैं. जिसके बाद दिल्ली को एक तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने गाजीपुर बार्डर पर धारा 144 लागू कर दिया है.

Sun, May 28, 2023, 7: 59 AM IST

नये संसद भवन में सेंगोल स्थापित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल स्थापित किया. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे.

#WATCH दिलà¥à¤²à¥€: पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ नरेंदà¥à¤° मोदी ने नठसंसद भवन के उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल सà¥à¤¥à¤¾à¤ªà¤¿à¤¤ किया। इस दौरान लोकसभा सà¥à¤ªà¥€à¤•र ओम बिरला भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/3Gb8YZxzWT

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023

Sun, May 28, 2023, 7: 25 AM IST

मन की बात का 101वां एपिसोड आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने बहुचर्चित मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 101वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज के कार्यक्रम में नये संसद भवन पर चर्चा कर सकते हैं. बीते महीने पीएम मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम ने अपना 100 वां एपिसोड पूरी किया था.

Sun, May 28, 2023, 7: 21 AM IST

आज नये संसद भवन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार नये संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. उद्घाटन की सभी तैयारी हो गई है. थोड़ी देर में उद्घाटन समारोह शुरू हो जाएगा. वहीं, देश के कई विपक्षी दलों ने उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा की है.

nationabreakingPublished Date

Sun, May 28, 2023, 11: 09 PM IST