मुख्य बातें
Breaking News Live updates: जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. यूएन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत 2.9 मिलियन से अधिक लोगों के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. न्यूयॉर्क के निचले मैनहट्टन में एक पार्किंग गैरेज गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने शारधा घोटाले में पश्चित बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जांच की मांग की है. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.
लाइव अपडेट
Thu, Apr 20, 2023, 12: 27 AM IST
कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा ने बाकी दो सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से महज एक दिन पहले भाजपा ने बुधवार को अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर शिमोगा और मानवी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. भाजपा ने शिमोगा से चन्नाबसप्पा को टिकट दिया है. पार्टी ने यहां से मौजूदा विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा के परिवार से किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया.
Wed, Apr 19, 2023, 9: 09 PM IST
कर्नाटक चुनाव के लिए जेडीएस ने 59 प्रत्याशियों की सूची जारी की
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 59 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. साथ ही, पार्टी ने सात सीटों पर कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की. पार्टी ने पहले घोषित की गई दो सूचियों में से 12 क्षेत्रों में उम्मीदवार बदल दिए हैं. जद (एस) ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के उम्मीदवारों को तीन-तीन सीट पर और नंजनगुड में कांग्रेस के उम्मीदवार दर्शन ध्रुवनारायण को समर्थन देने की घोषणा की है. दर्शन ध्रुवनारायण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ध्रुवनारायण के पुत्र हैं, जिनका हाल ही में निधन हो गया था.
Wed, Apr 19, 2023, 7: 51 PM IST
ब्रिटेन के अहम बुनियादी ढांचों पर हमले की फिराक में हैं रूसी हैकर : ब्रिटेन
ब्रिटिश सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को दावा किया कि रूसी हैकर ब्रिटेन के अहम बुनियादी ढांचे को बाधित या नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए जा रहे हैं. ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र (एनसीएससी) ने देश में बिजली, पानी और अन्य महत्वपूर्ण प्रणालियों के संचालकों को आधिकारिक नोटिस जारी कर उन्हें अपनी सुरक्षा मजबूत करने को कहा.
Wed, Apr 19, 2023, 7: 45 PM IST
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में विस्फोट, एक की मौत, एक घायल
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक घर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना से पता चला है कि यह विस्फोट तब हुआ, जब दोनों ने पास के जंगल में मशरूम इकट्ठा करने के दौरान मिली एक परित्यक्त वस्तु को गर्म करने की कोशिश की. अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट सिंबल गांव में मोहम्मद अब्बास नाइक के घर की रसोई में हुआ. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
Wed, Apr 19, 2023, 6: 27 PM IST
अदाणी ग्रीन एनर्जी को खपत से ज्यादा पानी के संरक्षण के लिए मिला सर्टिफिकेट
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने बुधवार को कहा कि उसे खपत से ज्यादा पानी बचाने यानी संरक्षण के प्रयासों के लिए एक वैश्विक संस्था से सर्टिफिकेट मिला है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एक स्वतंत्र वैश्विक एश्योरेंस एजेंसी डीएनवी ने एजीईएल को ‘वॉटर पॉजिटिव’ के तौर पर सत्यापित किया है. कंपनी ने कहा कि यह सत्यापन दर्शाता है कि एजीईएल का जल संरक्षण उसकी खपत से कहीं अधिक है.
Wed, Apr 19, 2023, 5: 15 PM IST
एमपी के शहडोल में मालगाड़ी दूसरी ट्रेन से टकराकर पटरी से उतरी, एक की मौत
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार को चलती मालगाड़ी की एक खड़ी मालगाड़ी से टक्कर होने के बाद पटरी से उतर जाने की घटना में रेलवे के एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. शहडोल की जिला कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि मालगाड़ी दुर्घटना में घायल हुए रेल कर्मियों में से एक की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पांच अन्य घायलों में से दो की हालत गंभीर है और स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है.
Wed, Apr 19, 2023, 4: 58 PM IST
सीएम भूपेश बघेल का जेपी नड्डा पर वार, कहा- पहले इतिहास जान लें
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं जेपी नड्डा को अपने इतिहास के ज्ञान पर काम करने के लिए कहना चाहूंगा. अगर वह 70 साल की बात कर रहे हैं, तो 1952 में पहले चुनाव से गिनती करें, तो अवधि 2022 में समाप्त होती है. इस अवधि में केवल 55 वर्षों के लिए कांग्रेस सत्ता में थी. क्या वह इस दौरान बने स्कूलों, कॉलेजों, सड़कों, बिजली आपूर्ति, एम्स, आईआईटी को नकार रहा है? क्या वह हमारे पूर्वजों की मेहनत को नकार रहा है? वह सब कुछ कहते हैं, तो देश तो 2014 के बाद ही आजाद हुआ. उन्हें ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें बंद करनी चाहिए.
Wed, Apr 19, 2023, 3: 12 PM IST
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने वरुणा विधानसभा सीट से नामांकन किया दाखिल
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बुधवार को आगामी कर्नाटक चुनाव के लिए वरुणा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इससे पहले, कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने नामांकन दाखिल किया था.
Wed, Apr 19, 2023, 1: 41 PM IST
चेन्नई में एक पुरानी इमारत ढही, मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका
चेन्नई Parrys Corner के पास अर्मेनियाई स्ट्रीट पर एक पुरानी इमारत ढह गई. मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Chennai | An old building under renovation at Armenian Street, near Parrys Corner collapses. A few workers are feared trapped under the debris. Rescue operation underway pic.twitter.com/PlmCsr7pAB
— ANI (@ANI) April 19, 2023
Wed, Apr 19, 2023, 1: 39 PM IST
नेपाल के राष्ट्रपति को लाया गया दिल्ली एम्स, सांस की बीमारी से हैं परेशान
नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. ऑक्सीजन लेवल में गिरावट के कारण उन्हें त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल- महाराजगंज में भर्ती होने के बाद एम्स दिल्ली में स्थानांतरित किया जा रहा है.
Wed, Apr 19, 2023, 1: 39 PM IST
जेपी नड्डा, कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई और अभिनेता किच्छा सुदीप ने किया रोड शो
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप और अन्य भाजपा नेताओं ने शिगगांव में रोड शो किया. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.
Wed, Apr 19, 2023, 12: 22 PM IST
कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने हुबली-धारवाड़-मध्य से नामांकन दाखिल किया
बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कर्नाटक मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने हुबली-धारवाड़-मध्य विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर लिया है. चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी महेश तेंगिंकाई से होगा.
Karnataka | Congress leader Jagadish Shettar files nomination from Hubli-Dharwad-Central Assembly constituency
He will face BJP candidate Mahesh Tenginkai in the election. pic.twitter.com/5f4NuOF2Qj
— ANI (@ANI) April 19, 2023
Wed, Apr 19, 2023, 12: 13 PM IST
जनसंख्या के मामले में चीन से आगे निकला भारत, UN के आकंड़ों से हुआ खुलासा
जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. यूएन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत 2.9 मिलियन से अधिक लोगों के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है.
Wed, Apr 19, 2023, 11: 17 AM IST
कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी, राजनाथ और शाह होंगे स्टार प्रचारक, बीजेपी ने जारी की सूची
भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह उन लोगों में शामिल हैं जो राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे.
Bharatiya Janata Party releases list of star campaigners for Karnataka Assembly elections
PM Modi, JP Nadda, Rajnath Singh and Amit Shah are among those who will be campaigning in the state pic.twitter.com/8DW3qereia
— ANI (@ANI) April 19, 2023
Wed, Apr 19, 2023, 11: 03 AM IST
कर्नाटक चुनाव के लिए AIADMK ने पुलिकेशी से डी अनबरसन को चुनावी मैदान पर उतारा
कर्नाटक चुनाव के लिए AIADMK ने पुलिकेशी नगर निर्वाचन क्षेत्र से डी अनबरसन को उम्मीदवार घोषित किया. इसकी जानकारी महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने दी.
Wed, Apr 19, 2023, 10: 42 AM IST
बीएस येदियुरप्पा का दावा कर्नाटक पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी बीजेपी की सरकार
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि इस बार फिर से राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, मुझे कोई संदेह नहीं है कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे और कर्नाटक में सरकार बनाएंगे. इसे कोई नहीं रोक सकता. विजयेंद्र 50,000 मतों के अंतर से जीतेंगे.
Wed, Apr 19, 2023, 9: 34 AM IST
भारत में एक दिन में आये कोरोना के 10542 नये मामले, एक्टिव केस 63 हजार के पार
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10542 नये मामले सामने आये हैं. जिससे देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 63562 हो गये हैं.
Wed, Apr 19, 2023, 9: 34 AM IST
नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल की तबीयत बिगड़ी, महराजगंज से दिल्ली एम्स रेफर
नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल- महाराजगंज से एम्स दिल्ली में स्थानांतरित किया जा रहा है. नेपाल के राष्ट्रपति को ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में पता चला कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है.
Nepal President Ram Chandra Poudel is being shifted to AIIMS Delhi from Tribhuwan University Teaching Hospital- Maharajgunj.
Nepal President was admitted to the hospital yesterday after fall in oxygen levels. In yesterday’s follow-up it was found that he had an infection in his… pic.twitter.com/Z6JvoOA4XZ
— ANI (@ANI) April 19, 2023
Wed, Apr 19, 2023, 7: 09 AM IST
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के खिलाफ जांच की मांग की
बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने शारधा घोटाले मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जांच की मांग की है.
Wed, Apr 19, 2023, 7: 07 AM IST
आशा भोंसले को किया जाएगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित
आशा भोंसले को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
Wed, Apr 19, 2023, 7: 04 AM IST
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में भरभराकर गिरी पार्किंग गैरेज, एक की मौत
न्यूयॉर्क के निचले मैनहट्टन में एक पार्किंग गैरेज गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.
nationalbreakingPublished Date
Thu, Apr 20, 2023, 12: 27 AM IST
Comments