breaking-news:-अमित-शाह-बिहार-दौरे-पर-29-जून-को-मुंगेर-में-करेंगे-जनसभा
मुख्य बातें Breaking News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात से बचाव की तैयारियों को लेकर हाई लेवल बैठक की. पीएम मोदी ने गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात कर के चक्रवात बिपरजॉय के बारे में जानकारी ली. सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) के दो वैगन डिरेल हो गये. यह घटना सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हुई. बहाली का काम दोपहर 2: 17 बजे पूरा हुआ. धनशोधन के एक मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सत्र न्यायालय ने 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लाइव अपडेट Wed, Jun 14, 2023, 10: 47 PM IST अमित शाह बिहार दौरे पर 29 जून को मुंगेर में करेंगे जनसभा बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं, वे 29 जून को मुंगेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंझारपुर में जनसभा करेंगे. Wed, Jun 14, 2023, 9: 57 PM IST कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल (कोलकाता) एयरपोर्ट के अंदर आग लगने की खबर सामने आ रही है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है. Wed, Jun 14, 2023, 9: 56 PM IST बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्य ने एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की भाजपा नेता और बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्य ने भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व पीएम और जद (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की और पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. एचडी देवेगौड़ा ने नमो विद्यानिधि छात्रवृत्ति कार्यक्रम के 10 छात्रों को 10,000 रुपये का छात्रवृत्ति चेक भी सौंपा. BJP leader and Bengaluru South MP Tejasvi Surya met former PM and JD(S) chief HD Devegowda as part of BJP's Maha Jan Sampark Abhiyan and discussed Prime Minister Narendra Modi Government’s achievements in the last 9 years. HD Devegowda also handed over Rs 10,000 scholarship… pic.twitter.com/er4g1JuihW — ANI (@ANI) June 14, 2023 Wed, Jun 14, 2023, 7: 29 PM IST बहुत जल्द हो सकते हैं लोकसाभ चुनाव, नीतीश कुमार ने दिये संकेत बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि (लोकसभा) चुनाव जल्दी कराए जाने चाहिए. मतदान जल्दी करा लिया जाए तो बेहतर है. कोई नहीं जानता कि चुनाव कब होंगे, इसलिए मैं इसे जल्द से जल्द कराने का अनुरोध करता हूं. #WATCH | I have always been saying that the (Lok Sabha) elections should be conducted early. It is better if the polls are conducted early. Nobody knows when the elections will be conducted, so I request to do it as early as possible: Bihar CM Nitish Kumar (Source: IPRD Bihar) pic.twitter.com/gQOVHJEIVI — ANI (@ANI) June 14, 2023 Wed, Jun 14, 2023, 5: 09 PM IST पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, 2 घायल, 18 लोग गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया. कैनिंग अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिबाकर दास ने कहा, मैं भी घायल हो गया था. कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। 2 लोग घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. हमने 17-18 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना की जांच की जा रही है. West Bengal: A clash broke out between two groups during the filing of nominations for the panchayat elections in Canning, South 24 Parganas. There was a clash between two groups. The mob attacked the police as well. I was also injured. Some policemen got minor injuries. 2… pic.twitter.com/xKMFvtViaM — ANI (@ANI) June 14, 2023 Wed, Jun 14, 2023, 4: 22 PM IST एनआईए ने पीएफआई के मास्टर ट्रेनर को किया गिरफ्तार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मास्टर हथियार ट्रेनर को निजामाबाद आतंकी साजिश मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो कर्नाटक में एक मान्य पहचान के तहत रह रहा है. Wed, Jun 14, 2023, 4: 19 PM IST मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को कोर्ट ने भेजा 28 जून तक हिरासत में धनशोधन के एक मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सत्र न्यायालय ने 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. Wed, Jun 14, 2023, 4: 05 PM IST न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) के दो वैगन डिरेल हो गये. यह घटना सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हुई. बहाली का काम दोपहर 2: 17 बजे पूरा हुआ. इसकी जानकारी सब्यसाची डे, सीपीआरओ, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने दी. Two wheels of a goods train (Damdim-NJP-Chilahati) derailed near New Jalpaiguri station in Siliguri at 11: 10 am today. The restoration work was completed at 2: 17 pm: Sabyasachi De, CPRO, Northeast Frontier Railway (NFR) pic.twitter.com/ews47id2xZ — ANI (@ANI) June 14, 2023 Wed, Jun 14, 2023, 3: 02 PM IST इंदौर के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग इंदौर के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग लगी है. घटना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है. आग बुझाने का काम जारी है. बता दें, आग प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी देवी अहिल्याबाई होलकर मंडी में लगी है. Tue, Jun 13, 2023, 10: 06 PM IST जेपी नड्डा ने बिहार, बंगाल, राजस्थान और पंजाब सरकार पर एक साथ बोला हमला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब की सरकार पर एक साथ हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब की सरकार खुलेआम ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. ये सरकारें ओबीसी के पक्ष में रही हैं. जातिगत जनगणना. पिछड़े वर्ग और उनके अधिकारों की बात करने वाले ये विपक्षी दल वास्तव में इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं. Bilaspur, Himachal Pradesh | BJP national president takes jibe on the opposition government in Bihar, West Bengal, Rajasthan and Punjab and says, "The opposition govt in Bihar, West Bengal, Rajasthan and Punjab are openly violating the constitutional rights for OBC. These govt… pic.twitter.com/WfdQ3nFsot — ANI (@ANI) June 13, 2023 Tue, Jun 13, 2023, 7: 54 PM IST गृह मंत्री शाह बोले- चक्रवात बिपरजॉय से जीरो कैजुअल्टी हमारी जिम्मेदारी केंद्रीय एचएम अमित शाह ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक हाई लेवल बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य 'जीरो कैजुअल्टी' सुनिश्चित करना और संभावित नुकसान को कम करना है. Our aim is to ensure 'Zero Casualty' and minimize the possible damage. He said that there is a need to act swiftly on the important directions given by PM Modi during a review meeting chaired by him on June 12: Union HM Amit Shah while chairing a meeting through video… pic.twitter.com/DTyzY7RmwK — ANI (@ANI) June 13, 2023 Tue, Jun 13, 2023, 6: 06 PM IST बंगाल पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाने से कलकत्ता हाईकोर्ट ने किया इनकार कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने से इनकार कर दिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा, ऐसे क्षेत्रों में जहां केंद्रीय बलों को तैनात नहीं किया जाता है, यह राज्य पुलिस की जिम्मेदारी होनी चाहिए. एसईसी को मतदान एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. एसईसी को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग पर विचार करना चाहिए और इस पर विचार करना चाहिए. The Calcutta High Court has refused to extend the last date of filing nominations for the July 8 panchayat polls in West Bengal. The Calcutta High Court says, "In areas where Central forces are not deployed, it should be the responsibility of the State Police. SEC should ensure… pic.twitter.com/Di2VhOVELH — ANI (@ANI) June 13, 2023 Tue, Jun 13, 2023, 4: 26 PM IST ओडिशा में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट में हादसे की खबर ओडिशा के ढेंकनाल स्थित टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट में हादसे की खबर है. टाटा स्टील ने बयान जारी कर बताया कि मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में दुर्घटना हुई, जिससे हमें काफी दुख हुआ है. दुर्घटना आज दोपहर 1: 00 बजे (आईएसटी) के दौरान हुई. निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ घायल हुए हैं. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के तुरंत बाद, सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया. In a statement, Tata Steel says, "We are saddened to report an accident at the BFPP2 power plant due to escape of steam at Tata Steel Meramandali Works in Dhenkanal, Odisha. The accident occurred at 1: 00 pm (IST) today during the course of the inspection work and has affected a… pic.twitter.com/rycvypRkrR — ANI (@ANI) June 13, 2023 Tue, Jun 13, 2023, 4: 19 PM IST जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का आया भूकंप जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज दोपहर 1: 33 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. Tue, Jun 13, 2023, 3: 53 PM IST तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. Tue, Jun 13, 2023, 3: 52 PM IST ऑनलाइन गेमिंग और धर्म परिवर्तन रैकेट चलाने वाले शाहनवाज को 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया यूपी की गाजियाबाद कोर्ट ने आरोपी शाहनवाज खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसे एक कथित ऑनलाइन गेमिंग और धर्म परिवर्तन रैकेट में गिरफ्तार किया गया है. UP's Ghaziabad court sends accused Shahnawaz Khan to 14-day judicial custody. He has been arrested in an alleged online gaming and religious conversion racket. pic.twitter.com/fcc8M9o9YW — ANI (@ANI) June 13, 2023 Tue, Jun 13, 2023, 3: 34 PM IST केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'बिपरजॉय' को लेकर हाई लेवल बैठक की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'बिपरजॉय' की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वैसे आठ राज्य के सांसद भी शामिल हुए, जो चक्रवात से प्रभावित हो सकते हैं. Tue, Jun 13, 2023, 2: 33 PM IST पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल ले जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल ले जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत Tue, Jun 13, 2023, 1: 43 PM IST दिल्ली-NCR, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में  महसूस किये गए भूकंप के  झटके दिल्ली-NCR, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में  महसूस किये गए भूकंप के झटके. उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किये गए भूकंप के झटके. भारत के अलावा चीन और पाकिस्तान में भी झटके महसूस किये गए हैं Tue, Jun 13, 2023, 11: 23 AM IST 'कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए रेट-कार्ड तैयार करते हैं', रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी रोज़गार मेला में नए नियुक्त लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा- कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए 'रेट-कार्ड' तैयार करते हैं. उन्होंने कहा, एक तरफ वंशवादी पार्टियां हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में काम कर रही हमारी सरकार है. हम आपके सपनों और आकांक्षाओं के लिए काम कर रहे हैं. Some political parties prepare 'rate-cards' for jobs. On one side, there are dynastic parties. While on the other side, it is our government working towards safeguarding the future of the youth of India. We are working for your dream and aspirations: PM Modi addresses new… pic.twitter.com/MwExoZLDzi — ANI (@ANI) June 13, 2023 Tue, Jun 13, 2023, 11: 04 AM IST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में 70,126 नियुक्ति पत्र बांटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में 70,126 नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं. मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं. जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है. आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है. ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गठहैं। मà¥à¤à¥‡ खà¥à¤¶à¥€ है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं। जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिठयह बहà¥à¤¤ ही महतà¥à¤µà¤ªà¥‚रà¥à¤£ समय है। आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित… pic.twitter.com/D9aWjaChIh — BJP (@BJP4India) June 13, 2023 Tue, Jun 13, 2023, 10: 38 AM IST तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी के परिसरों पर ईडी के छापे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे. Tue, Jun 13, 2023, 10: 28 AM IST जम्मू-कश्मीर में  NIA ने श्रीनगर के मलूरा, शाल्टेंग में अलगाववादी मोहम्मद अकबर खांडे की दो संपत्तियों को कुर्क किया जम्मू-कश्मीर में NIA ने श्रीनगर के मलूरा, शाल्टेंग में अलगाववादी मोहम्मद अकबर खांडे की दो संपत्तियों को कुर्क किया. Tue, Jun 13, 2023, 10: 13 AM IST चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अमित शाह दोपहर 3 बजे गुजरात CM के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अमित शाह दोपहर 3 बजे गुजरात CM के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग Tue, Jun 13, 2023, 9: 02 AM IST पीएम मोदी ने गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात की, चक्रवात बिपरजॉय को लेकर ली जानकारी पीएम मोदी ने गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात की, चक्रवात बिपरजॉय को लेकर ली जानकारी Tue, Jun 13, 2023, 8: 59 AM IST ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी के बयान का भारत सरकार ने किया खंडन  ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत के 'दबाव' वाले दावे को सरकार ने खारिज कर दिया है, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- "यह जैक डोरसी द्वारा एक स्पष्ट झूठ है - शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध अवधि को मिटाने का एक प्रयास. डोरसी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था. वास्तव में, वे गैर-कानूनी थे. -2020 से 2022 तक बार-बार कानून का अनुपालन और यह केवल जून 2022 था जब उन्होंने अंततः अनुपालन किया. कोई भी जेल नहीं गया और न ही ट्विटर "बंद" हुआ. डोरसी के ट्विटर शासन को भारतीय कानून की संप्रभुता को स्वीकार करने में समस्या थी...," Tue, Jun 13, 2023, 8: 51 AM IST मुंबई के जुहू बीच पर समुद्र में लापता हुए पांच लोगों में से दो को बचाया गया,  एक की मौत, दो की तलाश जारी  कल मुंबई के जुहू बीच पर समुद्र में लापता हुए पांच लोगों में से दो को बचाया गया, एक की मौत, दो की तलाश जारी है . Tue, Jun 13, 2023, 7: 54 AM IST जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा से लश्कर का एक आतंकवादी गिरफ्तार, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा से लश्कर का एक आतंकवादी गिरफ्तार, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद J&K | Bandipora Police, jointly with 13 RR and 45Bn CRPF, arrested a terrorist associate of LeT at Baharabad Hajin. Two Chinese hand grenades were recovered. Case registered under Arms Act & UA(P) Act. pic.twitter.com/NnBvtFjX1x — ANI (@ANI) June 13, 2023 Tue, Jun 13, 2023, 7: 05 AM IST भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन की आग पर सेना और CISF की मदद से काबू पाया गया मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई. दोपहर बाद चार बजे लगी इस आग पर 14 घंटे बाद काबू पा लिया गया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स को भी इस मामले में सहायता करने के निर्देश दिए. वहीं, आगजनी की इस घटना के कारण विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. Breaking NewsPublished Date Wed, Jun 14, 2023, 10: 47 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Breaking News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात से बचाव की तैयारियों को लेकर हाई लेवल बैठक की. पीएम मोदी ने गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात कर के चक्रवात बिपरजॉय के बारे में जानकारी ली. सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) के दो वैगन डिरेल हो गये. यह घटना सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हुई. बहाली का काम दोपहर 2: 17 बजे पूरा हुआ. धनशोधन के एक मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सत्र न्यायालय ने 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

लाइव अपडेट

Wed, Jun 14, 2023, 10: 47 PM IST

अमित शाह बिहार दौरे पर 29 जून को मुंगेर में करेंगे जनसभा

बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं, वे 29 जून को मुंगेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंझारपुर में जनसभा करेंगे.

Wed, Jun 14, 2023, 9: 57 PM IST

कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल (कोलकाता) एयरपोर्ट के अंदर आग लगने की खबर सामने आ रही है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Wed, Jun 14, 2023, 9: 56 PM IST

बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्य ने एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की

भाजपा नेता और बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्य ने भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व पीएम और जद (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की और पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. एचडी देवेगौड़ा ने नमो विद्यानिधि छात्रवृत्ति कार्यक्रम के 10 छात्रों को 10,000 रुपये का छात्रवृत्ति चेक भी सौंपा.

BJP leader and Bengaluru South MP Tejasvi Surya met former PM and JD(S) chief HD Devegowda as part of BJP’s Maha Jan Sampark Abhiyan and discussed Prime Minister Narendra Modi Government’s achievements in the last 9 years.

HD Devegowda also handed over Rs 10,000 scholarship… pic.twitter.com/er4g1JuihW

— ANI (@ANI) June 14, 2023

Wed, Jun 14, 2023, 7: 29 PM IST

बहुत जल्द हो सकते हैं लोकसाभ चुनाव, नीतीश कुमार ने दिये संकेत

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि (लोकसभा) चुनाव जल्दी कराए जाने चाहिए. मतदान जल्दी करा लिया जाए तो बेहतर है. कोई नहीं जानता कि चुनाव कब होंगे, इसलिए मैं इसे जल्द से जल्द कराने का अनुरोध करता हूं.

#WATCH | I have always been saying that the (Lok Sabha) elections should be conducted early. It is better if the polls are conducted early. Nobody knows when the elections will be conducted, so I request to do it as early as possible: Bihar CM Nitish Kumar

(Source: IPRD Bihar) pic.twitter.com/gQOVHJEIVI

— ANI (@ANI) June 14, 2023

Wed, Jun 14, 2023, 5: 09 PM IST

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, 2 घायल, 18 लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया. कैनिंग अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिबाकर दास ने कहा, मैं भी घायल हो गया था. कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। 2 लोग घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. हमने 17-18 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना की जांच की जा रही है.

West Bengal: A clash broke out between two groups during the filing of nominations for the panchayat elections in Canning, South 24 Parganas.

There was a clash between two groups. The mob attacked the police as well. I was also injured. Some policemen got minor injuries. 2… pic.twitter.com/xKMFvtViaM

— ANI (@ANI) June 14, 2023

Wed, Jun 14, 2023, 4: 22 PM IST

एनआईए ने पीएफआई के मास्टर ट्रेनर को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मास्टर हथियार ट्रेनर को निजामाबाद आतंकी साजिश मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो कर्नाटक में एक मान्य पहचान के तहत रह रहा है.

Wed, Jun 14, 2023, 4: 19 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को कोर्ट ने भेजा 28 जून तक हिरासत में

धनशोधन के एक मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सत्र न्यायालय ने 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Wed, Jun 14, 2023, 4: 05 PM IST

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल

सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) के दो वैगन डिरेल हो गये. यह घटना सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हुई. बहाली का काम दोपहर 2: 17 बजे पूरा हुआ. इसकी जानकारी सब्यसाची डे, सीपीआरओ, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने दी.

Two wheels of a goods train (Damdim-NJP-Chilahati) derailed near New Jalpaiguri station in Siliguri at 11: 10 am today. The restoration work was completed at 2: 17 pm: Sabyasachi De, CPRO, Northeast Frontier Railway (NFR) pic.twitter.com/ews47id2xZ

— ANI (@ANI) June 14, 2023

Wed, Jun 14, 2023, 3: 02 PM IST

इंदौर के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग

इंदौर के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग लगी है. घटना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है. आग बुझाने का काम जारी है. बता दें, आग प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी देवी अहिल्याबाई होलकर मंडी में लगी है.

Tue, Jun 13, 2023, 10: 06 PM IST

जेपी नड्डा ने बिहार, बंगाल, राजस्थान और पंजाब सरकार पर एक साथ बोला हमला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब की सरकार पर एक साथ हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब की सरकार खुलेआम ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. ये सरकारें ओबीसी के पक्ष में रही हैं. जातिगत जनगणना. पिछड़े वर्ग और उनके अधिकारों की बात करने वाले ये विपक्षी दल वास्तव में इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं.

Bilaspur, Himachal Pradesh | BJP national president takes jibe on the opposition government in Bihar, West Bengal, Rajasthan and Punjab and says, “The opposition govt in Bihar, West Bengal, Rajasthan and Punjab are openly violating the constitutional rights for OBC. These govt… pic.twitter.com/WfdQ3nFsot

— ANI (@ANI) June 13, 2023

Tue, Jun 13, 2023, 7: 54 PM IST

गृह मंत्री शाह बोले- चक्रवात बिपरजॉय से जीरो कैजुअल्टी हमारी जिम्मेदारी

केंद्रीय एचएम अमित शाह ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक हाई लेवल बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य ‘जीरो कैजुअल्टी’ सुनिश्चित करना और संभावित नुकसान को कम करना है.

Our aim is to ensure ‘Zero Casualty’ and minimize the possible damage. He said that there is a need to act swiftly on the important directions given by PM Modi during a review meeting chaired by him on June 12: Union HM Amit Shah while chairing a meeting through video… pic.twitter.com/DTyzY7RmwK

— ANI (@ANI) June 13, 2023

Tue, Jun 13, 2023, 6: 06 PM IST

बंगाल पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाने से कलकत्ता हाईकोर्ट ने किया इनकार

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने से इनकार कर दिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा, ऐसे क्षेत्रों में जहां केंद्रीय बलों को तैनात नहीं किया जाता है, यह राज्य पुलिस की जिम्मेदारी होनी चाहिए. एसईसी को मतदान एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. एसईसी को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग पर विचार करना चाहिए और इस पर विचार करना चाहिए.

The Calcutta High Court has refused to extend the last date of filing nominations for the July 8 panchayat polls in West Bengal.

The Calcutta High Court says, “In areas where Central forces are not deployed, it should be the responsibility of the State Police. SEC should ensure… pic.twitter.com/Di2VhOVELH

— ANI (@ANI) June 13, 2023

Tue, Jun 13, 2023, 4: 26 PM IST

ओडिशा में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट में हादसे की खबर

ओडिशा के ढेंकनाल स्थित टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट में हादसे की खबर है. टाटा स्टील ने बयान जारी कर बताया कि मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में दुर्घटना हुई, जिससे हमें काफी दुख हुआ है. दुर्घटना आज दोपहर 1: 00 बजे (आईएसटी) के दौरान हुई. निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ घायल हुए हैं. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के तुरंत बाद, सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया.

In a statement, Tata Steel says, “We are saddened to report an accident at the BFPP2 power plant due to escape of steam at Tata Steel Meramandali Works in Dhenkanal, Odisha. The accident occurred at 1: 00 pm (IST) today during the course of the inspection work and has affected a… pic.twitter.com/rycvypRkrR

— ANI (@ANI) June 13, 2023

Tue, Jun 13, 2023, 4: 19 PM IST

जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज दोपहर 1: 33 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया.

Tue, Jun 13, 2023, 3: 53 PM IST

तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.

Tue, Jun 13, 2023, 3: 52 PM IST

ऑनलाइन गेमिंग और धर्म परिवर्तन रैकेट चलाने वाले शाहनवाज को 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया

यूपी की गाजियाबाद कोर्ट ने आरोपी शाहनवाज खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसे एक कथित ऑनलाइन गेमिंग और धर्म परिवर्तन रैकेट में गिरफ्तार किया गया है.

UP’s Ghaziabad court sends accused Shahnawaz Khan to 14-day judicial custody.

He has been arrested in an alleged online gaming and religious conversion racket. pic.twitter.com/fcc8M9o9YW

— ANI (@ANI) June 13, 2023

Tue, Jun 13, 2023, 3: 34 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ को लेकर हाई लेवल बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वैसे आठ राज्य के सांसद भी शामिल हुए, जो चक्रवात से प्रभावित हो सकते हैं.

Tue, Jun 13, 2023, 2: 33 PM IST

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल ले जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल ले जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

Tue, Jun 13, 2023, 1: 43 PM IST

दिल्ली-NCR, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में  महसूस किये गए भूकंप के  झटके

दिल्ली-NCR, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में  महसूस किये गए भूकंप के झटके. उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किये गए भूकंप के झटके. भारत के अलावा चीन और पाकिस्तान में भी झटके महसूस किये गए हैं

Tue, Jun 13, 2023, 11: 23 AM IST

‘कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए रेट-कार्ड तैयार करते हैं’, रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी

रोज़गार मेला में नए नियुक्त लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा- कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए ‘रेट-कार्ड’ तैयार करते हैं. उन्होंने कहा, एक तरफ वंशवादी पार्टियां हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में काम कर रही हमारी सरकार है. हम आपके सपनों और आकांक्षाओं के लिए काम कर रहे हैं.

Some political parties prepare ‘rate-cards’ for jobs. On one side, there are dynastic parties. While on the other side, it is our government working towards safeguarding the future of the youth of India. We are working for your dream and aspirations: PM Modi addresses new… pic.twitter.com/MwExoZLDzi

— ANI (@ANI) June 13, 2023

Tue, Jun 13, 2023, 11: 04 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में 70,126 नियुक्ति पत्र बांटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में 70,126 नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं. मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं. जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है. आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है.

ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गठहैं। मà¥à¤à¥‡ खà¥à¤¶à¥€ है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं।

जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिठयह बहà¥à¤¤ ही महतà¥à¤µà¤ªà¥‚रà¥à¤£ समय है। आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित… pic.twitter.com/D9aWjaChIh

— BJP (@BJP4India) June 13, 2023

Tue, Jun 13, 2023, 10: 38 AM IST

तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी के परिसरों पर ईडी के छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे.

Tue, Jun 13, 2023, 10: 28 AM IST

जम्मू-कश्मीर में  NIA ने श्रीनगर के मलूरा, शाल्टेंग में अलगाववादी मोहम्मद अकबर खांडे की दो संपत्तियों को कुर्क किया

जम्मू-कश्मीर में NIA ने श्रीनगर के मलूरा, शाल्टेंग में अलगाववादी मोहम्मद अकबर खांडे की दो संपत्तियों को कुर्क किया.

Tue, Jun 13, 2023, 10: 13 AM IST

चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अमित शाह दोपहर 3 बजे गुजरात CM के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग

चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अमित शाह दोपहर 3 बजे गुजरात CM के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग

Tue, Jun 13, 2023, 9: 02 AM IST

पीएम मोदी ने गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात की, चक्रवात बिपरजॉय को लेकर ली जानकारी

पीएम मोदी ने गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात की, चक्रवात बिपरजॉय को लेकर ली जानकारी

Tue, Jun 13, 2023, 8: 59 AM IST

ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी के बयान का भारत सरकार ने किया खंडन 

ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत के ‘दबाव’ वाले दावे को सरकार ने खारिज कर दिया है, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- “यह जैक डोरसी द्वारा एक स्पष्ट झूठ है – शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध अवधि को मिटाने का एक प्रयास. डोरसी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था. वास्तव में, वे गैर-कानूनी थे. -2020 से 2022 तक बार-बार कानून का अनुपालन और यह केवल जून 2022 था जब उन्होंने अंततः अनुपालन किया. कोई भी जेल नहीं गया और न ही ट्विटर “बंद” हुआ. डोरसी के ट्विटर शासन को भारतीय कानून की संप्रभुता को स्वीकार करने में समस्या थी…,”

Tue, Jun 13, 2023, 8: 51 AM IST

मुंबई के जुहू बीच पर समुद्र में लापता हुए पांच लोगों में से दो को बचाया गया,  एक की मौत, दो की तलाश जारी 

कल मुंबई के जुहू बीच पर समुद्र में लापता हुए पांच लोगों में से दो को बचाया गया, एक की मौत, दो की तलाश जारी है .

Tue, Jun 13, 2023, 7: 54 AM IST

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा से लश्कर का एक आतंकवादी गिरफ्तार, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा से लश्कर का एक आतंकवादी गिरफ्तार, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद

J&K | Bandipora Police, jointly with 13 RR and 45Bn CRPF, arrested a terrorist associate of LeT at Baharabad Hajin. Two Chinese hand grenades were recovered. Case registered under Arms Act & UA(P) Act. pic.twitter.com/NnBvtFjX1x

— ANI (@ANI) June 13, 2023

Tue, Jun 13, 2023, 7: 05 AM IST

भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन की आग पर सेना और CISF की मदद से काबू पाया गया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई. दोपहर बाद चार बजे लगी इस आग पर 14 घंटे बाद काबू पा लिया गया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स को भी इस मामले में सहायता करने के निर्देश दिए. वहीं, आगजनी की इस घटना के कारण विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है.

Breaking NewsPublished Date

Wed, Jun 14, 2023, 10: 47 PM IST