Bomb Threats: एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी. दोहपर करीब 12.40 बजे हवाई अड्डों पर ‘एक्सहुम्डयू888’ नामक ई-मेल आईडी से प्राप्त हुए. हवाई अड्डों ने बम की धमकी मिलने के बाद आकस्मिक उपाय शुरू कर दिए, जांच की है और संबंधित बम खतरा आकलन समिति की सिफारिशों के बाद टर्मिनलों की तलाशी ली है.
मुंबई के 50 ज्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मुंबई के 50 से ज़्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिनमें जसलोक अस्पताल, रहेजा अस्पताल, सेवन हिल अस्पताल, कोहिनूर अस्पताल, केईएम अस्पताल, जेजे अस्पताल, सेंट जॉर्ज अस्पताल और कई अन्य अस्पताल शामिल हैं. धमकी भरे ईमेल VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करके भेजे गए हैं. मुंबई पुलिस ने बताया, भेजने वाले की पहचान और धमकी का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है.
More than 50 hospitals in Mumbai including Jaslok Hospital, Raheja Hospital, Seven Hill Hospital, Kohinoor Hospital, KEM Hospital, JJ Hospital, St. George Hospital and many more hospitals receive bomb threats. The threat emails have been sent using a VPN Network. The identity of…
— ANI (@ANI) June 18, 2024 धमकी के पीछे ‘केएनआर’ नामक एक ऑनलाइन समूह का हाथ इन फर्जी धमकी भरे ई-मेल के पीछे ‘केएनआर’ नामक एक ऑनलाइन समूह का हाथ होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि समूह ने कथित तौर पर एक मई को दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इसी तरह के ई-मेल भेजे थे. हवाई अड्डों को प्राप्त ई-मेल में लगभग एक जैसा संदेश था, हैलो, हवाई अड्डे में विस्फोटक छिपाए गए हैं. बम जल्द ही फट जाएंगे. तुम सब मर जाओगे. सूत्रों ने बताया कि सभी हवाई अड्डों ने इस धमकी को फर्जी बताया और यात्रियों की आवाजाही को यथासंभव निर्बाध रखा गया.
बम की धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई एयरपोर्ट की सुरक्षा ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद देशभर के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. जिन एयरपोर्ट को धमकी दी गई थी, उसमें नागपुर, पटना, जयपुर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.
बम की धमकी के बाद दुबई जाने वाले विमान की तलाशी ली गई दिल्ली से दुबई जाने वाले एक विमान में बम रखा होने की धमकी सोमवार को ईमेल के जरिए दी गई जो बाद में अफवाह साबित हुई. जबकि चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मंगलवार को 286 यात्रियों के साथ दुबई जाने वाले एक विमान में बम होने की अफवाह के चलते इसके उड़ान भरने में देरी हुई.
Also Read: Haryana: कांग्रेस को झटका, किरण और श्रुति चौधरी ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, बीजेपी में होंगीं शामिल
Comments