bjp-cec-meeting:-सीईसी-की-बैठक-में-उम्मीदवारों-के-नाम-पर-लगेगी-मुहर
BJP CEC Meeting: हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक हुई. मीटिंग में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. थोड़ी देर में सीईसी की बैठक होने वाली है. बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हो रहे हैं. सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा. केंद्रीय चुनाव समिति ही विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला करेगी. बता दें, हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है. 90 सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार पर विचार कर रही है. कोर कमेटी की बैठक में हुई चर्चा इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक में हरियाणा के सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई और बीजेपी नेता शामिल हुए. जेपी नड्डा के आवास पर हुई कोर ग्रुप की बैठक से पहले धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आवास पर भी हरियाणा बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग की थी. जिसमें पार्टी की प्रदेश टीम ने केंद्रीय टीम को राज्य के राजनीतिक माहौल की जानकारी दी. एक दो दिन में बीजेपी कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी 90 सीटों के लिए आज या कल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. सीईसी की बैठक में बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगा सकती है. सीईसी की बैठक से पहले हरियाणा की स्क्रीनिंग कमेटी ने करीब 60 से 70 सीटों पर तीन नाम फाइनल कर लिए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हुआ था नुकसान बता दें, हरियाणा में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. पार्टी की सबसे बड़ी चुनौती राज्य में अपनी सत्ता को बरकरार रखना है. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीट की संख्या घटी है. बीजेपी के खाते में पांच सीटें आई, बाकी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई. जबकि, पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कैसा था प्रदर्शन पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 40 सीट मिली थी. कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई थी. वो मुख्य विपक्षी पार्टी बनी थी. जननायक जनता पार्टी को 10 सीटें मिली थी. जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को सात सीट मिली थी. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल को एक और हरियाणा लोकहित पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. चुनाव के बाद बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी. हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में सीट बंटवारे में असहमति के कारण गठबंधन टूट गया था. Also Read: राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, मांगी जानकारी, हत्या से जुड़ा है मामला Mamata Banerjee ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- मेरे खिलाफ हो रहा है झूठा प्रचार, देखें वीडियो

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BJP CEC Meeting: हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक हुई. मीटिंग में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. थोड़ी देर में सीईसी की बैठक होने वाली है. बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हो रहे हैं. सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा. केंद्रीय चुनाव समिति ही विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला करेगी. बता दें, हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है. 90 सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार पर विचार कर रही है.

कोर कमेटी की बैठक में हुई चर्चा
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक में हरियाणा के सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई और बीजेपी नेता शामिल हुए. जेपी नड्डा के आवास पर हुई कोर ग्रुप की बैठक से पहले धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आवास पर भी हरियाणा बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग की थी. जिसमें पार्टी की प्रदेश टीम ने केंद्रीय टीम को राज्य के राजनीतिक माहौल की जानकारी दी.

एक दो दिन में बीजेपी कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा
हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी 90 सीटों के लिए आज या कल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. सीईसी की बैठक में बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगा सकती है. सीईसी की बैठक से पहले हरियाणा की स्क्रीनिंग कमेटी ने करीब 60 से 70 सीटों पर तीन नाम फाइनल कर लिए हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हुआ था नुकसान बता दें, हरियाणा में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. पार्टी की सबसे बड़ी चुनौती राज्य में अपनी सत्ता को बरकरार रखना है. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीट की संख्या घटी है. बीजेपी के खाते में पांच सीटें आई, बाकी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई. जबकि, पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी.

पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कैसा था प्रदर्शन पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 40 सीट मिली थी. कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई थी. वो मुख्य विपक्षी पार्टी बनी थी. जननायक जनता पार्टी को 10 सीटें मिली थी. जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को सात सीट मिली थी. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल को एक और हरियाणा लोकहित पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. चुनाव के बाद बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी. हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में सीट बंटवारे में असहमति के कारण गठबंधन टूट गया था.

Also Read: राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, मांगी जानकारी, हत्या से जुड़ा है मामला

Mamata Banerjee ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- मेरे खिलाफ हो रहा है झूठा प्रचार, देखें वीडियो