ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Sun, 08 Sep 2024 01: 20 PM IST
अगर आपके पास दोपहिया वाहन है तो बरसात के दौरान कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बाइक राइडर को राइडिंग के दौरान किन दिक्कतों से गुजरना पड़ता है, चलिए आगे जानते हैं क्या है इसकी जानकारी। Bike Riding – फोटो : FREEPIK
विस्तार Follow Us
देश में हर साल मानसून के दौरान सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिलता है। यह तो आप जानते होंगे कि बरसात के दौरान दो पहिया वाहन चलाना काफी कठिन हो जाता है। मगर इसके साथ-साथ अगर सड़क की हालत भी खराब है तो चालक के लिए मुश्किल और बढ़ जाती है। खासकर अगर आप बाइक से सफर कर रहे हैं तो बारिश के वक्त परेशानी और बढ़ जाती है। अगर आप अक्सर बाइक से सफर करते हैं और टूटी-फूटी सड़कों से गुजरते हैं तो इस खबर में जानिए किस तरह से आसानी से और सुरक्षित तरीके से बाइक चलानी है।
बाइक को हो सकता है बड़ा नुकसान अगर आप बारिश के दौरान किसी खराब या फिर टूटी-फूटी सड़क से बाइक लेकर निकल रहे हैं तो कई तरह की दिक्कतें हो सकती है। बरसात के मौसम में पहले से ही बाइक चलाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर सड़क भी टूटी हुई है तो बाइक राइडर को बार-बार मोटरसाइकिल की रफ्तार कम करनी पड़ेगी। साथ ही बार-बार क्लच दबाने से क्लच प्लेट भी खराब हो जाती है।
बाइक राइडर को होती है परेशानी अक्सर देखा जाता है कि अगर बरसात के दौरान कोई बाइक राइडर किसी टूटी हुई सड़क या रास्ते से निकलता है तो वह घायल हो सकता है, क्योंकि टूटी या खराब सड़क पर बरसात का पानी भरा होता है। ऐसे में राइडर को पता नहीं चलता है कि गड्डे में कितना पानी भरा हुआ है। इस वजह से कई बार बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक राइडर गिर जाता है। अगर इस दौरान बाइक की रफ्तार ज्यादा हो तो स्थिति और खराब हो सकती है।
सेफ बाइक राइडिंग के लिए याद रखें ये बातें अगर आप अक्सर बाइक से टूटी-फूटे रास्तों से निकलते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। बारिश के दौरान कोशिश करें कि किसी साफ और सही सड़क का चुनाव करें। साथ ही बाइक चलाते वक्त सड़क पर मौजूद गड्डों से बचकर मोटरसाइकिल चलाने का प्रयास करें। ऐसा करने से बाइक के साथ-साथ राइडर की सेफ्टी भी सुनिश्चित हो जाएगी। इसके अलावा सबसे पहले कोशिशि करें कि बरसात के दौरान बाइक चलाने से बचें। दरअसल, कई बार रास्ता तो ठीक होता है, मगर बाइक के टायरों में हवा का प्रेशर कम होता है या फिर सड़क गीली होने की वजह से बाइक फिसलने की संभावना रहती है।
Comments