मोटरसाइकिल कई दिनों से झटके मार-मारकर चल रही है। अगर हां, इस खबर में आपके काम की जानकारी है। कई बार बाइक में दिक्कत की वजह बाइक की खराबी नहीं, बल्कि यह बड़ा कारण हो सकता है। आगे जानिए क्या है पूरी डिटेल। Bike Care Tips – फोटो : FREEPIK
विस्तार Follow Us
अगर कभी अचानक से मोटरसाइकिल झटके मारने लगे या रुक-रुककर चलने लगे तो बाइक में डला हुआ पेट्रोल मिलावटी हो सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा, कई बार पेट्रोल पंप मिलावटी पेट्रोल डाल दिया जाता है। ऐसे में बाइक के इंजन पर बहुत ही ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में बिना देर किए तुरंत बाइक में मौजूद पेट्रोल की जांच करनी चाहिए। आइए नीचे जानते हैं कि किस तरह से बाइक के पेट्रोल की जांच कर सकते हैं।
Comments