सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
बीकानेर जिले के गंगाशहर के पाबू चौक में तीन युवकों द्वारा एक घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार पाबू चौक निवासी पवन सोनी के घर पर रविवार दोपहर में तीन युवकों ने हमला किया। पहले दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल से दरवाजा जलाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। नाकामी के बाद एक अन्य साथी के साथ कुल्हाड़ी और डंडे से हमला किया। आरोपियों ने दरवाजे और खिड़कियों पर भी वार किए। दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए तीन में से एक युवक का चेहरा खुला था।
थाना अधिकारी समरवीर सिंह के अनुसार परिवादी पवन ज्वैलर्स ने पुलिस को बताया है कि युवकों ने सुबह घर के बाहर गाली गलौज की और धमकी भी दी। बाद में वह परिवार सहित शादी में चला गया। पीछे से आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस की टीमें आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ने का प्रयास कर रही हैं।
Comments