Bhupendra Singh Chaudhary: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को डराकर उनके वोट बटोरे हैं. अब हमारे लिए बड़ी चुनौती है कि हम जमीन पर उतरकर सबको जोड़ने का काम करें. कांग्रेस पार्टी मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए काम कर रही है. कांग्रेस कभी भी राज्यों में अपने बल पर नहीं जीतती बल्कि दूसरी पार्टियों के समर्थन से जीतती है. पिछले 3 चुनावों में कांग्रेस ने अलग-अलग पार्टियों के साथ गठबंधन किया और जीत दर्ज की. उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा, समाजवादी पार्टी पूरी तरह से भाई-भतीजावाद की पार्टी बन गई है, जो अब राम मनोहर लोहिया की विचारधारा पर नहीं चलती.
#WATCH | Lucknow: UP BJP President Bhupendra Singh Chaudhary says, “Samajwadi Party and Congress have scared the minorities to collect their votes. Now, it is a big challenge for us to come down to the ground and work to unite everyone… Congress party is working to get the… pic.twitter.com/kgTS2pUiN7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 14, 2024 भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अखिलेश यादव को किया सावधान भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, हमारे लिए चुनौती है कि हम अपने क्षेत्रों में जाएं और विभाजनकारी शक्ति के बारे में लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा, समाज में कमजोर वर्ग के लोगों को गले लगाना है. अखिलेश यादव जी मैं आपको सावधान कर रहा हूं, कांग्रेस भस्मासुर है. बहुत जल्द ही आपको ठिकाने लगाने का काम करेगी. कांग्रेस की नजर आपके मुस्लिम वोट पर है. कांग्रेस की सोच और कार्यप्रणाली लोकतंत्र के खिलाफ है. कांग्रेस का एक इकोसिस्टम है, जो हारने वाले को जीता हुआ बताकर, जीतने वालों पर प्रश्न खड़ा करती है. 13 राज्यों में कांग्रेस पार्टी शून्य है. कांग्रेस दूसरे के सहयोग से जीतती है. आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने सभी पार्टी को खत्म करने का षड्यंत्र किया था.
कांग्रेस ने बाबासाहब भीमराव आम्बेडकर का अपमान किया बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, कांग्रेस ने बाबासाहब भीमराव आंबेडकर का जिंदा रहते तो अपमान किया ही, उनकी मृत्यु के बाद भी अपमान कर रही है.
Comments