bhopal-news:-congress-party-launches-campaign-for-mp-assembly-elections-2023;-mention-of-five-announcements
Former Chief Minister Kamal Nath launching party campaign - Photo: Amar Ujala Detail Follow Us ) 98449 0702884 71646 1688214182 PCC President and former Chief Minister Kamal Nath in Madhya Pradesh's Bhopal Assembly elections on Saturday Congress campaign poster was launched. The theme of the campaign has been- Khushhali laane wali, Congress hai aane wali. Posters of the campaign have been put up in different cities of the state including Bhopal. The photo of PCC President Kamal Nath has been put on the poster and five announcements of the Congress have been mentioned. In the poster, the Congress is seen taking a pledge to make Madhya Pradesh happy through the campaign. Congress campaign poster During this, the senior Congress leader and former Chief Minister said that BJP has only one agenda left to do bad propaganda against Kamal Nath. Today they say that Kamal Nath is corrupt. Show a proof, the government is yours, why didn't you take any action. He said that yesterday JP Nadda said that we have returned the PM's residence. Totally false. It is said that we have stopped the Bhavantar Yojana. They should tell whether this scheme is going on in MP now. कमलनाथ ने आगे कहा कि आज पीएम आ रहे हैं। वे सीएम से पूछें कि आदिवासी अत्याचार में एमपी नंबर एक क्यों है। उनकी इतनी हालत खराब क्यों है। सीएम खुद तो झूठ बोलते ही हैं, अब केंद्रीय नेतृत्व से भी झूठ बुलवाने का काम सीएम कर रहे हैं। आदिवासियों पर बीजेपी के फोकस करने पर उन्होंने कहा कि कितना भी फोकस कर लें, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा। जितने अपराध सामने आते हैं वह महज बीस फीसदी है। असली सच तो सामने आ ही नहीं पाता है। उन्होंने फूल सिंह बरैया के बयान पर कहा कि वह इस तरह के बयानों का कभी समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने जोश में बोल दिया होगा, लेकिन सच है कि दतिया की जनता परेशान है। लेकिन मैं इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करता। गौ सेवकों के सम्मेलन पर कहा किहमने दिखाने के लिए कोई काम नहीं करते हैं, हम करने में विश्वास करते हैं। 15 महीने की सरकार में एक हजार गौ शालाएं बनाईं। मैं खुद छिंदवाड़ा के घर में गाय पालते हूं। इसीलिए नहीं कि हमें किसी को दिखाना है, बल्कि मेरी आस्था है। मौजूदा वक्त काफी चर्चित मुद्दा यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (UCC) पर कमलनाथ ने कहा कि UCC पर बयान देना जल्दबाजी होगी। हमें तो आदिवासियों की भी चिंता करानी है। तमाम वर्गों की चिंता करनी है। आम आदमी पार्टी की महारैली पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शहरी तमाशा करती है। आप को गांव में कौन जानता है। वे तो जनता को हेलीकॉप्टर देने का भी वादा कर देंगे। लेकिन कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Former Chief Minister Kamal Nath launching party campaign – Photo: Amar Ujala Detail Follow Us ) 98449 0702884 71646
1688214182
PCC President and former Chief Minister Kamal Nath in Madhya Pradesh’s Bhopal Assembly elections on Saturday Congress campaign poster was launched. The theme of the campaign has been- Khushhali laane wali, Congress hai aane wali. Posters of the campaign have been put up in different cities of the state including Bhopal. The photo of PCC President Kamal Nath has been put on the poster and five announcements of the Congress have been mentioned. In the poster, the Congress is seen taking a pledge to make Madhya Pradesh happy through the campaign. Congress campaign poster During this, the senior Congress leader and former Chief Minister said that BJP has only one agenda left to do bad propaganda against Kamal Nath. Today they say that Kamal Nath is corrupt. Show a proof, the government is yours, why didn’t you take any action. He said that yesterday JP Nadda said that we have returned the PM’s residence. Totally false. It is said that we have stopped the Bhavantar Yojana. They should tell whether this scheme is going on in MP now.

कमलनाथ ने आगे कहा कि आज पीएम आ रहे हैं। वे सीएम से पूछें कि आदिवासी अत्याचार में एमपी नंबर एक क्यों है। उनकी इतनी हालत खराब क्यों है। सीएम खुद तो झूठ बोलते ही हैं, अब केंद्रीय नेतृत्व से भी झूठ बुलवाने का काम सीएम कर रहे हैं।

आदिवासियों पर बीजेपी के फोकस करने पर उन्होंने कहा कि कितना भी फोकस कर लें, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा। जितने अपराध सामने आते हैं वह महज बीस फीसदी है। असली सच तो सामने आ ही नहीं पाता है। उन्होंने फूल सिंह बरैया के बयान पर कहा कि वह इस तरह के बयानों का कभी समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने जोश में बोल दिया होगा, लेकिन सच है कि दतिया की जनता परेशान है। लेकिन मैं इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करता।

गौ सेवकों के सम्मेलन पर कहा किहमने दिखाने के लिए कोई काम नहीं करते हैं, हम करने में विश्वास करते हैं। 15 महीने की सरकार में एक हजार गौ शालाएं बनाईं। मैं खुद छिंदवाड़ा के घर में गाय पालते हूं। इसीलिए नहीं कि हमें किसी को दिखाना है, बल्कि मेरी आस्था है।

मौजूदा वक्त काफी चर्चित मुद्दा यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (UCC) पर कमलनाथ ने कहा कि UCC पर बयान देना जल्दबाजी होगी। हमें तो आदिवासियों की भी चिंता करानी है। तमाम वर्गों की चिंता करनी है। आम आदमी पार्टी की महारैली पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शहरी तमाशा करती है। आप को गांव में कौन जानता है। वे तो जनता को हेलीकॉप्टर देने का भी वादा कर देंगे। लेकिन कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

Posted in MP