न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 31 Mar 2023 01: 20 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
31 मार्च को 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म, 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से जाएगी। पीएम 1 अप्रैल को करेंगे वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ – फोटो : अमर उजाला
विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम के चलते रानी कमलापति स्टेशन पर 31 मार्च से 1 अप्रैल तक ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है। नीचे देखे कौन सी गाड़ी के प्लेटफॉर्म में किया गया बदलाव।
31 मार्च को ट्रेन का प्लेटफॉर्म में परिवर्तन
प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर चलने वाली ट्रेने
12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म, 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से जाएगी।
प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से जाने वाली ट्रेने
18234 नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रस, 12137 पंजाब मेल, 12062 जबलपुर-रानीकमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22538 कुशी नगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेगी।
प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से चलने वाली ट्रेने
12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12154 रानीकमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 से छूटेगी।
1 अप्रैल को ट्रेन का प्लेटफॉर्म में परिवर्तन
प्लेटफॉर्म नंबर- 3 से होकर चलने वाली ट्रेने
12751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12269 पुरातची थलैवर डॉ.एम.जी. रामचंद्रन-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस,18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट लश्कर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस , 11077 झेलम एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस , 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर तीन से जाएंगी।
प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से चलने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22172 रानीकमलापति-पुणे हम सफर एक्सप्रेस फ्लेटफॉर्म नंबर-पांच से जाएंगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments