सीएम ने जीएमसी में दो हजार बिस्तर के अस्पताल का लोकार्पण किया - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में 726 करोड़ के नए दो हजार बिस्तर के अस्पताल और ओपीडी ब्लॉक एवं नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया कि मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर्स को 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताते हुए बड़ी खुशी है कि आज गांधी चिकित्सा महाविद्यालय का नवीन भवन बनकर तैयार है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बेहतर सुविधा दे रहे है। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, गृह इत्यादी सभी विभागों में कार्यरत चिकित्सकों के लिए टीएसीपी की व्यवस्था लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे चिकित्सकों को समयबद्ध तरीके से वेतनवृद्धि मिलेगी और पदोन्नति की बाध्यता नहीं रहेगी। सीएम ने कहा कि हम यह भी सोच रहे है कि इसमें पांच, दस और पन्द्रह का फॉर्मूला लागू किया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सातवें वेतनमान का लाभ 1 अप्रैल 2018 से मिला। बाकी को 2016 से मिल गया। यह न्याय नहीं है कि एक भाई को मिल गया और दूसरे भाई को नहीं मिला। इसलिए यह अन्याय को मैं समाप्त कर रहा हूं अन्य डॉक्टर के समान ही 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ डॉक्टरों को दिया जाएगा। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मो. सुलेमान, स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर डॉ. सुदामा खाड़े समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।  इससे पहले सुबह चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही बताया कि आज प्रदेश के जीएमसी के दो हजार बिस्तरीय अस्पताल और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जीएमसी में सीट वृद्धि नर्सिंग कॉलेज एवं नर्सिंग हॉस्टल परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।  मंत्री सारंग ने लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता के हित में होने वाले हर काम में अपनी टांग अड़ाना है। कांग्रेस केवल कहती है और भाजपा करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विनाश करती है, जबकि भाजपा विकास करती है।  मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज के नेतृत्व में लाडली बहना योजना में बहनों को अब 1250 रुपए मिले। यह अब बढ़ते हुए तीन हजार तक पहुंचेगी। अब बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। कांग्रेस केवल वादे करती है। मंत्री ने कहा कि कमीलनाथ ने कर्जमाफी ओर बेरोजगारी भत्ते का वादा भी पूरा नहीं किया था। भाजपा सरकार जनता के हित में काम कर रही है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।    

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीएम ने जीएमसी में दो हजार बिस्तर के अस्पताल का लोकार्पण किया – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में 726 करोड़ के नए दो हजार बिस्तर के अस्पताल और ओपीडी ब्लॉक एवं नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया कि मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर्स को 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताते हुए बड़ी खुशी है कि आज गांधी चिकित्सा महाविद्यालय का नवीन भवन बनकर तैयार है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बेहतर सुविधा दे रहे है। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, गृह इत्यादी सभी विभागों में कार्यरत चिकित्सकों के लिए टीएसीपी की व्यवस्था लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे चिकित्सकों को समयबद्ध तरीके से वेतनवृद्धि मिलेगी और पदोन्नति की बाध्यता नहीं रहेगी। सीएम ने कहा कि हम यह भी सोच रहे है कि इसमें पांच, दस और पन्द्रह का फॉर्मूला लागू किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को सातवें वेतनमान का लाभ 1 अप्रैल 2018 से मिला। बाकी को 2016 से मिल गया। यह न्याय नहीं है कि एक भाई को मिल गया और दूसरे भाई को नहीं मिला। इसलिए यह अन्याय को मैं समाप्त कर रहा हूं अन्य डॉक्टर के समान ही 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ डॉक्टरों को दिया जाएगा।

कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मो. सुलेमान, स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर डॉ. सुदामा खाड़े समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

इससे पहले सुबह चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही बताया कि आज प्रदेश के जीएमसी के दो हजार बिस्तरीय अस्पताल और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जीएमसी में सीट वृद्धि नर्सिंग कॉलेज एवं नर्सिंग हॉस्टल परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। 

मंत्री सारंग ने लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता के हित में होने वाले हर काम में अपनी टांग अड़ाना है। कांग्रेस केवल कहती है और भाजपा करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विनाश करती है, जबकि भाजपा विकास करती है। 

मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज के नेतृत्व में लाडली बहना योजना में बहनों को अब 1250 रुपए मिले। यह अब बढ़ते हुए तीन हजार तक पहुंचेगी। अब बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। कांग्रेस केवल वादे करती है। मंत्री ने कहा कि कमीलनाथ ने कर्जमाफी ओर बेरोजगारी भत्ते का वादा भी पूरा नहीं किया था। भाजपा सरकार जनता के हित में काम कर रही है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।  
 

Posted in MP