न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sat, 27 Jul 2024 03: 46 PM IST
भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने पिछले पंचर वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ उदाहरण स्वरूप ऐसा कहा था। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अगर उनके कहने से कोई कलेक्टर बन सकता है तो वे अपने शब्द वापस लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्टर, विधायक या सांसद बनना इतना आसान नहीं है। भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
पढ़ाई लिखाई से कुछ नहीं होगा, पंचर की दुकान खोल लो… जैसे विवादित बयान से चर्चा में आए भाजपा विधायक ने फिर व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया है। अब उन्होंने कहा कि ‘पंक्चर की दुकान मत खोलो… जाओ, लोग अगर तुम्हें बनने दें तो कलेक्टर बन जाओ…। मैंने तो विधायक बनने के लिए सात जन्मों का लक्ष्य बनाया था, लेकिन इसी जन्म में बन गया…।
Trending Videos
भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने पिछले पंचर वाले बयान पर मचे बवाल को लेकर अपनी बात बदली जरूर, लेकिन इसमें भी व्यवस्था पर तंज दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे कहने से आप कलेक्टर बन सकते हो, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं… जाओ, अब तुम सब कलेक्टर बन जाओ… आप यह बताओ कि क्या लोग तुम्हें-हमें आसानी से कलेक्टर बनने देंगे..?
शाक्य ने कहा कि मैं कह दूं कि तुम सब एमएलए बन जाओ, सांसद बन जाओ… अरे! इतना आसान है क्या कुछ भी बन जाना…।
मुझे ही देख लो… मैं 1977 से लगातार लगा था, तब जाकर 2013 में मौका मिला। यह सब यूं ही नहीं हो जाता। आप कल्पना कीजिए… मैंने पंक्चर की दुकान का सिर्फ उदाहरण स्वरूप कहा था… मेरा मतलब ये नहीं था कि आप पंक्चर की दुकान खोलकर ही बैठ जाओ। आप अपना लक्ष्य तो तय करो कि आपको बनना क्या है? मैंने भी लक्ष्य बनाया था, मुझे विधायक बनना था… मैं इस जन्म में नहीं बनता, तो अगले जन्म में बनता और अगर अगले जन्म में भी नहीं बनता, तो उसके अगले जन्म में प्रयास करता। मैंने सात जन्म का तय कर रखा था कि एक बार विधायक बनना है और परमात्मा ने हमें आशीर्वाद दिया और आप सबके सहयोग से मैं इसी जन्म में विधायक बन गया। गौरतलब है कि गुना विधायक पन्नालाल शाक्य विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा स्थानीय लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अनेक भाजपा नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments