पत्रकार वार्ता में बोलते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया है। मंगलवार को उन्होंने भोपाल विधानसभा पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर से अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जॉर्ज कुरियन को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जॉर्ज कुरियन निर्विरोध चुने गए हैं। इससे मध्यप्रदेश को लाभ मिलेगा और उन्होंने केरल को भी मदद दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हमें यह जिम्मेदारी दी थी। इसने मध्य प्रदेश का केरल से संबंध और मजबूत किया है। प्रथम पूज्य शंकराचार्य ने दक्षिण भारत से आकर ओंकारेश्वर में सनातन धर्म को मजबूती दी। इससे हमारा अतीत गौरवान्वित हुआ है। आपके लंबे राजनीतिक जीवन का मध्य प्रदेश में लाभ मिलेगा। केरल में जो विभीषिका आई है, उसे 20-20 करोड़ रुपये की सहायता दी है।”
इस अवसर पर जॉर्ज कुरियन ने कहा, “मैं मध्य प्रदेश के नेतृत्व और लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं। वायनाड में हुई त्रासदी के रिलीफ फंड के लिए मध्य प्रदेश ने 20 करोड़ रुपये की राशि दी है, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। केरल और मध्यप्रदेश के बीच अच्छे संबंध बने हुए हैं।” प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कुरियन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि केरल से आकर कुरियन अब राज्यसभा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।
Comments