मौसम की मार झेलते बाइक से पहुंचे पार्षद – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जानकारी के मुताबिक निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर परिषद के पार्षद यहां पदस्थ सीएमओ के भ्रष्टाचार से आहत हैं। कई बार शिकायतों और स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन से उन्हें राहत नहीं मिल रही थी। इसके चलते इन्होंने अपनी बात नगरीय प्रशासन मंत्री से इस मामले की शिकायत करने का मन बनाया।
खराब मौसम में निकल पड़े मोटर साइकिल से
पार्षदों ने अपनी बात कहने के लिए भोपाल पहुंचने का अनोखा रास्ता चुना। इसके लिए करीब 13 पार्षद मोटर साइकिल पर सवार होकर निकल पड़े। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर में जारी वर्षा के दौर के चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब 300 किलोमीटर का खुला सफर उन्होंने खराब मौसम के साथ ही पूरा किया।
भोपाल में प्रदर्शन
बाइक पर सवार होकर भोपाल पहुंचे पार्षदों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बंगले के बाहर मंगलवार सुबह प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने CMO के भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग की।
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Comments