अपराध (सांकेतिक) – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात दो बजे एक सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ आरोपी युवकों ने जमकर मारपीट कर दी। आरोपियों के हमले में एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट लगी है। उसका मेडिकल कराया गया है। फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस टीम पर हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि होशंगाबाद रोड स्थित बंसल वन के पास रात दो बजे एक महिला मजिस्ट्रेट के वाहन को एक युवक की कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।
मारपीट के बाद फरार हुए आरोपी
डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि देर रात करीब दो बजे रानी कमलापति स्टेशन के पास सड़क हादसे की सूचना के बाद हबीबगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जहां एक पुलिसकर्मी के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। घायल पुलिसकर्मी का जेपी अस्पताल में मेडिकल कराया गया है, लेकिन अभी एफआईआर नहीं की गई है। पुलिसकर्मी शिकायत करता है तो मेडिकल रिपोर्ट व शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं मारपीट करने वाले आरोपियों के संबंध में भी पुलिस टीम जानकारी जुटाने में लगी है।
नशे में थे सभी आरोपी
पुलिस सूत्रों की मानें तो कार सवार सभी आरोपी नशे में धुत थे। एक्सीडेंट के बाद हंगामा मचा रहे थे, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस के पहुंचने पर नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी को जमकर पीट दिया है। पुलिसकर्मी के खून निकलने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। सभी आरोपी भी बड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाले बताए जाते हैं।
Comments