भोपाल मेट्रो का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास स्टील ब्रिज रखा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भोपाल मेट्रो ने मंगलवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर 400 टन वजनी दूसरे स्टील ब्रिज की सफल लॉन्चिंग की गई। इस काम को केवल तीन घंटे में पूरा किया गया, जिसमें 75 हॉर्स पॉवर की मशीनों और बड़ी क्रेन का सहारा लिया गया। इस काम के लिए सुबह 11: 30 बजे से 2: 30 बजे तक रेलवे ने तीन घंटे का ब्लॉक प्रदान किया था।
मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों की टीम ने तत्परता से काम करते हुए समय सीमा में इसे पूरा किया। इस दौरान मेट्रो कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य, निदेशक (सिस्टम) शोभित टंडन, निदेशक (प्रोजेक्ट्स) अजय गुप्ता, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
स्टील ब्रिज की लंबाई 65 मीटर, चौड़ाई 15 मीटर और ऊंचाई 14 मीटर है। इसे 75 हॉर्स पॉवर की मशीनों और बड़ी क्रेन की मदद से उठाया और रखा गया। इस कार्य के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद डीआरएम ऑफिस (कंपोजिट स्टील ब्रिज) के कार्य भी शीघ्र पूरे किए जाएंगे।
मेट्रो कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक ने इस महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने पर सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने निर्देशित किया कि अन्य बचे कार्यों को भी निर्धारित समय में पूरा कर जल्द से जल्द सार्वजनिक यातायात को सुचारू किया जाए। इस प्रक्रिया के दौरान पुलिस व्यवस्था और यातायात डायवर्जन भी सुनिश्चित किया गया था ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Comments