अपराध (सांकेतिक) – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शाहजहांनाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फरियादी ने बिल्डर से भूखंड खरीदकर एक मंजिल मकान बनवाया। बाद में पता चला कि बिल्डर ने उनका प्लॉट किसी और को बेचकर उसकी रजिस्ट्री उसके नाम करवा दी है।
पुलिस के मुताबिक पप्पू खान और मोहम्मद अनस गैस राहत कॉलोनी करोंद थाना निशातपुरा में रहते हैं। एक दलाल के माध्यम से उनकी मुलाकात बिल्डर इरफान हुसैन से हुई थी। इरफान हुसैन ने बताया कि दानिश कॉलोनी निशातपुरा में उनके पिता की जमीन है, जिसे रुपयों की जरूरत के कारण वह बेचना चाहते हैं।
पप्पू खान ने अक्टूबर 2021 में करीब साढ़े चार लाख रुपये का भुगतान करके उक्त प्लॉट की रजिस्ट्री अपने नाम पर करवा ली। जमीन का नामांतरण कराने के बाद पप्पू खान ने उक्त प्लॉट पर एक मंजिला मकान का स्ट्रक्चर बनवाया, जिसकी फिनीशिंग का काम बाकी है। इसी बीच एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उक्त प्लॉट उसने खरीद लिया है, जिसकी रजिस्ट्री बिल्डर ने उनकी बेटी के नाम पर कर दी। पप्पू खान और उनके साथी ने जब पंजीयन कार्यालय से जानकारी जुटाई तो पता चला कि मार्च 2022 में उनके प्लॉट की रजिस्ट्री जोहरा खानम के नाम पर करवाई गई है। सारे दस्तावेज निकालने के बाद फरवरी 2023 में पप्पू खान ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने बिल्डर इरफान हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
Comments