सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
भोपाल के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या कर उसे खेत में दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक पिछले कई दिनों से घर से लापता था। घर वालों ने उसके गुम होने की खबर पुलिस को भी दी थी।
बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, जहां प्रेमिका के भाई ने युवक की हत्या कर दी। इसके बाद लाश को जलाकर एक खेत में दफना दिया। पुलिस ने शुक्रवार को खेत से अधजली लाश बरामद की है। पुलिस को देख खेत में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
ऐसे हुआ खुलासा
ये पूरा मामला कोलार इलाके के कजलीखेड़ा के पास बोरदा गांव का है। युवक संजू सिसोदिया (22) 23 नवंबर से गुमशुदा था। वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इसके बाद से वह लापता हो गया था। इसके बाद उसके परिजन ने 25 नवंबर को कोलार थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवक के नहीं मिलने पर संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ। इसमें बताया कि युवती के भाई ने ही प्रेम प्रसंग के चलते युवक को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसकी लाश को जलाकर खेत में दफनाया दिया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अर्ध जली लाश को निकाला।
भाई ने उतारा मौत के घाट
पुलिस ने संदेह के आधार पर युवती के भाई भूरा धुर्वे को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बहन का युवक के साथ में प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी से नाराज होकर उसने युवक को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसकी लाश को जलाकर खेत में दफना दिया।
Comments