न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sat, 04 Mar 2023 07: 33 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
महिला बाल विकास विभाग की लाडली बहना योजना के जंबूरी मैदान में शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस – फोटो : amar ujala
विस्तार महिला बाल विकास विभाग की लाडली बहना योजना का रविवार को जंबूरी मैदान में आयोजन है। इसके चलते सुबह 8 बजे से शहर की यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस ने बदलाव किया है। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चैराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक और पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।
यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है। इसके तहत वाहन अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। वहीं, पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों का मार्ग-
इन्दौर की ओर से आने वाले- सभी प्रकार के वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे ।
राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले- समस्त प्रकार के वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किग में पार्क करेंगे ।
सागर/रायसेन की ओर से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुँचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर वाहन पार्किग में पार्क करेंगे ।
होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चैराहे से बायी ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर वाहन पार्किग में पार्क करेंगे।
भोपाल शहर से आने वाले सभी वाहन –
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे ।
यात्री बसों का डायवर्सन
होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गंाधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments