रोड का निरीक्षण करते विधायक शर्मा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक साल से बन रही सिक्स लेन सड़क का काम लगभग 95 फीसदी पूरा कर लिया गया है।हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा कोलार में बन रही भोपाल की पहली सबसे लंबी सिक्स-लेन सड़क का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित प्रशासनिक और निर्माण एजेंसी के अधिकारी साथ रहे। शर्मा ने कोलार के चूना-भट्टी क्षेत्र से निरीक्षण प्रारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग, एप्रोच रोड, चौराहों, लेफ्ट टर्न की चौड़ाई, स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट लाईट सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक सिग्नल आदि कार्यों के संबंध में निर्देश दिए। ज्ञात हो कि सिक्स-लेन का लगभग 95% काम पूरा हो चुका है। विधायक शर्मा ने शेष कार्य जल्द पूर्ण कराने के लिए भी निर्देश दिए।
शर्मा बोले- यह सड़क आधुनिक सुविधाओं से लेस
निरीक्षण हेतु पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुखर्जी नगर कोलार जल्द ही भोपाल के यातायात में आकर्षण का केन्द्र बनने वाला है। भोपाल की सबसे लंबी सिक्स-लेन रोड का काम अब अपनी पूर्णता की ओर है। यह सड़क आधुनिक सुविधाओं से लेस होने के साथ ही बहुत सुंदर मार्ग का रूप लेगी। इससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि कोलार में नई जेनरेशन के रोजगारों और व्यापारों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अब वो दिन दूर नहीं जब चमचमाती सिक्स-लेन कोलार की पहचान बनेगी। सिक्स लेन के रूप में कोलार की प्रगति को जल्द ही द्रुत गति मिलने वाली है।
अधिकारियों के ये निर्देश दिए
– पार्किंग स्थल सुनिश्चित करने, एप्रोच रोड के जल्द से जल्द निर्माण कार्य सहित विभिन्न निर्देश दिए।
– कोलार सिक्स लेन से 6 फॉर-लेन सड़कों के जंक्शन हैं। ऐसे में इनके चौराहे सहित सभी लेफ्ट टर्न की चौड़ाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
– चौराहे पर निर्वाद यातायात चलता रहे उसके लिए ट्रेफ़िक पुलिस के साथ प्लान तैयार किया जाएगा।
– कोलार सिक्स लेन में सड़क निर्माण का कार्य 95% पूर्ण हो गया है। शेष काम भी जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
– संपूर्ण मार्ग पर स्ट्रीट लाइट शुरू की जाए, हाई मास्ट लाइट के और अधिक पोल बढ़ाने को कहा है। रोड पर कहीं भी ब्लैक स्पॉर्ट नहीं बनना चाहिए।
– सीसीटीवी कैमरे ट्रेफ़िक सिग्नल आदि कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए।
Comments