न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Thu, 22 Aug 2024 04: 15 PM IST
ED के कार्यालय जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रोक लिया। इस दौरान बैरिकेड पर चढ़ने का प्रयास कर रहे कांग्रेस के विधायक समेत कई लोग वाटर कैनन के प्रेशर से नीचे गिर गए। बाद में ईडी के नाम एसडीएम को आवेदन दिया गया। भोपाव में प्रदर्शन करते कांग्रेसी नेता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रोक लिया। इस दौरान बैरिकेड पर चढ़ने का प्रयास कर रहे कांग्रेस के दो विधायक वाटर कैनन के प्रेशर से नीचे गिर गए। दरअसल हिंडनबर्ग के रिपोर्ट पर सेबी चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रही थी कई नेता बैरीकेड पर चढ़कर जब आगे बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने वाटर कैनन का उपयोग किया । बौछार से विधायक मसूद समेत कई नेता नीचे गिर गए। वहीं श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल को पुलिस ने बेरीगेट से हाथ पकड़कर नीचे उतार दिया। कांग्रेस का आरोप है कि सेबी ने उद्योगपतियों को आर्थिक लाभ पहुंचाया है। गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी औद्योगिक समूह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की उन विदेशी फंडों में हिस्सेदारी है जिनका अडानी समूह इस्तेमाल करता है।
बोर्ड ऑफिस से ED कार्यालय पैदल जाने का था प्लान
मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता पीसीसी दफ्तर से पैदल मार्च करते हुए व्यापमं चौराहे पहुंचे, जहां नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संबोधन के बाद व्यापमं चौराहे से पैदल मार्च करते हुए ED दफ्तर पहुंचने के पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेरिकेडिंग कर रोका गया। कांग्रेस कार्यकर्ता बेरिकेड पर चढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी जीतू पटवारी भी बेरिकेड पर चढ़ गए। इस बीच पुलिस बल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। धरना-प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और कमलेश्वर पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, विधायक अजय सिंह, समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
20 प्रतिशत लोगों के पास देश की 80% संपत्ति
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदर्शन से पहले कहा कि 20 फीसदी लोगों के पास देश की 80 प्रतिशत संपत्ति चली गई। 10 साल में जो गरीब थे उनकी संख्या दोगुनी हो गई। और नरेंद्र मोदी के जो हम दो हमारे दो थे उनके पास देश की संपत्ति के 60 प्रतिशत हिस्सा पहुंच गया है। हिडेनबर्ग की रिपोर्ट दो बार सार्वजनिक हुई जिसमें 20 हजार करोड़ के सेल कंपनियों के माध्यम से अडाणी के शेयर मार्केट मैं हेरा फेरी हुई। रिपोर्ट आने के बाद शेयर धड़ाम से नीचे गिर गया। जब राहुल गांधी ने इस मामले को देश के सामने उठाया और कहा कि मोदी की सरकार गरीबों का पैसा लूटती है और अमीरों की जब भर्ती है। उसके बाद ताजा रिपोर्ट आई। सेबी जो शेयर बाजार पर निगाह रखती है उसी के डायरेक्टर की सपंत्ती 5 साल में चार गुना हो गई।
शेयर धारक के साथ छलावा, देश में ED का अलग कानून
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि शेयर धारक के साथ छलावा किया जा रहा है। बंद कमरों के अंदर उसके साथ धोखा करके शेयर के भाव बढ़ाए जाते हैं। देश के हजारों शेर के निवेशकों की बात भारतीय जनता पार्टी नहीं करना चाहती। बीजेपी सिर्फ अपने लोगों का पैसा कैसे बढ़े इस पर काम करती है। उन्होंने कहा कि शेयर मार्केट में कई कर्ज में डूब गए। लेकिन,अडाणी की कंपनी के शेयर का कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ईडी का नया कानून चलता है। पुलिस जब आरोपी बनाती है तो गवाह बयान के आधार पर बनाती है। ईडी को किसी गवाह और बयान की जरूरत नहीं है। किसी को भी फंसा सकती है। यह देश में कैसा काला कानून है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments