इमिग्रेशन चेक एवं कस्टम की सुविधाओं को मिली स्वीकृति – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
लंबे समय से अनुमतियों के चलते सुविधाओं से पिछड़े राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट से अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की राह आसान हो गई है। इमिग्रेशन चेक और कस्टम आदि की जरूरी मंजूरियां मिल जाने के बाद अब भोपाल से सीधे अन्य देशों की उड़ान शुरू हो जाएगी। राजधानी का यह एयरपोर्ट बाकी सुविधाओं से कई वर्षों पहले ही लैस हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक, राजा भोज विमानतल को अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने के लिए जरूरी इमिग्रेशन चेक एवं कस्टम की सुविधाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बाद यहां से कई देशों के लिए उड़ान का रास्ता आसान हो गया है। वर्षों से तैयार राजा भोज एयरपोर्ट से फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के नाम पर महज साल में कुछ हज उड़ान ही जा पा रही हैं। जबकि इस एयरपोर्ट के बाद आकार लेने वाले इंदौर एयरपोर्ट से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित हो रही हैं।
सांसद शर्मा ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात
राजाभोज एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरु करने की अनुमति मिल चुकी हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लोकसभा में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने केंद्रीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की। इसके बाद सांसद ने नगर विमानन मंत्री को अवगत कराया कि विमानतल पर सारी सुविधाएं और सेवा की तैयारियां की जा चुकी हैं। ऐसे में भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा जल्द शुरू की जा सकती है। इसके साथ दुबई और सिंगापुर के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए सांसद आलोक शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नायडू को एक पत्र भी सौंपा है।
…भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Comments