सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भोपाल में हबीबगंज पुलिस ने एक स्कूली छात्रा की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी के डर से पीड़िता ने स्कूल जाना बंद किया तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक, शाहपुरा इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी हबीबगंज स्थित एक स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ती है। उसी के इलाके में रहने वाला विक्की नामक युवक कई महीनों से छात्रा का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। वह आते-जाते कमेंट्स करता और दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था।
आरोपी के डर से छात्रा ने पिछले महीने से स्कूल जाना बंद कर दिया। कई दिनों तक वह स्कूल नहीं गई तो परिजनों ने पूछताछ की, जिसके बाद उसने विक्की की हरकतों को बारे में बताया। गुरुवार शाम को परिजन लड़की को लेकर हबीबगंज थाने पहुंचे, जहां उसने विक्की के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवा दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
छेड़छाड़ के आरोपी ने युवती को भेजा अश्लील वीडियो
भोपाल में बैरसिया पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ घर में घुसकर पुराना केस वापस लेने की धमकी देने और अश्लील वीडियो बनाकर भेजने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी काफी दिनों से युवती को परेशान कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय युवती घर पर ही रहती है। पिछले साल उसने यशवंत गिरी नामक युवक के खिलाफ छेड़़छाड़ का केस दर्ज करवाया था।
आरोपी यशवंत काफी दिनों से केस वापस लेने के लिए युवती पर दबाव बना रहा था। बीती आठ अगस्त को उसने घर में घुसकर युवती के साथ गाली-गलौज की और केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने जब उसकी बात नहीं मानी तो बाद में उसने युवती को अश्लील वीडियो भेज दिया। इसमें उसने युवती के फोटो का इस्तेमाल किया था। परेशान होकर पीड़िता ने गुरुवार को थाने जाकर उसके खिलाफ दोबारा से घर में घुसकर धमकाने, गाली-गलौज करने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज करवा दिया।
Comments