भोपाल में युवती से हैवानियत – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजधानी के हबीबगंज स्थित एक होटल में अनाथ युवती के साथ युवक द्वारा हैवानियत करने की घटना सामने आई है। आरोपी ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और होटल ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके शरीर को दांतों का काटा और नाखूनों से भी नोंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय अनाथ युवती एक होस्टल में रहती है और शापिंग मॉल स्थित एक दुकान पर काम करती है। कुछ महीने पहले एक सहेली के माध्यम से उसकी पहचान आकाश ठाकुर नामक युवक से हुई थी। बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई। बीती 30 अप्रैल की रात आकाश ने युवती को मिलने के लिए हबीबगंज बुलाया। युवती मिलने गई तो वह उसे एक होटल लेकर पहुंचा। यहां आकाश ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया तो उसने इसका विरोध किया। इस पर आकाश ने उसके साथ जमकर मारपीट की और शरीर को दांतों से काट लिया। कई स्थानों पर नाखूनों से भी नोंचा। असहाय युवती के साथ आकाश ने होटल तीन-चार बार दुष्कर्म किया। युवती जब बेसुध होने लगी तो उसने उसे होटल के बाहर लाकर छोड़ दिया। सुबह डरी-सहमी युवती अपने होस्टल पहुंची, लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया।
वार्डन ने युवती की हालत देख संचालिका को दी जानकारी
गुरुवार सुबह वार्डन की नजर युवती पर पड़ी तो उसके चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखाई दिए। वार्डन के पूछने पर युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, लेकिन शिकायत करने के लिए तैयार नहीं हुई। वार्डन ने यह बात होस्टल संचालिका को बताई तो उन्होंने उसे गौरवी संस्था लेकर जाने का बोला। गौरवी में युवती की काउंसिलिंग कराई गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। गुरुवार रात पीड़िता ने हबीबगंज थाने जाकर आकाश ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कि
Comments