न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 06 Sep 2024 02: 00 PM IST
भोपाल के केरवा रोड स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) के छात्रावास के बाहर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को बाहरी युवकों और छात्रावास के छात्रों के बीच जोरदार बहस और हंगामा मच गया। Bhopal Crime – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजधानी भोपाल के केरवा रोड स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) के छात्रावास के बाहर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को बाहरी युवकों और छात्रावास के छात्रों के बीच जोरदार बहस और हंगामा मच गया। मामला धक्का-मुक्की तक पहुंचा, मारपीट होती, इससे पहले छात्रावास के कुछ छात्रों और वार्डन की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया है।
जानकारी के अनुसार रातबड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला एक मारण परिवार का एक युवक एनएलआईयू में पढ़ता है और छात्रावास में रहता है। उसके कुछ रिश्तेदार और दोस्त एक कार्यक्रम में जाने के लिए उससे दिन में संपर्क किए थे। वह भी साथ चलने को तैयार था, लेकिन रात करीब दस बजे ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में उसके तीन-चार दोस्त व रिश्तेदार उसे फोन लगा रहे थे तो नंबर नहीं लगा रहा था। इसके बाद एनएलआईयू पहुंचे और छात्र के परिजन बनकर कैम्पस में स्कॉर्पियो लेकर प्रवेश कर गए। स्कॉर्पियो जैसे ही ब्वॉयज छात्रावास के बाहर लगाई, वहां कुछ सीनियर छात्र टहल रहे थे तो पूछताछ शुरू कर दी। बाहरी लोगों के छात्रावास तक रात में आने से बाहर जाने के लिए दबाव बनाने लगे तो स्कॉर्पियो सवार युवक बदतमीजी करने लगे।
छात्रावास के कई छात्र इकट्ठा हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जोरदार बहस हुई और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। मारपीट की नौबत बनी तो छात्रों ने वार्डन को सूचना दी। इसके बाद वार्डन व अन्य लोग आए और मामला शांत कराया। विरोध जताने वाले छात्रों का आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार युवकों के पास हथियार भी थे, बाहर जाने के लिए कहने पर मारने की धमकी दी थी। हालांकि रातीबड़ पुलिस ने इस संबंध में शिकायत मिलने से इंकार किया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments