अजय विश्नोई – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
भाजपा सरकार के मंत्री और विधायकों की नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। विभाग वापसी से नाराज चल रहे नागर सिंह चौहान दिल्ली यात्रा से लौटने के बाद संतुष्ट दिखाई देने लगे हैं। उनकी सांसद पत्नी अनीता नागर ने पूरे मामले पर खामोशी धारण कर रखी है। ऐसे में पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने पार्टी के हालात पर तंज किया है। विश्नोई ने कहा है कि अब हम अपनी ही पार्टी में ठगे से महसूस कर रहे हैं।
Trending Videos
भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने जबलपुर में कहा कि नागर सिंह चौहान ने सोच-समझकर कदम उठाया होगा। मंत्री बनना दलबदलू नेताओं का सौभाग्य और हमारा दुर्भाग्य है। हम अपनी ही पार्टी में ठगा महसूस कर रहे हैं। विश्नोई ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि कांग्रेस से भाजपा जॉइन की और मंत्री बने। वहीं, हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी ही पार्टी में सीनियर नेताओं को कोई सुनने वाला नहीं है। किसी की नाराजगी को लेकर मेरा जवाब देना सही नहीं है। ये मामला मुख्यमंत्री और मंत्री के बीच का है, उन्हें ही तय करने दीजिए। जब कभी मुझे लगता है कि ये सच है, तो मैं अपनी बात जनता और संगठन के सामने रख देता हूं।
सांसद पत्नी ने साधी चुप्पी
नागर की नाराजगी वाले घटनाक्रम के बीच ऐसी अटकलें रहीं कि उनकी पत्नी व रतलाम सांसद अनिता नागर सिंह चौहान केंद्रीय बजट के दौरान सदन में अनुपस्थित रहीं। हालांकि, वीडी शर्मा ने स्पष्ट कर दिया कि वे सदन में मौजूद थीं। मध्यप्रदेश के दूसरे सांसद जरूर अनिता नागर सिंह चौहान की अनुपस्थिति की बात कह रहे थे। सांसद अनिता चौहान से फोन पर पूछा तो उन्होंने सवाल सुनने के बाद कहा कि वे इस संबंध में कोई बात नहीं करेंगी।
विश्नोई चल रहे नाराज
प्रदेश में भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में कद्दावर रहे अजय विश्नोई इन दिनों संगठन से नाराज चल रहे हैं। कई महत्वपूर्ण विभाग संभाल चुके विश्नोई को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही किनारे करना शुरू कर दिया था। इसके चलते वे अक्सर संगठन, सरकार और शिवराज को लेकर टिप्पणियां करते रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि बदलाव के बीच उन्हें दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। लेकिन डॉ. मोहन कैबिनेट में भी उन्हें जगह नहीं मिली है।
(भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट)
Comments