भोपाल में बन रहे फ्लायओवर का निरीक्षण करने पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने राजधानी भोपाल में निर्माणाधीन जीजी फ्लायओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि कभी मेट्रो प्रोजेक्ट तो कभी निगम से समन्वय की कमी के कारण देरी हुई है। अब हमारा प्रयास है कि सभी कमियों को दूर कर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें।
निर्माण कार्य में हुई देरी को मंत्री ने समझा
दरअसल, रविवार को एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भोपाल में निर्माणाधीन जीजी फ्लायओवर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने विभागीय अफसरों के साथ फ्लायओवर के कार्य का जानकारी ली। मंत्री ने निर्माण में हो रही देरी की वजह भी जानी। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि फ्लायओवर का निर्माण 22 महीने देरी से चल रहा है। हमने उसकी वजह समझने की कोशिश की है।
सभी कर्मियों को दूर कर जल पूरा होगा निर्माण कार्य
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश ने कहा है कि कई ऐसे कारण रहे हैं, जैसे कि कभी मेट्रो प्रोजेक्ट तो कभी नगर निगम से समन्वय की कमी की वजह से फ्लायओवर निर्माण में देरी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कमियों को दूर कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। राकेश सिंह ने मंत्रियों के बंगले पर कांग्रेस के आरोपों पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सभी को अच्छे घर की जरूरत है।
Comments