न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Tue, 23 Jul 2024 02: 05 PM IST
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ सूत्रीय योजना के तहत कृषि उत्पादकता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक विकास, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय पर पूरा बजट केंद्रित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मोदी सरकार के 11वें बजट में वित्त मंत्री सीतरमण की बजट प्रस्तुति के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बजट में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सीएम ने बजट में विकसित भारत की झलक देखी। इसके लिए उन्होंने वित्तमंत्री को बधाई दी।
Trending Videos
#WATCH | #UnionBudget2024 | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, “The budget that was presented based on the resolution of Viksiit Bharat, I congratulate all for that. I would like to congratulate FM Nirmala Sitharaman whose intentions to control inflation are visible… Under the… pic.twitter.com/SauadDBwMO
— ANI (@ANI) July 23, 2024 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बजट को लेकर कहा कि जो बजट प्रस्तुत किया गया मेरी अपनी ओर से बजट की बहुत-बहुत बधाई। मैं वित्त मंत्री सीतारमण जी को भी बधाई देना चाहूंगा, जिनके माध्यम से भारत की चमक और महंगाई दर पर कंट्रोल करने की जो भावना है वो परिलक्षित होती है। खास करके सरकार की नौ सूत्रीय योजना जो प्रस्तुत की गई, जिसमें कृषि उत्पादकता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक विकास, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय पर उन्होंने पूरा बजट केंद्रित किया है। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया में अपनी एक नई पहचान कायम करेगा। यह बजट मध्य प्रदेश को भी अपने विकास के साथ कदम से कदम मिलने के लिए मौका देगा। विकसित भारत में ही विकसित मध्य प्रदेश की संभावना भी छिपी हुई है, इस नाते मैं बजट की बहुत बहुत बधाई देता हूं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments