सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भोपाल रेलवे स्टेशन के पास पश्चिमी निशातपुरा रेलवे कॉलोनी में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। वह रीडेवलपमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे बारिश के पानी में नहाने के लिए उतरा था। गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण वह पानी में डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
घटना स्थल के पास ही बनी मजार पर मृतक का भाई सेवादारी करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, यूनुस खां (40) फूटा मकबरा छोला रोड पर रहता था और बेलदारी का काम करता था। फूटा मकबरा के सामने ही पश्चिमी निशातपुरा रेलवे कॉलोनी थी, जिसे पूरी तरह से तोड़ दिया गया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा इस पूरे इलाके में रीडेवलपमेंट किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदे हैं, जिससे पूरे इलाके में बारिश का पानी भरा हुआ है।
बरसात के कारण काम बंद है, लिहाजा यह इलाका तालाब की तरह दिखाई देता है। इसी इलाके में सड़क किनारे नीमवाले बाबा की मजार है, जहां यूनुस का भाई सेवादार है। मजार पर आने वाले कई लोग बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाते भी हैं। गुरुवार दोपहर को यूनुस भी मजार से कुछ दूर आगे पानी से भरे गड्ढे में नहाने के लिए उतरा। गहराई बहुत अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया।
गोताखोरों की मदद से शव निकाला गया। सूचना मिलते ही इलाके में तैनात डायल 100 पहुंची और जीआरपी थाने को घटना की सूचना दी। जीआरपी ने तत्काल ही गोताखोरों को बुलाकर सर्चिंग कराई तो कुछ देर में यूनुस खां की लाश बरामद हुई। मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं।
Comments