bhopal:-फिलिस्तीन-की-मस्जिद-के-इमाम-निजी-यात्रा-पर-पहुंचे-भोपाल,-एक-झलक-पाने-जुटे-समाजजन
ब्बासी अपनी निजी यात्रा पर बुधवार को राजधानी भोपाल आए हैं। - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें फिलिस्तीन की मस्जिद ए अक्सा के चीफ इमाम शेख अली उमर अब्बासी की एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन हो रहे हैं। अब्बासी अपनी निजी यात्रा पर बुधवार को राजधानी भोपाल आए हैं।  Trending Videos मस्जिद ए अक्सा से मुस्लिम आस्था इसलिए मानी जाती है कि यह स्थान मक्का और मदीना के बाद उनका तीसरा बड़ा आस्था केंद्र यही है। इस्लामी मान्यता के मुताबिक पैगंबर हजरत मुहम्मद की अपने रब से मुलाकात इसी जगह पर हुई थी। इसके अलावा मुहम्मद साहब ने इसी मस्जिद ए अक्सा में तमाम पैगंबरों को नमाज की इमामत की थी। अब्बासी इसी मस्जिद में करीब 40 साल से इमामत कर रहे हैं और अब यहां वे चीफ इमाम हैं। बुधवार को राजधानी के खानूगांव क्षेत्र में दावत ए खास आयोजित की गई थी। इस मौके को नजदीक से देखने और मस्जिद ए अक्सा के चीफ इमाम से मिलने के लिए लोगों में बेहद उतावलापन देखा गया। जो लोग उनसे मुलाकात नहीं कर पाए, वे इसको लेकर अफसोस में भी दिखाई दिए। ताजुल में अदा कराएंगे नमाज सूत्रों का कहना है कि अब्बासी अपनी इस यात्रा के दौरान शुक्रवार को ताजुल मसाजिद में नमाज ए जुमा अदा कराएंगे। बताया जा रहा है कि शहर के लोगों को सुलभ पहुंच और मुलाकात का मौका देने की मंशा के साथ यह प्रोग्राम तय किया गया है। तीनों धर्मों का आस्था केंद्र मस्जिद ए अक्सा फिलिस्तीन और इसराइल के बीच जारी घमासान के बीच इस बात को भी रेखांकित किया जाता है कि मस्जिद ए अक्सा सिर्फ इस्लाम ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों का आस्था केंद्र भी है। बताया जाता है कि करीब 35 एकड़ भूमि पर फैली मस्जिद ए अक्सा में यहूदियों और ईसाई धर्म के लोग भी आस्था रखते हैं। कुछ को ऐतराज भी अपनी निजी और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को लेकर भारत आए चीफ इमाम अब्बासी की यात्रा पर कुछ लोगों को ऐतराज भी है। इसराइल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग के हालात में अब्बासी की आरामदायक यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की जा रही हैं। इनमें कहा जा रहा है कि एक तरफ फिलिस्तीन में लोग भूख से मर रहे हैं और चीफ इमाम यहां आलिशान दावतों का लुत्फ उठा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिलिस्तीन में हजारों लोग बेघर हो गए हैं और यहां इमाम मखमली गद्दों पर आराम कर रहे हैं। (भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट) 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्बासी अपनी निजी यात्रा पर बुधवार को राजधानी भोपाल आए हैं। – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

फिलिस्तीन की मस्जिद ए अक्सा के चीफ इमाम शेख अली उमर अब्बासी की एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन हो रहे हैं। अब्बासी अपनी निजी यात्रा पर बुधवार को राजधानी भोपाल आए हैं। 

Trending Videos

मस्जिद ए अक्सा से मुस्लिम आस्था इसलिए मानी जाती है कि यह स्थान मक्का और मदीना के बाद उनका तीसरा बड़ा आस्था केंद्र यही है। इस्लामी मान्यता के मुताबिक पैगंबर हजरत मुहम्मद की अपने रब से मुलाकात इसी जगह पर हुई थी। इसके अलावा मुहम्मद साहब ने इसी मस्जिद ए अक्सा में तमाम पैगंबरों को नमाज की इमामत की थी। अब्बासी इसी मस्जिद में करीब 40 साल से इमामत कर रहे हैं और अब यहां वे चीफ इमाम हैं। बुधवार को राजधानी के खानूगांव क्षेत्र में दावत ए खास आयोजित की गई थी। इस मौके को नजदीक से देखने और मस्जिद ए अक्सा के चीफ इमाम से मिलने के लिए लोगों में बेहद उतावलापन देखा गया। जो लोग उनसे मुलाकात नहीं कर पाए, वे इसको लेकर अफसोस में भी दिखाई दिए।

ताजुल में अदा कराएंगे नमाज
सूत्रों का कहना है कि अब्बासी अपनी इस यात्रा के दौरान शुक्रवार को ताजुल मसाजिद में नमाज ए जुमा अदा कराएंगे। बताया जा रहा है कि शहर के लोगों को सुलभ पहुंच और मुलाकात का मौका देने की मंशा के साथ यह प्रोग्राम तय किया गया है।

तीनों धर्मों का आस्था केंद्र मस्जिद ए अक्सा
फिलिस्तीन और इसराइल के बीच जारी घमासान के बीच इस बात को भी रेखांकित किया जाता है कि मस्जिद ए अक्सा सिर्फ इस्लाम ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों का आस्था केंद्र भी है। बताया जाता है कि करीब 35 एकड़ भूमि पर फैली मस्जिद ए अक्सा में यहूदियों और ईसाई धर्म के लोग भी आस्था रखते हैं।

कुछ को ऐतराज भी
अपनी निजी और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को लेकर भारत आए चीफ इमाम अब्बासी की यात्रा पर कुछ लोगों को ऐतराज भी है। इसराइल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग के हालात में अब्बासी की आरामदायक यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की जा रही हैं। इनमें कहा जा रहा है कि एक तरफ फिलिस्तीन में लोग भूख से मर रहे हैं और चीफ इमाम यहां आलिशान दावतों का लुत्फ उठा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिलिस्तीन में हजारों लोग बेघर हो गए हैं और यहां इमाम मखमली गद्दों पर आराम कर रहे हैं।

(भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट) 

Posted in MP