बच्चों ने दिखाया गजब का उत्साह – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजधानी के शाहजहानाबाद इलाका में स्थित अल इसलाह पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अजब नजारा देखने को मिला। शनिवार को स्कूल संचालकों ने यहां ग्रीन एंड क्लीन डे का आयोजन किया था। मंशा थी बच्चों में स्वच्छता की आदत डालने की थी। कवायद पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की भी रही। आयोजकों ने नन्हें मुन्ने बच्चों को अलग अलग प्रोजेक्ट बनाने का टास्क दिया था। नन्हीं कल्पनाओं के जो छोटे जरूर थे, लेकिन उनमें पर्यवरण सुरक्षा की बड़ी ललक छिपी दिखाई दे रही थी।
स्वच्छता एम्बेसडर रह गए दंग
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वच्छता एम्बेसडर सैयद फैज अली ने बच्चों के बनाए इन प्रोजेक्ट की मुक्त कंठ से तारीफ की। उन्होंने कहा कि बच्चों में स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर यह आदत उनके भविष्य के जिम्मेदार नागरिक होने का घोतक है। सैयद फैज ने कहा कि स्वच्छता किसी एक व्यक्ति, एक एजेंसी या महज सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है। जिसके लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी मानकर इसकी शुरुआत करना चाहिए।
स्वच्छता एम्बेसडर ने बच्चों से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने शहर में अलग अलग स्थानों पर स्वच्छता का अभियान चलाया। जब उन्होंने इसकी शुरुआत की, तो वह अकेले ही थे। लेकिन आज उनके अभियान में बड़ी टीम जुटी हुई है। जो शहर को साफ सुथरा रखने की नीयत किसी जुनून तक रखते हैं। फैज ने बच्चों को इस पवित्र अभियान को जीवन में शामिल करने की ताकीद की।
करते रहेंगे ऐसे आयोजन
अल इसलाह पब्लिक स्कूल के संचालक सैयद आमिर अली और फराज अंसारी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज और एक्सरसाइज जैसी जरूरी गतिविधियों में व्यस्त रखने के साथ हमने यह योजना बनाई कि बच्चों को जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण कर्म से भी जोड़ा जाए। इसी धारणा के साथ हमने ग्रीन एंड क्लीन डे का आयोजन किया। हमें गर्व है कि हमारा यह प्रयास बच्चों पर बेहतर और सकारात्मक प्रभाव छोड़कर गया। कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रोजेक्ट लाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि स्वच्छता अंबेसेडर सैयद फैज अली ने पुरस्कार प्रदान किए।
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Comments