bhopal:-ढाबों-और-रेस्टोरेंट-में-परोसी-जा-रही-थी-शराब,-संचालक-सहित-एक-दर्जन-युवकों-पर-पुलिस-ने-कार्रवाई-की
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें Bhopal News: शहर की सीमाओं से सटे हुए दर्जनों होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में अवैध रूप से हुक्का और शराब पिलाने की शिकायत लगातार आबकारी विभाग को मिल रही हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल संचालक और एक दर्जन युवकों पर कार्रवाई की है। होटल और ढाबों से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है। - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us भोपाल शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में अवैध रूप से युवकों को शराब पिलाने का मामला सामने आया है। जिसमें शुक्रवार को पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक सहित एक दर्जन युवकों पर कार्रवाई की है। भोपाल में पुलिस की सख्ती के बाद भी रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाने का धंधा चल रहा है।  राजधानी के नीलबड़ पहुंच मार्ग के केरवा डेम रोड़ के पास स्थित जहाज रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े युवाओं को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। मुखबिरों से सूचना मिलने पर आबकारी पुलिस की टीम ने शराब पीते एक दर्जन युवकों को पकड़कर उन पर कार्रवाई की है। इससे पहले भी रेस्टारेंट संचालक विनय चंदेल पर आबकारी एक्ट के तहत डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस कार्रवाई के कुछ दिनों बाद फिर से अवैध रूप से शराब पिलाने का धंधा शुरू कर देता है। रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों में परोसी जा रही शराब शहर की सीमाओं से सटे हुए दर्जनों होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में अवैध रूप से हुक्का और शराब पिलाने की शिकायत लगातार आबकारी विभाग को मिल रही है। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग और पुलिस की एक टीम ने एक और जगह कार्रवाई की है। सीहोर नाका स्थित मोक्ष क्लब एवं रेस्टोरेंट पर छापामारी की, जहां हुक्का और शराब पी रहे युवकों में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस बल की संख्या और मौजूदगी को देखते हुए, शराब पी रहे युवक वहां से भाग नहीं पाए। आबकारी अधिनियम के तहत सभी युवकों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में शराब और बीयर की बोतलें जब्त की हैं।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें

Bhopal News: शहर की सीमाओं से सटे हुए दर्जनों होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में अवैध रूप से हुक्का और शराब पिलाने की शिकायत लगातार आबकारी विभाग को मिल रही हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल संचालक और एक दर्जन युवकों पर कार्रवाई की है। होटल और ढाबों से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

भोपाल शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में अवैध रूप से युवकों को शराब पिलाने का मामला सामने आया है। जिसमें शुक्रवार को पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक सहित एक दर्जन युवकों पर कार्रवाई की है। भोपाल में पुलिस की सख्ती के बाद भी रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाने का धंधा चल रहा है। 

राजधानी के नीलबड़ पहुंच मार्ग के केरवा डेम रोड़ के पास स्थित जहाज रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े युवाओं को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। मुखबिरों से सूचना मिलने पर आबकारी पुलिस की टीम ने शराब पीते एक दर्जन युवकों को पकड़कर उन पर कार्रवाई की है। इससे पहले भी रेस्टारेंट संचालक विनय चंदेल पर आबकारी एक्ट के तहत डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस कार्रवाई के कुछ दिनों बाद फिर से अवैध रूप से शराब पिलाने का धंधा शुरू कर देता है।

रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों में परोसी जा रही शराब
शहर की सीमाओं से सटे हुए दर्जनों होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में अवैध रूप से हुक्का और शराब पिलाने की शिकायत लगातार आबकारी विभाग को मिल रही है। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग और पुलिस की एक टीम ने एक और जगह कार्रवाई की है। सीहोर नाका स्थित मोक्ष क्लब एवं रेस्टोरेंट पर छापामारी की, जहां हुक्का और शराब पी रहे युवकों में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस बल की संख्या और मौजूदगी को देखते हुए, शराब पी रहे युवक वहां से भाग नहीं पाए। आबकारी अधिनियम के तहत सभी युवकों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में शराब और बीयर की बोतलें जब्त की हैं।

Posted in MP