bhopal:-चौथी-की-छात्रा-से-साफ-कराया-टॉयलेट,-डीईओ-ने-कहा-लड़की-के-भाई-की-हरकत,-उसी-ने-वीडियो-बनाकर-फैलाया
भोपाल के इस स्कूल का वीडियो सामने आया है। - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us राजधानी भोपाल के हथाईखेड़ा शासकीय विद्यालय में कक्षा चौथी में पढऩे वाली आठ साल की छात्रा द्वारा स्कूल का टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर परिजनों ने इसकी शिकायत भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस घटना के पीछे छात्रा का बड़ा भाई ही है।  जिला शिक्षा अधिकारी की मानें तो छात्रा के भाई ने अपनी छोटी बहन से शासकीय स्कूल का टॉयलेट साफ कराया और वीडियो बनाकर प्रशासन को बदनाम करने वायरल कर दिया। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि यह भोपाल के हथाईखेड़ा का शासकीय प्राथमिक स्कूल है। इस स्कूल की शिक्षिका बच्चों से टॉयलेट साफ कराती हैं। मैं ऊपर लेवर पर इसकी शिकायत करूंगा। बच्ची का कहना है कि मैडम ने ही टॉयलेट साफ करने का कहा था। मैंने डर की वजह से परिवार में किसी को कुछ नहीं बताया। इधर, स्कूल की सहायक शिक्षक मैरी प्रिक्सिला टोप्पो ने कहा कि यह सब छात्रा के भाई ने खुद ही कराया है। हम बच्ची से टॉयलेट की सफाई नहीं कराते। वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने पिपलानी थाने पहुंचकर स्कूल की शिक्षिका प्रिक्सिला टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि वह छोटे-छोटे स्कूली छात्रों से टॉयलेट साफ कराती हैं। शिक्षा विभाग में भी शिकायत की गई है। परिजनों का आरोप है कि पहले भी बच्चों से टॉयलेट साफ कराई जाती थी, शिक्षिका से मना किया था कि बच्चों से टॉयलेट साफ मत कराओ, लेकिन शिक्षिका मानने को तैयार ही नहीं। इसलिए इस बार जब बच्ची टॉयलेट साफ करते मिली तो उसकी शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग में की गई है।   जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिस छात्रा से टॉयलेट साफ कराए जाने का मामला सामने आया है, उसके परिजनों से चर्चा की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा के भाई ने ही उससे टॉयलेट साफ कराया और उसका वीडियो बनाकर वॉयरल कर दिया है।   

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपाल के इस स्कूल का वीडियो सामने आया है। – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

राजधानी भोपाल के हथाईखेड़ा शासकीय विद्यालय में कक्षा चौथी में पढऩे वाली आठ साल की छात्रा द्वारा स्कूल का टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर परिजनों ने इसकी शिकायत भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस घटना के पीछे छात्रा का बड़ा भाई ही है। 

जिला शिक्षा अधिकारी की मानें तो छात्रा के भाई ने अपनी छोटी बहन से शासकीय स्कूल का टॉयलेट साफ कराया और वीडियो बनाकर प्रशासन को बदनाम करने वायरल कर दिया। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि यह भोपाल के हथाईखेड़ा का शासकीय प्राथमिक स्कूल है। इस स्कूल की शिक्षिका बच्चों से टॉयलेट साफ कराती हैं। मैं ऊपर लेवर पर इसकी शिकायत करूंगा। बच्ची का कहना है कि मैडम ने ही टॉयलेट साफ करने का कहा था। मैंने डर की वजह से परिवार में किसी को कुछ नहीं बताया। इधर, स्कूल की सहायक शिक्षक मैरी प्रिक्सिला टोप्पो ने कहा कि यह सब छात्रा के भाई ने खुद ही कराया है। हम बच्ची से टॉयलेट की सफाई नहीं कराते।

वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने पिपलानी थाने पहुंचकर स्कूल की शिक्षिका प्रिक्सिला टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि वह छोटे-छोटे स्कूली छात्रों से टॉयलेट साफ कराती हैं। शिक्षा विभाग में भी शिकायत की गई है। परिजनों का आरोप है कि पहले भी बच्चों से टॉयलेट साफ कराई जाती थी, शिक्षिका से मना किया था कि बच्चों से टॉयलेट साफ मत कराओ, लेकिन शिक्षिका मानने को तैयार ही नहीं। इसलिए इस बार जब बच्ची टॉयलेट साफ करते मिली तो उसकी शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग में की गई है।  

जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिस छात्रा से टॉयलेट साफ कराए जाने का मामला सामने आया है, उसके परिजनों से चर्चा की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा के भाई ने ही उससे टॉयलेट साफ कराया और उसका वीडियो बनाकर वॉयरल कर दिया है। 
 

Posted in MP