bhopal:भोपाल-की-महापौर-ने-सफाई-कर्मियों-को-बांधी-राखी,-मंत्री-सारंग-के-साथ-सिटी-बस-में महिलाओं-को-मिठाई-खिलाई
मंत्री विश्वास सारंगऔर महापौर मालती राय - फोटो : अमर उजाला विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें राजधानी भोपाल में रक्षाबंधन के पर्व पर भोपाल की महापौर मलती राय ने सुबह-सुबह सफाई कर्मियों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई इसके बाद मंत्री विश्वास सारंग के साथ सिटी बसों में पहुंचकर बहनों को मिठाई खिलाई और बहनों से पूछा किराया तो नहीं लगा। दरअसल रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को बीसीसीएल की नगर सेवा बसों में नगर निगम द्वारा महिलाओं को शहर के भीतर नि:शुल्क यात्रा करने सुविधा दी गई । इसका लाभ उठाते हुए सोमवार को सुबह से ही शहर के विभिन्न मार्गों में चलने वाली सिटी बसों में महिलाएं बड़ी संख्या में सफर किया। मंत्री विश्वास सारंग के साथ महापौर मालती राय ने खुद कुछ सिटी बसों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और बस में सफर कर रही महिलाओं का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें भाई-बहन के स्नेह पर्व की शुभकामनाएं दीं। मंत्री और महापौर को देख बहने हुई खुश महिलाएं मंत्री व महापौर को अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आईं। महिलाएं रात 9 बजे तक सिटी बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी। नि:शुल्क बस सुविधा का लाभ सभी आयु वर्ग की महिलाओं को दिया जा रहा है। मंत्री सारंग व महापौर मालती राय ने सबसे पहले वल्लभ भवन पर एक सिटी बस को रुकवाया और उसमें सवार महिलाओं के बीच पहुंचकर उनसे संवाद किया। महापौर ने महिलाओं से पूछा कि आपके लिए आज का सफर निशुल्क हैं, आपसे किसी ने बस किराया तो नहीं मांगा? साथ ही पूछा कि उन्हें बस में सफर के दौरान कोई असुविधा तो नहीं हो रही? महिलाओं ने महापौर और मंत्री सारंग को रक्षाबंधन पर बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा मुहैया कराने पर धन्यवाद दिया। मंत्री व महापौर ने बस में सवार महिलाओं, बेटियों को मिठाई खिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कुछ महिलाओं ने मंत्री और महापौर के संग सेल्फी भी ली। इसके बाद मंत्री व महापौर लिंक रोड वन पर पहुंचे और सिटी बस को रुकवाकर उसमें बैठी महिलाओं को मिठाई खिलाई। भोपाल में 25 रूटों पर दौड़ती हैं 368 सिटी बसें गौरतलब है कि भोपाल शहर में कुल 25 रूट पर 368 सिटी बसें दौड़ती हैं। इनमें से 140 बसें पिछले एक महीने से बंद हैं। ऐसे में शेष बची 228 बसों में रक्षाबंधन पर महिलाएं मुफ्त सफर कर रही है। शहर की सिटी बसों में हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इनमें 40 प्रतिशत तक यानी करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल हैं। आज रक्षा बंधन के दिन यह संख्या 70 हजार तक पहुंच सकती है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मंत्री विश्वास सारंगऔर महापौर मालती राय – फोटो : अमर उजाला

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजधानी भोपाल में रक्षाबंधन के पर्व पर भोपाल की महापौर मलती राय ने सुबह-सुबह सफाई कर्मियों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई इसके बाद मंत्री विश्वास सारंग के साथ सिटी बसों में पहुंचकर बहनों को मिठाई खिलाई और बहनों से पूछा किराया तो नहीं लगा। दरअसल रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को बीसीसीएल की नगर सेवा बसों में नगर निगम द्वारा महिलाओं को शहर के भीतर नि:शुल्क यात्रा करने सुविधा दी गई । इसका लाभ उठाते हुए सोमवार को सुबह से ही शहर के विभिन्न मार्गों में चलने वाली सिटी बसों में महिलाएं बड़ी संख्या में सफर किया। मंत्री विश्वास सारंग के साथ महापौर मालती राय ने खुद कुछ सिटी बसों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और बस में सफर कर रही महिलाओं का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें भाई-बहन के स्नेह पर्व की शुभकामनाएं दीं।

मंत्री और महापौर को देख बहने हुई खुश
महिलाएं मंत्री व महापौर को अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आईं। महिलाएं रात 9 बजे तक सिटी बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी। नि:शुल्क बस सुविधा का लाभ सभी आयु वर्ग की महिलाओं को दिया जा रहा है। मंत्री सारंग व महापौर मालती राय ने सबसे पहले वल्लभ भवन पर एक सिटी बस को रुकवाया और उसमें सवार महिलाओं के बीच पहुंचकर उनसे संवाद किया। महापौर ने महिलाओं से पूछा कि आपके लिए आज का सफर निशुल्क हैं, आपसे किसी ने बस किराया तो नहीं मांगा? साथ ही पूछा कि उन्हें बस में सफर के दौरान कोई असुविधा तो नहीं हो रही? महिलाओं ने महापौर और मंत्री सारंग को रक्षाबंधन पर बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा मुहैया कराने पर धन्यवाद दिया। मंत्री व महापौर ने बस में सवार महिलाओं, बेटियों को मिठाई खिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कुछ महिलाओं ने मंत्री और महापौर के संग सेल्फी भी ली। इसके बाद मंत्री व महापौर लिंक रोड वन पर पहुंचे और सिटी बस को रुकवाकर उसमें बैठी महिलाओं को मिठाई खिलाई।

भोपाल में 25 रूटों पर दौड़ती हैं 368 सिटी बसें
गौरतलब है कि भोपाल शहर में कुल 25 रूट पर 368 सिटी बसें दौड़ती हैं। इनमें से 140 बसें पिछले एक महीने से बंद हैं। ऐसे में शेष बची 228 बसों में रक्षाबंधन पर महिलाएं मुफ्त सफर कर रही है। शहर की सिटी बसों में हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इनमें 40 प्रतिशत तक यानी करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल हैं। आज रक्षा बंधन के दिन यह संख्या 70 हजार तक पहुंच सकती है।

Posted in MP